छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव मिश्र ने मंगलवार को छपरा ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

GM ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग से जंक्शन तक सड़क के निर्माण को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही जंक्शन पर दो और पांच नंबर लाइन को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी लाइनों पर बिजली के ट्रैक्शन लगाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म पर हो सके. 

निरीक्षण के दौरान GM के साथ डीआरएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: ताड़ी पीने को लेकर शुरू हुए विवाद के दौरान शहर के ब्रम्हपुर पोखरी के पास एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब भगवान बाजार थानाक्षेत्र के ब्रम्हपुर के नजदीक एक पोखरी के पास अपराधियों के दो गुटों में ताड़ी पीने के दौरान विवाद हुआ और इसी बीच हुई फायरिंग के वजह से एक की मौत गोली लगने से घटना स्थल पर ही हो गई. जिसके बाद दोनों गुट के अपराधी आनन-फानन में वहाँ से फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शिनाख्त के बाद पता चला है कि मृतक भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गड़ही तीर के लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र प्रेम प्रकाश गुप्ता है. जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है, फिलहाल वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की तहकीकात की जा रही है.

0Shares

छपरा: जिले में रेलवे के माध्यम से विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी. ऐसी ही कुछ बात बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्री एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही थी. हालांकि विकास के तमाम वादे काफी दिनों से किये जा रहे हैं पर नेताओं के भाषणों और रेलवे बोर्ड के द्वारा किये जा रहे लोक-लुभावन वादों और उसके क्रियान्वयन में हो रही देरी का खामियाजा यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर चूका रहे है. 

छपरा कचहरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के आभाव में यात्री आये दिन रेलवे ट्रैक से ही ट्रेन पकड़ने को विवश नजर आते हैं. छपरा जंक्शन से छपरा कचहरी होते हुए हाजीपुर की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को बिना प्लेटफॉर्म वाली ट्रैक पर ही लाया जाता है. जिससे यात्री ट्रेन के आने से पूर्व ट्रैक के अगल-बगल खड़े हो जाते है. इस दौरान अगर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भी यदि कोई ट्रेन आ रही होती है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों में असमंजस की स्थिति हो जाती है और अफरातफरी भी मच जाती है.

रेलवे प्रशासन की नाकामी और स्थानीय व्यवस्था का परिणाम ही है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है इसकी सूचना भी यदा-कदा ही दी जाती है. पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने भी छपरा में रेलवे के विकास से सम्बंधित तमाम योजनाओं की एक लंबी फेहरिस्त जारी की है, पर प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड चुप्पी साधे हुए है.

स्थानीय सांसद और रेल बोर्ड ने विकास के तमाम वादे तो स्थानीय जनता से किये है पर देखने वाली बात होगी कि उम्मीदों के इस दौर में आम यात्री कबतक जान हथेली पर रख यात्रा करते है.

0Shares

छपरा: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के छपरा इकाई द्वारा स्काउट के 50 से भी ज्यादा कैडेटों के साथ मिलकर शहर में एक जागरूकता रैली निकाली गई.

इस रैली के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर एवं हैंडविल के माध्यम से आम जनता को बाढ़ के संकट से निपटने के लिए जागरूक किया गया.कैडेटों द्वारा बाढ़ के दौरान जान-माल की सुरक्षा हेतु भी लोगों को कई उपाए बताए गए.

इस जागरूकता रैली के पश्चात शहर के होली क्रॉस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रेड क्रॉस की स्थानीय सेक्रेटरी जीनत जरीन मसीह ने युवाओं को बाढ़ सुरक्षा के कई प्रमुख उपाय बताते हुए सारण के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया.

इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस छपरा के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, ए.डी. मसीह, जितेंद्र कुमार समेत स्काउट के कई कैडेट उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की शुरुआत की. इसके साथ ही पूरे बिहार में यह लागू हो गया. इस शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण वेवकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में किया गया.

सारण समाहरणालय सभाकक्ष में इस अवसर पर आयुक्त प्रभांत शंकर, डीआईजी अजीत कुमार, डीएम दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, जनशिकायत के प्रभारी पदाधिकारी जेड अहमद, वरीय उपसमाहर्ता कुमार विनोद समाहरणालय एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला, डीआईओ राम भगवान सिंह समेत मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सीधे प्रसारण में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के प्रभावी हो जाने से जनता की शिकायतों की सुनवाई के साथ नियत अवधि में उसका निराकरण भी होगा. जिन शिकायतों का निष्पादन संभव नहीं है उसकी चिठ्ठी संबंधित शिकायतकर्त्ता तक भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेन्स के क्षेत्र में इससे एक नया अध्याय जुड़ेगा. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस कानून की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन होगा और दूसरे राज्य के लोग सीखने आएंगे.

इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि यह अधिनियम आम नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के लिए मील का पत्थर साबित होगा. समारोह को राज्य सरकार के मंत्री श्री अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल गफूर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर तथा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने भी संबोधित किया.

जब पटना में इसका शुभारंभ हो रहा था तो उसी वक्त समाहरणालय सभाकक्ष में आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने भी दीप प्रज्जवलित कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

आवेदन प्राप्ति काउंटर का किया उद्घाटन
इस क्रम में डीएम दीपक आनंद ने जनशिकायत प्राप्ति केन्द्र काउण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया और काउण्टर पर मौजूद कार्यपालक सहायकों से जानकारी ली कि उन्हें अपने काम का वांछित प्रशिक्षण मिला अथवा नहीं. उन्होंने काउण्टर पर आने वाले लोगों के साथ कुशल व्यवहार करने एवं त्वरित गति से प्रप्ति का कार्य करने का निदेश दिया.

इसके पूर्व डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने सभाकक्ष में बगल में एक-एक वृक्ष लगाया और लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया.

 

0Shares

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर क्रीउ और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टिम के सदस्यों ने रविवार को शहर के शिशू पार्क में  स्वच्छता अभियान चलाया.

इस अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.  ‘पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका’ विषयक इस पेंटिंग प्रतियोगिता में कैडेटों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई पेंटिंगों को बनाया. पेंटिंग में शामिल कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

CLICK HERE: पर्यावरण दिवस पर लायंस और लियो क्लब के द्वारा किया गया पौधारोपण

कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अलोक रंजन के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि कुमार पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, आकाश कुमार, तरुण, भूपेन्द्र, नेहा, खुशबू, नितू, पिंकी आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की छपरा ईकाई के द्वारा रविवार को शहर में पौधारोपण अभियान चलाया गया. 

Read Also: पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड कैडेटों पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

वहीं  लियो क्लब के सदस्यों ने शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया.
इस अभियान के तहत शहर के कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया.

0Shares

छपरा: मोदी सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने के अवसर पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी 7 जून को स्थानीय पार्टी जोन में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में निरंतर हो रहे विकास और केंद्र सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य  में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में सारण प्रमंडल के सभी भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक तथा पार्टी के वरीय नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

0Shares

छपरा: आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से छपरावासियों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने के लिए सारण पुलिस कप्तान ने पहल शुरू कर दी है. छपरा शहर में वन-वे सिस्टम को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है साथ ही तीन दर्जन पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कंट्रोल दुरुस्त करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

अब छोटे वाहन भी होंगे वन-वे के दायरे में

ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने के लिए छोटे वाहन जैसे-मोटरसाइकिल और रिक्शा का परिचालन भी वन-वे नियमों के अनुसार ही होगा.आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन को वन-वे नियमों में छुट रहेगी.

13348833_972591682859480_2094229227_n

नियमित बाइक चेकिंग अभियान होगा आरम्भ

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए अब नियमित वाहन जांच अभियान शुरू किया जाएगा. पुलिस कप्तान ने इस बाबत वैसे अभिभावकों से भी अपील की है जिनके बच्चे कम उम्र में ही सड़कों पर रफ़्तार में बाइक चलाते है. उन्होंने कहा है कि नाबलिको के हाथ में बाइक ना सौंपें साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की सलाह भी दी है.

ऑन द स्पॉट वसूला जाएगा जुर्माना

वाहन जाँच अभियान के तहत ट्रिपल लोडिंग, अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जाएगा. एसपी पंकज कुमार राज ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारियों को इसके लिए अनुमति दे दी है.

