जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 31 जुलाई तक Work from Home

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 31 जुलाई तक Work from Home

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत महावियालयों संबद्ध महाविद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों शोधकर्ताओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को 31 जुलाई तक Work from Home की अनुमति दी है.

इसे भो पढ़ें: Covid19 के मद्देनजर JPU के पदाधिकारियों और कर्मियों की कैम्प लगाकर हुई जांच

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि कुलपति ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत महावियालयों संबद्ध महाविद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों शोधकर्ताओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को 31 जुलाई तक घर से कार्य (Work from Home) की अनुमति दी है. इस बाबत कुलसचिव श्री कृष्ण ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्रांक 16-6/2000 दिनांक 30 जून 2020 एवं राजभवन पटना के पत्रांक- (MISC)-11/2020 दिनांक 01 जुलाई 2020 के आलोक में आदेश जारी किया गया है. कुलपति ने स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्यों तथा शोधकर्ताओं को ऑनलाइन टीचिंग, स्टडी को संचालित करने का निदेश दिया है. इस अवधि के दौरान सभी को मुख्यालय में ही रहने और बिना विश्वविद्यालय के अनुमति के मुख्यालय से बाहर ना जाने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें