शिक्षक प्रशिक्षण के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली में कार्रवाई करे शिक्षा विभाग: प्रमुख

शिक्षक प्रशिक्षण के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली में कार्रवाई करे शिक्षा विभाग: प्रमुख

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षक प्रशिक्षण (डीएलएड) में अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण के नाम पर अवैध वसूली पर कार्रवाई की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी द्वारा डीईओ सारण को दिए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र के खोभारी साह उच्च विद्यालय में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक पंकज कुमार भारती द्वारा प्रशिक्षु रितेश कुमार से अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के नाम पर एक हजार रुपये मांगे जा रहे है. जिसका कोई रसीद नही दिया जा रहा है. इस प्रकरण की ऑडियो क्लिप देते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि पूर्व में भी इस केंद्र समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से अवैध वसूली को लेकर शिकायत की गई थी. प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षाओं में अंक देने के नाम पर हजारों रुपये वसूले गए. लेकिन शिकायत के बाद भी विभाग मौन रहा और कोई कार्रवाई नही हुई.

प्रखंड प्रमुख का कहना है कि अवैध वसूली को लेकर शिक्षा विभाग जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई करें. उनका कहना है कि एक प्रशिक्षु से एक हजार की वसूली की गई तो इस केंद्र पर सैकडों प्रशिक्षु है. जिनसे लाखों रुपये की वसूली हुई है. विभाग मौन है.

प्रखंड प्रमुख ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और प्रखंड में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर इसमें शामिल दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें