अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढा रोजगार

अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिन में टॉर्च जलाकर ढूंढा रोजगार

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के कार्यकर्ताओं ने दिन में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढा.

दरअसल अभाविप सरकार द्वारा STET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ पूरे राज्य भर में राज्यव्यापी आंदोलन चला रहे हैं. इसी क्रम में ABVP के कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले एवं गांवों में टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढा.

रोजगार ढूंढ रहे छात्रों ने बताया कि बिहार में सरकार बड़ी-बड़ी दावा करती है. बिहार के युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो युवा पलायन क्यों कर रहे है. बिहार सरकार रोजगार देने के बजाय बार-बार परीक्षा लेती है और उसको रद्द करती है. लेकिन रोजगार देने में सक्षम नहीं है. इसलिए अभाविप के कार्यकर्ता टॉर्च जलाकर रोजगार को ढूंढ रहे हैं कि जब बिहार सरकार रोजगार दे रही है तो आखिर रोजगार कहां गायब हो जा रहा है.

उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यशवंत कुमार सिंह, विष्णु शरण तिवारी, नगर मंत्री प्रकाश राज, घनश्याम तिवारी, गुलशन कुमार, मनीष कुमार, रवि राज, विशाल कुमार, रोहित कुमार, सौरव कुमार, सिमरन कुमारी, रोहित कुमार, विकाश कुमार, दीपू कुमार, राजन कुमार, मनिराज कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे. जानकारी अभाविप छपरा के कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें