छपरा: नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी योजना का सरासर मखौल उड़ाती एक घटना छपरा नगर थाना के 100 मीटर दूर स्थित थाना चौक के पास घटित हुई. जहां एक युवक खुलेआम शराब के नशे में हंगामा करता नजर आया.

राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है ऐसे में खुलेआम बीच सड़क पर दारू पीकर हंगामा करना शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए पर्याप्त है. दारु के नशे में पकड़े जाने पर राज्य में कड़ी सजा का प्रावधान बनाया गया है.

थाना चौक की घटना के बाद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. घटना गुरुवार शाम लगभग  7 बजे की है. 

0Shares

छपरा: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा द्वारा सत्र 2016-2017 के लिए नई टीम का गठन किया गया. शहर के एक होटल में आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.

चुनाव पर्यवेक्षक चयनित उप जिलापाल डॉ० एस० के० पाण्डेय तथा चुनाव प्रभारी डॉ० उदय कुमार पाठक थे.
चुनाव के उपरांत निम्न लोग चयनित किये गए:

अध्यक्ष – डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष (1) – प्रह्लाद सोनी
उपाध्यक्ष (2) – डॉ० अनिल कुमार
उपाध्यक्ष (3) – ई० मनीष कुमार सिंह
सचिव – चन्दन कुमार
संयुक्त सचिव – उज्जवल कुमार
कोषाध्यक्ष – दिलीप चौरसिया
संयुक्त कोषाध्यक्ष – आनंद अग्रहरी
मुख्य संपादक – आशुतोष शर्मा
जन संपर्क अधिकारी – गणेश पाठक
संयुक्त जन संपर्क अधिकारी – रविंद्र कुमार सिंह
टेमर – नागेंद्र कुमार
टेल- ट्विस्टर – कौशल कुमार सिंह
लियो चेयरपर्सन – विक्की आनंद
लायनेस चेयरपर्सन – डॉ० नविन कुमार द्विवेदी
सदयस्ता चेयरपर्सन – राजीव दास
रिलीविंग हंगर चेयरपर्सन – प्रकाश कुमार सिंह
विज़न चेयरपर्सन – प्रवीण कुमार सिंह
पर्यावरण चेयरपर्सन – संजय आर्या
सेंटेनियल कोऑर्डिनेटर- डॉ० उदय कुमार पाठक
संवैधानिक बायलॉज- अनिल कुमार सिंह

इसकी जानकारी लायंस क्लब छपरा सारण के जनसंपर्क पदाधिकारी चन्दन कुमार ने दी.
लायन चन्दन कुमार
पी० आर ओ०

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि NH-19 छपरा-हाजीपुर मार्ग जल्द ही चकाचक होगा और उसपर सरपट गाडि़यां दौडेगी. डीएम ने आज NH-19 का कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मैराथन बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया कि इस लंबित परियोजना को हर हाल में अविलम्ब पूरा किया जाए.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने डीएम को आश्वस्त किया कि कार्य द्रुत गति से आरंभ हो गया है और इस परियोजना को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने कार्य को गुणवता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का भी निदेश दिया.

0Shares

छपरा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 6 जून से लागू हो जाएगा. इस अधिनियम के माध्यम से आम लोगो की शिकायतों के निवारण की सुदृढ़ कार्य प्रणाली विकसित कर एक निश्चित समय सीमा (अधिकतम 60 कार्य दिवस) के अंतर्गत परिवाद की सुनवाई एवं निवारण किया जायेगा.

अधिनियम के तहत शिकायतों के निवारण हेतु तीन स्तरों पर (अनुमंडल, जिला एवं विभागीय) शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय स्थापित किया जा रहा है. अनुमंडल शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय कार्यालय एवं इसके नीचे के कार्यालयों से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे. जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर से उपर एवं जिला स्तरीय कार्यालयों से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जायेगा. डीएम दीपक आनंद ने बताया कि विभागीय स्तर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु प्रत्येक विभाग में उप सचिव स्तर के पदाधिकारी विभागीय शिकायत निवारण पदाधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगे. इस अधिनियम के अधीन अपने परिवाद के निवारण का इच्छुक व्यक्ति प्रपत्र- 1 अथवा सादे कागज में अपना परिवाद संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकता है.

परिवाद डाक, इमेल, एसएमएस, आॅनलाईन पोर्टल, काल सेंटर के माध्यम से भी दर्ज कराया जा सकेगा. परिवाद की सुनवाई हेतु किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इस अधिनियम के तहत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनवाई नहीं करने या निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में प्रथम अपील, द्वितीय अपील या पुनरीक्षण का प्रावधान किया गया है.

डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी या अन्य कोई लोक प्राधिकार या प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा बिना किसी पर्याप्त और युक्तियुक्त कारण के निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत सुनवाई एवं निवारण का अवसर प्रदान करने में विफलता के आलोक में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा दंड अधिरोपित किया जायेगा. जो न्यूनतम पांच सौ रूपयें तक होगा. अधिरोपित दंड की राशि की वसूली संबंधित पदाधिकारी के वेतन से की जाएगी.

वर्जित परिवाद- इस अधिनियम के तहत किसी लोक सेवक, सेवारत या सेवानिवृत के सेवा मामलों से संबंधित मामला या कोई ऐसा मामला जिसमें किसी न्यायालय या अधिकरण की अधिकारिता हो या सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के अधीन किसी मामले या बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम- 2011 के अधीन अधिसूचित सेवाओं से संबंधित शिकायत सम्मिलित नहीं है.

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का प्रथम अपीलीय प्राधिकार अपर समाहर्ता, द्वितीय अपीलीय प्राधिकार जिला पदाधिकारी तथा पुनरीक्षण प्राधिकार प्रमंडलीय आयुक्त रहेंगे. इसी प्रकार जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकार (अपर समाहर्ता) का प्रथम अपीलीय प्राधिकार प्रमंडलीय आयुक्त द्वितीय अपीलीय प्राधिकार संबंधित विभागीय सचिव/प्रधान सचिव तथा पुनरीक्षण प्राधिकार विभागीय जांच आयुक्त रहेंगे. विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का प्रथम अपीलीय प्राधिकार संयुक्त सचिव/अपर सचिव/विशेष सचिव रहेंगे. द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में विभागीय सचिव/प्रधान सचिव रहेंगे।. विभागीय जांच आयुक्त पुनरीक्षण प्राधिकार के रूप में रहेंगे.

डीएम दीपक आनंद के निर्देश के आलोक में इस अधिनियम के क्रियान्वयन से पूर्व सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को एक कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जा रहा है. सभी पदाधिकारियों को अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को इस अधिनियम के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता बरतने का निदेश दिया.

0Shares

छपरा: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली है. मंगलवार देर शाम छपरा और आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम में नरमी आई है. 

पिछले कई हफ़्तों से जारी भीषण गर्मी से लोग इतने परेशान थे कि रोज़ बारिश का इंतजार कर रहे थे. देर शाम मौसम ने करवट ली और गरज के साथ तेज बारिश हुई. 

छपरा के साथ साथ एकमा, जलालपुर आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

0Shares

छपरा: विध्वंसक कारवाई और लूटपाट की योजना बना रहे हार्डकोर नक्सली अनिल सहनी समेत कुल 4 नक्सलियों को सारण पुलिस ने मकेर थानाक्षेत्र के बाढ़ीचक डीही गांव स्थित दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए नक्सलियों में अनिल सहनी (एरिया कमांडर) ग्राम-बाढ़ीचक, दीपक राम उर्फ़ बिठोक राम ग्राम-भगवानपुर, अम्बिका महतो ग्राम-बाढ़ीचक डीह एवं शम्भू सिंह ग्राम-दादनपुर प्रमुख हैं.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता में इस गिरफ्तारी के सन्दर्भ में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं STF के द्वारा संयुक्त कारवाई करते हुए मकेर थानाक्षेत्र के बाढ़ीचक दियर से इन नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियार, लैंडमाइंस, गोली, मैगज़ीन, डेटोनेटर एवं लेवी के रूप में वसूले गए रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कारवाई में शामिल अमनौर, मकेर तथा दरियापुर थाना के पुलिस टीम समेत STF के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. IMG_20160503_122725923_HDR

बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना 

गिरफ्तार माओवादी एरिया कमांडर अनिल सहनी एवं उसके साथी किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और रूपए को देखने से प्रतीत हो रहा था कि सभी उग्रवादी किसी विध्वंसक कारवाई या लूटपाट की योजना बना   रहे थे. 

