पटना: बिहार के सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बोर्ड ने कहा कि स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर आठ जुलाई से 17 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. मंगलवार को बिहार बोर्ड ने अपडेटेड कॉलेज की लिस्ट और सीटों की संख्या जारी कर दी. बोर्ड ने दाखिले के लिए राज्य के सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में विषयवार और संकायवार उपलब्ध सीटों की संख्या जारी की है.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सरकार ने नया निर्देश जारी किया है. जिसके तहत वहां पढ़ने वाले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर विभाग ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम को त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया है. हालांकि यह कार्य जुलाई माह तक के लिए है.

शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ एवं डीपीओ एमडीएम को पत्र जारी कर कहा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने काले बच्चों को खाद्यान्न एवं राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाए.

जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर विद्यालयों में छात्रों का आना बंद है.साथ ही ग्रीष्मावकाश भी था. विद्यालयों में इस कार्य अवधि के लिए मई 24 दिन, जून में 30 दिन एवं जुलाई माह में 26 दिन कुल 80 दिनों के लिए के लिए वर्ग एक से पांच तक के छात्रों को प्रतिदिन 100 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 8 किलो खाद्यान्न तथा प्रतिदिन 4.48 रुपये के अनुसार 358 रुपये एवं वर्ग 6 से 8 तक के प्रति छात्र 150 ग्राम खाद्यान्न के अनुसार 12 किलो खाद्यान्न एवं प्रति छात्र 6.71 रुपये के अनुसार 536 रुपये दिए जाएंगे.

खाद्यान्न का वितरण विद्यालय द्वारा एक पंजी का निर्माण कर छात्रों के अभिभावक के बीच हस्ताक्षर कर किया जाएगा वही निर्धारित राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी.

पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में उपलब्ध खाद्यान्न के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अभिभावक मास्क पहनकर आएंगे. साथ ही साथ खाद्यान्न उठाव करने के साथ तुरंत छात्रों के खाते में डीबीटी की राशि भेजी जाए.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के विभिन्न संभाग में पदाधिकारियों को नए सिरे से प्रतिनियुक्त किया गया है. इससे संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत करते हुए सभी प्रतिनियुक्त डीपीओ को अपने अपने आवंटित संभाग में प्रभार लेकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता को स्थापना शाखा, डीपीओ शकुंतला को लेखा योजना, डीपीओ राजन कुमार गिरी को सर्व शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा, मो शारिक अशरफ़ को माध्यमिक शिक्षा साक्षरता एवं प्रशिक्षण तथा डीपीओ संजय कुमार ठाकुर को मध्याह्न भोजन योजना का डीपीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

डीईओ ने कहा है कि विभागीय अधिसूचना के आलोक में 30 जून से सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी में करने को लेकर प्राधिकृत किया गया है. वही विगत दिनों सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अमरेंद्र कुमार गोंड का स्थानांतरण सीतामढ़ी होने तथा डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता के अधीन स्थापना शाखा एवं मध्याह्न भोजन योजना शाखा का प्रभार होने को लेकर सभी डीपीओ के बीच समान रूप से कार्यो का आवंटन जिला पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर किया गया है.

0Shares

New Delhi: गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखकर विेश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा परीक्षाएँ आयोजित करने की अनुमति दे दी है.

परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशों के अनुसार और विश्वविद्यालयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार अंतिम सत्र (Final Term) की परीक्षाएँ आयोजित करना अनिवार्य है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े कोचिंग संस्थानों के समक्ष उत्पन्न हुए आर्थिक संकट व अन्य समस्याओं को लेकर शनिवार को सारण कोचिंग एसोसिएशन की मीटिंग हुई. कोरोनावायरस के कारण लगभग 3 महीने से ज्यादा वक्त से कोचिंग संस्थान बंद हैं. सरकार ने 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस वजह से कई कोचिंग संस्थानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.Sha

सभा की अध्यक्षता मुकुंद प्रसाद के देखरेख में एमके सिंह(Study Point) मे बैठक संपन्न हुआ. शिक्षकों का कहना है कि बिहार की शिक्षा पूरी तरह से निजी संस्थानों पर निर्भर है. आज कोविड-19 में बहुत से छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे कोचिंग संचालक पूर्ण रूप से बेरोजगारी के हालत में आ गए हैं. जबकि सरकार ने शिक्षण संस्थानों को छोड़कर लगभग सब कुछ खोल दिया है. कोचिंग संचालकों ने कोचिंग खोलने का निर्देश देने के लिए अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सशर्त कोचिंग खोलने की इजाजत दे ताकि आर्थिक संकट से उबरा जा सके.

इस मौके पर सर्वसम्मति से सारण कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद प्रसाद, महासचिव प्रभात सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण शांडिल्य, तथा कोषाध्यक्ष विनोद कुमार को मनोनीत किया गया.

इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मुकुंद प्रसाद, प्रभात सिंह एमके सिंह, सुभाष गुप्ता, राकेश रंजन,नीरज कुमार विक्की आनंद, पंकज सिंह, प्रवीण शांडिल्य, सिकंदर कुमार, अमरेंद्र सिंह, अभिजीत सिन्हा इत्यादि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के कार्यकर्ताओं ने दिन में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढा.

दरअसल अभाविप सरकार द्वारा STET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ पूरे राज्य भर में राज्यव्यापी आंदोलन चला रहे हैं. इसी क्रम में ABVP के कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले एवं गांवों में टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढा.

रोजगार ढूंढ रहे छात्रों ने बताया कि बिहार में सरकार बड़ी-बड़ी दावा करती है. बिहार के युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो युवा पलायन क्यों कर रहे है. बिहार सरकार रोजगार देने के बजाय बार-बार परीक्षा लेती है और उसको रद्द करती है. लेकिन रोजगार देने में सक्षम नहीं है. इसलिए अभाविप के कार्यकर्ता टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढ रहे हैं कि जब बिहार सरकार रोजगार दे रही है तो आखिर रोजगार कहां गायब हो जा रहा है.

उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यशवंत कुमार सिंह, विष्णु शरण तिवारी, नगर मंत्री प्रकाश राज, घनश्याम तिवारी, गुलशन कुमार, मनीष कुमार, रवि राज, विशाल कुमार, रोहित कुमार, सौरव कुमार, सिमरन कुमारी, रोहित कुमार, विकाश कुमार, दीपू कुमार, राजन कुमार, मनिराज कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे. जानकारी अभाविप छपरा के कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत महावियालयों संबद्ध महाविद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों शोधकर्ताओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को 31 जुलाई तक Work from Home की अनुमति दी है.

इसे भो पढ़ें: Covid19 के मद्देनजर JPU के पदाधिकारियों और कर्मियों की कैम्प लगाकर हुई जांच

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि कुलपति ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत महावियालयों संबद्ध महाविद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों शोधकर्ताओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को 31 जुलाई तक घर से कार्य (Work from Home) की अनुमति दी है. इस बाबत कुलसचिव श्री कृष्ण ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्रांक 16-6/2000 दिनांक 30 जून 2020 एवं राजभवन पटना के पत्रांक- (MISC)-11/2020 दिनांक 01 जुलाई 2020 के आलोक में आदेश जारी किया गया है. कुलपति ने स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों तथा शोधकर्ताओं को ऑनलाइन टीचिंग, स्टडी को संचालित करने का निदेश दिया है. इस अवधि के दौरान सभी को मुख्यालय में ही रहने और बिना विश्वविद्यालय के अनुमति के मुख्यालय से बाहर ना जाने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

Chhapra छात्रों की पढ़ाई में गैप ना हो इसके लिए Avanti Classes ने 8 वीं से 11वीं तक का बैच शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. अवंती क्लासेस के सौरभ ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया है और सरकार भी ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में 22 जुलाई से 8वीं, 9वीं, 10वीं और 11वीं के लिए क्लासेस शुरू होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

 FOR REGISTRATION: CLICK HERE

https://forms.gle/1NND7QXfxcdA9K7K8

उन्होंने बताया कि JEE और NEET की तैयारी के लिए भी नया बैच शुरू हो रहा. छात्र 15 जुलाई से शुरू हो रहे डेमो क्लासेस में भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए लिंक जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण मार्च से कोचिंग संस्थान स्कूल बंद है. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को ही बढ़ावा ज्यादा दिया जा रहा है. 31 जुलाई तक सरकार ने कोचिंग क्लासेज, स्कूल आदि बंद करने आदेश दिया है.

