छपरा: अब आपको जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए दलालों के चंगुल में फंसने की कोई जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी सह जिला निबंधक दीपक आनंद ने निबंधन कार्यालय में  MAY I HELP YOU बूथ और हेल्पलाइन नम्बर जारी करने का आदेश निर्गत कर दिया है.

इस सम्बन्ध में अवर निबंधक अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा दस्तावेजों का प्रारूप निबंधन विभाग के वेबसाइट www.registration.bic.nic.in  पर उपलब्ध है. इसे डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार संशोधित कर सकता है.

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि जमीन रजिस्ट्रेशन हेतु मॉडल प्रारूप प्राप्त करने में कोई भी समस्या आये तो अवर निबंधक से 06152-244458 पर संपर्क कर सीधे सहायता प्राप्त कर सकता है.

0Shares

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की स्मृति में छपरा के पत्रकारों द्वारा स्थानीय नगरपालिका परिसर में एक शोक सभा आयोजन किया गया जहाँ उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया.

आयोजित सभा में राजदेव जी की हत्या की घोर निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस नृशंस हत्या को लेकर त्वरित करवाई करते हुए अपराधियों के जल्द गिरफ़्तारी की मांग की गई साथ ही स्व.राजदेव के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई.

सभा में टेलीग्राफ के छपरा प्रभारी राकेश सिंह, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी विद्याभूषण श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, नदीम अहमद, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, पंकज कुमार, राजीव रंजन, ललन सिंह, अमन कुमार, मनोरंजन पाठक, कमलाकर उपाध्याय, किशोर कुमार, संजय भरद्वाज, मुकेश सिन्हा, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, कबीर अहमद समेत कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे

0Shares

छपरा: दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या से पुरा पत्रकार समूह सदमे मे है। सीवान मे जिस प्रकार सरेआम हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस चित्र को देखकर रोगटे खड़े हो जा रहे है। पत्रकार की निर्मम हत्या की सभी ने घोर भर्तसना की है।

सारण में द टेलिग्राफ के संवाददाता राकेश कुमार सिंह  इस घटना से काफ़ी आहात हैं। इस घटना से उन्होंने अपना साथी खो दिया है जिसके साथ उन्होंने सीवान मे कार्य किया था।

वहीं राष्ट्रीय सहारा के विधाभूषन श्रीवास्तव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तोड़ने की साजिश हैं।

जी पुरवईया के राकेश कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी पत्रकार भाईयो से एक जूट होने का अह्वान किया।

 

न्यूज़ इंडिया के संवाददाता सह एनयूआईजे के जिला सचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए पत्रकार के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के कड़े कानून बनाकर दोषियो को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इसके अलावे एच  के वर्मा,  मनोरंजन पाठक, राजू जयसवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुकुंद सिंह, सुरभित दत्त सिन्हा, संतोष कुमार, धनंजय सिंह तोमर, आशुतोष श्रीवास्तव, आलोक जयसवाल, विपिन श्रीवास्तव, अमन सिंह, सुशील सिंह, जाकिर अली, कबीर अहमद, प्रभात किरण हिमाशु, सहित अन्य ने भी घटना की निंदा करते हुए इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ा कानून बनाने एवं दोषियो को कड़ी सजा देने की मांग की है।

0Shares

छपरा: सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाना है. जिले के सभी विकास मित्रों लाभार्थियों का बैंक खाता, आधार संख्या संग्रहण के कार्य में लगाया है. उन्हें ट्रेनिंग देते हुए एक निर्धारित समय सीमा के अन्दर त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ल ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उन्हें डराने, धमकाने का कार्य किया जा रहा है ताकि विकास मित्र फर्जी पेंशनधारियों की पहचान न कर पाएं.

उन्होंने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी अनुमंडल अधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्षो को आदेश दिया है कि विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले या डराने धमकाने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा है कि किसी भी विकास मित्र के कार्य में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को इसकी अविलम्ब सूचना दें.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव विभाष कुमार यादव ने शनिवार को राजेन्द्र काँलेज स्थित पीजी बिल्डिग का निरीक्षण किया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक सह पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने पीजी बिल्डिंग में पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत समस्या से अवगत कराया. कुलसचिव ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारा करने का अश्वासन दिया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के डीन, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर गुरुवार शहर के जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने नगरपालिका चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

छात्राएं लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जमी रही. इस दौरान शिक्षा मंत्री व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. छात्राएं कॉपी जांच में बड़े पैमान पर गड़बड़ी की बात कह रही थी.उनका कहना था कि हड़बड़ी में रिजल्ट निकालने के कारण कॉपी की जांच जैसे-तैसे  की गयी है.

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर सड़क पर लगा जाम हटा.

0Shares

छपरा: अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वधान मे युवा लेखक संदीप कुमार की पुस्तक “भारतीय नृत्य शैली, सिनेमा के परिप्रेक्ष्य मे” का लोकार्पण स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और लायंस क्लब के उपजिलापाल डॉ एस के पाण्डेय व विशिष्ट कला प्रेमियों ने किया. अध्य्क्षता लायंस क्लब अध्य्क्ष मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.
 
मनोज वर्मा संकल्प ने कहा कि नृत्य के प्रति संदीप का जुनून बचपन से ही रहा. उन्होने स्थानीये मंचो से शुरुआत की और नृत्य को ही अपने अध्ययन का विषय बनाया. छपरा जैसे कसबाई शहर में इस विषय को अपनाना किसी चुनौती से कम नहीं था. किन्तु संदीप ने इसे न केवल स्वीकार किया बल्कि अपनी लगन और निष्ठा से एक पहचान बनाने में भी कामयाब रहे. इस विधा में भविष्य का सपना देख रहे नवनिहालों के लिए प्रेरक बनेगे.  
 
विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ कलाकार गणेश चौधरी ने कहा कि  नृत्य लोच, भंगिमा और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं छोटे शहर से शुरूआत कर इस विधा को अपनाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की हैं . विषय परिवर्तन करते हुए कुमार धीरज ने कहा कि नृत्य का आधुनिक जीवन शैली ने बहुत महत्व हैं. भारतीय नृत्य शैली ने विश्व पलक पर अपनी मुकम्मल उपस्थिती दर्ज करायी हैं. यह पुस्तक भारतीय नृत्य के विभिन्न आयामों का विश्लेषण तो करती है साथ ही हिंदी फिल्म जगत  में नृत्य के बदलते स्वरूप को बड़ी संजीदगी से रेखांकित करती हैं. यह किताब सूचना परक और ज्ञानवर्धक दोनों हैं.    

लायन डॉ एस के पाण्डेय ने कहा कि नृत्य जीवन की शैली है यह व्यक्ति के भावो को आनंद के साथ व्यक्त करती है मन को रोमांचित और तन को झंकृत करती है संदीप ने अपनी पुस्तक मे भारतीय नृत्य के बदलते स्वरूप और विश्व स्तर पर इसकी मजबूत स्थिति को वर्णित करते हुए यह सिद्ध करते हुए कि नृत्य आज के दौड़ मे महज मनोरंजन ही नहीं, कॅरियर बनाने का संपूर्ण क्षेत्र हैं.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण प्रमण्डल के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सफल शराबबंदी के लिये हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों की समस्या मुख्य सचिव अपने स्तर पर समाधान के लिये कार्रवाई करेंगे. जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ नीतियों के बारे में भी चर्चा की.

          जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, परिवहन मंत्री चंद्रिका राम, कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, खान एवं भुतत्व मंत्री मनेश्वर चैधरी सहित सारण प्रमण्डल के सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सारण प्रमंडल के तीन जिलों छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिले में शराबबंदी, पेयजल एवं अग्निकांडों की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की तैयारी तथा ‘‘सात निश्चय’’ के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी जिलों में शराबबंदी के संबंध में की जा रही छापेमारी, गिरफ्तारी तथा अभियोजन की समीक्षा की गयी तथा इन जिलों में जांच हेतु लगाये गये चेकपोस्टों एवं बेरियर इत्यादि की स्थिति तथा नशा विमुक्ति केन्द्रों के संचालन की भी समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. तीनों जिलों के डीएम एवं एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है. चेकपोस्ट पर गहन चेकिंग करायी जा रही है और सीमावर्ती उतर प्रदेश के देवरिया, बलिया एवं कुशीनगर से आने-जाने वाले लोगों का ब्रेथ एनलाइजर से भी चेकिंग करायी जा रही है. आयुक्त, सारण प्रमंडल एवं डीएम सारण ने बताया कि पड़ोसी राज्य के सीमा से लगे जिलों के डीएम, एसपी एवं आवकारी के अधिकारियों के साथ बैठक हुयी है. वहां के डीएम एवं एसपी ने आश्वासन दिया है कि 3.2 किमी तक सीमा क्षेत्र में शराब की दूकान नहीं खुलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अन्य राज्यों की सीमा के जिले में दारू पीलाकर खाट का भी इंतजाम किया गया है. यदि सारण प्रमंडल के जिले में भी ऐसी बात हो तो तुरंत इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है. सीवान डीएम ने बताया कि शराब व्यवसाय में संलिप्त रहने में कारण दो चैकीदारों को जेल भेजा गया है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, उन्हे सेवा से बर्खास्तगी की भी कार्रवाई होनी चाहिए.

         उन्होंने कहा कि बोर्डर एरिया में समेकित छापेमारी अभियान चलाया जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि जो भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है उनकी जमानत न हो. उन्होंने कहा कि सीमा के पार के जिलों में ऐसी दूकानों की सूची बनाए जो 5 किमी से पहले हो.

आयुक्त ने बताया कि बिहार एवं यू0पी0 के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि बिहार में शराबबंदी के कठोर कानूनी प्रावधानों का बैनर/पोस्टर सीमावर्ती जिलों में लगाया जाय.

मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि चूँकि आगामी जून 2016 से राज्य में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू हो रहा है, अतः इसके सभी जिलों तथा अनुमंडल मुख्यालयों में इसके लिए कार्यालय की व्यवस्था करते हुए पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था कर ली जाए ताकि आमलोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो. इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर कम्प्यूटर तथा इंटरनेट की व्यवस्था करते हुए आवश्यक प्रपत्रों एवं पंजियों की छपाई भी कर ली जाए. मुख्यमंत्री द्वारा यह सख्त निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में लोक शिकायत निवारण केन्द्रों पर लोगों को कठिनाई न हो. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निदेश दिया कि पूर्व से प्रखंडों में संचालित हो रहे लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय केन्द्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए उनमें और संसाधन उपलब्ध करायी जाए. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि छपरा जिले का आज लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया गया है और सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने इस अभियान प्रावधान को प्रिंट एंड इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि 5 जून को राज्य स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ पटना से करेंगे.

अग्निकांड के संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन को निदेश दिया कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी डीएम को आपदा के आकस्मिकता मद में अग्रिम राशि दी जाए ताकि डीएम किसी भी आपदा में उसका इस्तेमाल कर सके.

केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक प्रखंड में भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक जिला में जी0एन0एम0 स्कूल, पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना, प्रत्येक अनुमंडल में ए0एन0एम0 स्कूल की स्थापना, प्रत्येक जिला में आई0टी0आई0 की स्थापना/इंजिनियरिंग एवं पालीटेक्नीक काॅलेज की स्थापना हेतु जमीन की उपलब्धता एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि इसमें नीयत समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करा लिया जाएं. आज की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चैधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आयुक्त सारण प्रमण्डल छपरा प्रभात शंकर, जोनल आई0जी0, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण, सीवान, गोपालगंज जिला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.   

0Shares

छपरा: मौसम के बदले मिजाज से शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार देर रात हुई बारिश ने एक ओर जहाँ राहत दी है वही दूसरी ओर सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री के आगमन के लिए हुई तैयारियों को भी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. nitish chapra visit 1

 

स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए पहुँचने वाली महिलाओं को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. हालाकि यहाँ पहुँचने वाले लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. शराबबंदी के समर्थन में महिलाओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज छपरा आ रहे हैं जहां वो कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. उनके छपरा आगमन को लेकर शहर पूरी तरह सजधज कर तैयार है. देर रात हुई बारिश से कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर रास्ते पर जलजमाव से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है. 

नगरपालिका चौक से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम तक बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए है. हालाँकि ये एक विभागीय दौरा है पर जदयू-राजद के कार्यकर्ताओं ने भी उनके स्वागत में कई पोस्टर एवं बैनर लगवाएं हैं.

नगरपालिका चौक,थाना चौक एवं राजेन्द्र स्टेडियम के पास साफ़-सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है. सड़कों पर पड़े गड्ढे को आनन-फानन में भर दिया गया है साथ ही सारण समाहरणालय एवं आस-पास के विभाग की भी रंगाई-पोताई की गई है.

राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य पंडाल एवं विशाल स्टेज का निर्माण कराया गया है.पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए अस्थाई पानी टंकी एवं टैप लगाए गए हैं.

छावनी में तब्दील हुआ शहर, सुरक्षा व्यवस्था चौकस

सुबह से ही शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.बिहार मिलिट्री पुलिस,गोरख बटालियन,बिहार पुलिस एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स के जवान हर चौक चौराहों पर सुरक्षा की कमान संभाले हुए है. cm visit chapra

रुट में भी हुआ परिवर्तन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के रुट में भी कुछ परिवर्तन किया गया है. थाना चौक, नगरपालिका चौक एवं दरोगा राय चौक साहेबगंज तथा पंकज सिनेमा और महमूद चौक पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. इस तरफ से आने वाले वाहनों के रुट में परिवर्तन किया गया है.

0Shares