 

 

 

भारी मात्रा में हथियार और रूपए बरामद 

बिलकुल साधारण वेशभूषा में दिख रहे इन नक्सलवादियों  के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया है. नक्सलवादियों  के पास से   IMG_20160503_123918598

हथियार
*.315 बोर का रेगुलर राइफल
*.303 बोर का राइफल(पुलिस से ही लूटा हुआ)
* एक दोनाली बन्दूक
* एक देशी राइफल 

गोली
* 7.62 बोर SLR का गोली चार्जर क्लिप के सात 205 पीस
* .315 का गोली 5 पीस

लैंडमाइंस
* 2 प्रेशर कुकर (बम विस्फोटक से भरा)
* एक खाली प्रेशर कुकर 

रूपए
* 2 लाख 5 हजार रूपए के साथ 6 पीस SLR राइफल का मैगज़ीन तथा 22 चार्जर, 2 डोनेटर एवं मतदान बहिष्कार से सम्बंधित पर्चे बरामद हुए हैं.

सारण पुलिस इन नक्सलियों से सघन पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके अन्य साथियों के तलाश के लिए सम्बंधित एरिया की पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा है कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है.

0Shares

छपरा: व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए उसकी असली पहचान समाज के प्रति उसके योगदान और समाज से मिलने वाले प्रेम और सम्मान से ही प्रतिष्ठित होती है. सारण की धरती हमेशा से समाजसेवकों के समर्पण और सेवाभाव की धनी है.

छपरा के प्रसिद्ध नेत्र-चिकित्सक और प्रमुख समाजसेवी डॉ एस.के.पाण्डेय ने समाजसेवा के प्रति अपना जो योगदान दिया है वो सराहनीय है.
बचपन से ही मेधावी रहे डॉ पाण्डेय ने नेत्र-चिकित्सा के क्षेत्र में काफी ख्याति प्राप्त की है साथ ही साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज निःस्वार्थ भाव से कर उन्होंने सेवाभाव का जो उद्धाहरण प्रस्तुत किया है वो उनके भावुक व्यक्तित्व को दर्शाता है.

लायन्स क्लब के माध्यम से समाज के विकास को तत्पर

डॉ एस.के पाण्डेय लायन्स क्लब छपरा (सारण) के माध्यम से समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए क्रियाशील है. हाल ही में इन्हें लायन्स क्लब 322-E के लिए उपजिलापाल (DG-2) के पद पर चयनित किया गया है, पहली बार सारण के किसी व्यक्ति को इस पद पर चुना जाना लायन्स क्लब छपरा (सारण) के लिए गर्व का विषय है.

डॉ पाण्डेय क्लब के माध्यम से हरवर्ष निःशुल्क मेगा कैम्प लगा कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते है. इन्होंने क्लब के माध्यम से आयोजित सैकड़ो निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में अपनी सेवा दी है. लायन्स क्लब छपरा (सारण) के देखरेख में संचालित वेद-वेदांग संस्कृत विद्यालय, रिविलगंज के विकास में भी डॉ पाण्डेय का अहम योगदान है.

अपनी टीम का मिल रहा पूर्ण सहयोग

लायन्स क्लब छपरा (सारण) के अभिभावक डॉ एस.के. पाण्डेय को लायन्स क्लब, लायनेस की टीम और यंग ब्रिगेड का प्रतिनिधित्व करने वाली लियो क्लब का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लायन्स क्लब के मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, चन्दन कुमार जैसे युवा सहयोगी तथा लियो क्लब के चन्दन कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र रस्तोगी, कुंवर जायसवाल,  साकेत श्रीवास्तव, मनीष कुमार और कबीर अहमद जैसे ऊर्जावान सदस्यों ने डॉ एस.के.पाण्डेय के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर समाजसेवा का संकल्प लिया.

0Shares

छपरा: जिले में पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है. एक अन्य अपराधी को दिघवारा थाने से सम्बद्ध किया है.

इनमें शैलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं संतनु कुमार सिंह को जिला बदर तथा संजय यादव को दिघवारा थाना से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. उक्त सभी अपराधी कोपा थाने के निवासी है.

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व 22 आदतन अपराधियों को जिला बदर तथा 29 अन्य अपराधियों को थाने से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया था.