आपको बता दें कि अवंती क्लासेज के देशभर में सेंटर स्थापित है.छपरा के सेंटर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है और छात्रों को JEE व NEET की भी तैयारी शुरू करा दी गई है. ताकि छात्रों तैयारी प्रभावित न हो.

0Shares

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षक प्रशिक्षण (डीएलएड) में अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण के नाम पर अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी द्वारा डीईओ सारण को दिए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र के खोभारी साह उच्च विद्यालय में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक पंकज कुमार भारती द्वारा प्रशिक्षु रितेश कुमार से अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के नाम पर एक हजार रुपये मांगे जा रहे है. जिसका कोई रसीद नही दिया जा रहा है. इस प्रकरण की ऑडियो क्लिप देते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि पूर्व में भी इस केंद्र समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से अवैध वसूली को लेकर शिकायत की गई थी. प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षाओं में अंक देने के नाम पर हजारों रुपये वसूले गए. लेकिन शिकायत के बाद भी विभाग मौन रहा और कोई कार्रवाई नही हुई.

प्रखंड प्रमुख का कहना है कि अवैध वसूली को लेकर शिक्षा विभाग जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई करें. उनका कहना है कि एक प्रशिक्षु से एक हजार की वसूली की गई तो इस केंद्र पर सैकडों प्रशिक्षु है. जिनसे लाखों रुपये की वसूली हुई है. विभाग मौन है.

प्रखंड प्रमुख ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और प्रखंड में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर इसमें शामिल दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा 3 जुलाई 2020 से होने वाली B.Ed प्रथम वर्ष परीक्षा 2019-21 एवं 13 जुलाई से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2017-20 परीक्षा 2019 तथा अन्य सभी परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक रद्द कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने कुलपति के आदेश से उक्त जानकारी दी है.


आपको बता दें कि Covid19 संक्रमण के दौरान परीक्षा को लेकर शिक्षक और छात्र संघ ने सवाल उठाए थे. जिसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

 

 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा सारण की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रवि पांडेय (विश्विद्यालय संयोजक) ने कहा कि अभाविप की मांग पर जेपी विवि प्रशासन द्वारा स्नातक व बीएड परीक्षा स्थगन का निर्णय परीक्षार्थियों एवं शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले अभाविप संगठन द्वारा सारण प्रमंडल के छात्रों के हित में जेपीयू में आयोजित होने वाली परीक्षा को परीक्षार्थियों, शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से परीक्षा स्थगित कर सभी छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग उठाई गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी व परीक्षार्थियों, शिक्षक- कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा तो स्थगित कर दी गई, लेकिन ऐसे में छात्रों का सेशन और पीछे ना हो इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार स्नातक/पीजी सहित सभी फाइनल ईयर/ सेमेस्टर की परीक्षा छोड़कर अन्य सभी परीक्षार्थियों के विश्विद्यालय अनुदिशा में जल्द ठोस कदम उठाई जाए.

कोरोना महामारी लाॅकडाउन के बीच छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाया. ऐसे में छात्रों की आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को देखते हुए बगैर परीक्षा लिए हीं अगले क्लास में प्रोन्नत करने की दिशा में पहल करना बेहतर कदम होंगे.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि एआईएसएफ की मांग पर जेपी विवि प्रशासन द्वारा स्नातक व बीएड परीक्षा स्थगन का निर्णय परीक्षार्थियों एवं शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले एआईएसएफ संगठन द्वारा सारण प्रमंडल के छात्रों के हित में जेपीयू में आयोजित होने वाली परीक्षा को परीक्षार्थियों, शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से परीक्षा स्थगित कर सभी छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग उठाई गई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी व परीक्षार्थियों, शिक्षक-कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा तो स्थगित कर दी गई, लेकिन ऐसे में छात्रों का सेशन और पीछे ना हो इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार स्नातक/पीजी सहित सभी फाइनल ईयर/ सेमेस्टर की परीक्षा छोड़कर अन्य सभी परीक्षार्थियों का बगैर परीक्षा लिए अगले क्लास में प्रोन्नत करने की दिशा में जल्द ठोस कदम उठाई जाए.

कोरोना महामारी लाॅकडाउन के बीच छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो सका. छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं मिल पाया. ऐसे में छात्रों की आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को देखते हुए बगैर परीक्षा लिए हीं अगले क्लास में प्रोन्नत करने की दिशा में पहल करना बेहतर कदम होंगे.

0Shares