उक्त जानकारी डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने दी.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ मतदान
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से वोटरों को मिली राहत

0Shares

छपरा: पंचायत चुनाव के दौरान गलत सूचना देने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय किया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि गलत सूचना देने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

गलत सूचना देने वाले 27 ऐसे मोबाईल नंबरों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा दी गयी सूचना जांचोपरान्त पूरी तरह गलत और भ्रामक पायी गयी. ऐसे सभी 27 मोबाईल नम्बरों की जांच कराकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने डीएम के हवाले से बताया कि यह प्रक्रिया चतुर्थ चरण से लेकर 10 वें चरण तक अपनायी जाएगी और यदि कोई भी गलत सूचना देकर अधिकारियों को डायवर्ट करता है तो उनके विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ मतदान
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से वोटरों को मिली राहत

0Shares

छपरा/जलालपुर/बनियापुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जिले के दो प्रखंडों में जारी है. ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने और बादल छाये रहने से मतदाताओं को थोड़ी रहत जरूर मिली है. मतदाताओं को धूप और गर्मी से राहत मिली है. jalalpur booth

जिले के जलालपुर और बनियापुर प्रखंड में मतदान जारी है. मौसम सुहाना होने के कारण मतदाता अधिक संख्या में बूथों तक पहुँच रहे है. पिछले दो चरणों की बात करें तो तेज़ धूप और गर्मी ने मतदाताओं को परेशान किया था. हालाकि उन दोनों चरणों में मतदाताओं ने धूप और गर्मी का परवाह किये बगैर बड़ी संख्या में वोट करने अपने घरों से निकले थे. 

अब देखने वाली बात यह होगी की मौसम के बदले मिजाज में इस चरण में मतदाता कितना वोट करते है और पिछले दो चरणों से मतदान का प्रतिशत को पीछे छोड़ पाते है या नहीं.           

0Shares

छपरा: बिहार एथेलेटिक्स संघ की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को प्रथम बार छपरा में हुई आयोजित हुई. बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चुनाव. विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़ को बिहार एथेलेटिक्स संघ का अध्यक्ष चुना गया. 

परिषद् की बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का भी चयन किया गया. कुमार सिद्धार्थ, राम बालक यादव, संदीप कुमार, सिंह और शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही अरुण कुमार और मुकेश कुमार सिंह को सचिव. जबकि अतुल कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार ज्योति, राजीव कुमार और विनय कुमार को सह-सचिव बनाया गया है.

0Shares

छपरा(प्रभात किरण हिमांशु): बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं,समाज में आज बेटियों को बराबरी का हक़ है.हमारा समाज आज समय के साथ परिवर्तित हुआ है,आज बेटियों का जन्म परिवार के लिए गर्व का विषय माना जाता है.लेकिन इसी समाज का एक चेहरा ऐसा भी है जो बेटी के जन्म को अभिशाप समझता है.

छपरा के साहेबगंज इलाके में मानवता को तार-तार करने वाली एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने समाज के दोहरे चरित्र पर से पर्दा हटा दिया है.

साहेबगंज चौक पर कचड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्ची को जानवरों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया गया,जो इंसानियत शब्द पर काला धब्बा है.वो बच्ची जिसने अपनी पलकें भी नहीं खोलीं थी उसे अभिशाप समझ कर मौत के मुंह में धकेल देना समाज के बदलते स्वरुप और बेटियों के जन्म के प्रति उसके दृष्टिकोण पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.

कुछ वर्ष पहले हमारे देश और समाज में बेटियों से भेदभाव होना आम बात थी,पर आज के इस आधुनिक दौर में ऐसा कुकृत्य होना अनुचित है.समाज के कुछ लोग इसे अवैध संबंधों का परिणाम बताते है और कोई लड़की के रूप में पैदा होने का गुनाह,पर इन सब बातों से उस मासूम का क्या लेना-देना जिसने जन्म के बाद इस दुनिया को अपनी नन्ही आँखों से देखने का सपना अपनी माँ के गर्भ में ही संजो लिया था.

आज कई ऐसे दत्तक केंद्र हैं जो परिवार द्वारा ठुकराए बच्चों को पाल-पोष रहे हैं और उन्हें इस दुनिया का असली स्वरुप देखने का हौसला भी दे रहे हैं.अगर इस मासूम बच्ची को अस्वीकार करने वाले परिवार ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए उसे दत्तक केंद्र तक छोड़ दिया होता तो शायद उस मासूम के सपने पूरे हो जाते.

इस दुनिया को देखे बगैर उस दुनिया में जा चुकी वो मासूम बच्ची ऊपर से हमारे समाज को देख तो जरूर रही होगी,आँखे भी वही होंगी और चेहरे पर मासूमियत भी वही होगी पर जो सवाल उसने हमारे समाज के लिए छोड़ा है उसका जवाब देना संभव नहीं है.
उसकी नजरें जब आसमान से हमारे समाज की ओर पड़ती होगी तो उसके ह्रदय से एक आह निकलती होगी कि “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो”…

0Shares