एसपी स्वयं भी करेंगे नियमों का पालन

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा है कि जब भी वो अपने निजि काम से शहर में निकलेंगे वैसी स्थिति में स्वयं भी ट्रैफिक वन-वे नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने आम जनता से भी ट्रैफिक कंट्रोल में प्रशासन को सहयोग करने एवं नियमों के पालन हेतु अपील की है.

0Shares

छपरा: कभी मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा पाने वाला छपरा जंक्शन एक बार फिर यात्री सुविधाओं के मामले में नंबर एक पर काबिज होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले कुछ वर्षो में छपरा जंक्शन एक उत्कृष्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा.

जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में विस्तारिकरण कार्य के तहत बुधवार को 7 ऑटोमैटिक टिकटिंग वेंडिंग मशीन ने काम करना शुरू कर दिया. भारत सरकार के कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुढी और पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा इसका उद्घाटन टिकट निकाल कर किया गया.

छपरा जंक्शन पर बहाल की जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी देते हुए जीएम राजीव मिश्रा ने बताया कि जंक्शन पर लगाये गये 7
ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन (ATVM) से यात्रियों को जल्दी टिकट मिलेगी. इससे पीआरएस पर यात्रियों की भीड़ कम होगी. इसके आलावे यात्रियों को पांच प्रतिशत की रियायत भी टिकटों पर मिलेगी. यात्री इस व्यवस्था के उपयोग की जानकारी लेने के लिये छपरा जक्शन के कर्मियों की सहायता ले सकते है.
रिटायरिंग रूम में लगे नये फर्नीचर

जंक्शन पर बने रिटायरिंग रूम में नया फर्नीचर लगाया गया है. लाखो रूपये खर्च कर रूम के सभी पुराने फर्नीचर बदले गये है. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले.

यात्रियों को मिलेगी शुद्ध और स्वच्छ पेयजल 

छपरा जंक्शन पर यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ पानी जल्द ही मिलेगा. इसके लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की तैयारी चल रही है. जिससे की कम कीमत में यात्री को शुद्ध पानी मिल सके. फिलहाल इस पर कार्यालय में कम चल रहा है.

उत्तर दिशा में भी बनेगा द्वार

छपरा शहर लगभग पूरी तरह से उत्तर दिशा में अवस्थित है. इस दिशा में हाई-वे होने के कारण पिछली बार जंक्शन का द्वार उत्तर दिशा से भी बनाने का प्रयोजन विभाग को दिया गया है. जिस पर स्वीकृति बन गयी है. पहले चरण में उत्तर दिशा में फिलहाल भवन बनाने का कार्य किया जायेगा. जिसके बाद द्वार बनाने की योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा.

12 प्लेटफ़ॉर्म से गुजरेगी रेल

छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल का मुख्य स्टेशन है. प्रतिदिन लगभग 80 जोरी से भी उपर ट्रेन स्टेशन से होकर गुजरती है. कम प्लेटफ़ॉर्म होने के वावजूद भी बेहतर ढंग से ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजरती है. पाटलिपुत्र से जुड़ने के बाद यह स्टेशन और भी महत्वूर्ण हो गया है. इस कारण स्टेशन पर 12 प्लेटफ़ॉर्म बनाने की योजना है. फ़िलहाल मास्टर प्लान के तहत 5 से 8 नंबर तक प्लेटफ़ॉर्म का विस्तार किया जा रहा है. इसके अगले चरण में यहाँ 12 नम्बर तक प्लेटफार्म बनाये जायेगे.

छपरा-थावे रेलखंड पर जल्द शुरू होगा परिचालन

छपरा से थावे जाने वाले रेल खंड पर परिचालन दो चरण में शुरू किया जायेगा. पहले चरण में छपरा से दिघवा-दुबौली और दूसरे चरण में थावे तक परिचालन को शुरू किया जायेगा.

जंक्शन पर लगेंगी 2 स्वचालित सीढ़ियाँ 

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर अगले जुलाई माह तक 2 स्वचालित सीढ़ी लग जाएगी. जिसके जरिये अब यात्री आसानी से एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जा सकेंगे. सबसे ज्यादा फायदा अब दिव्यांग यात्रियों को मिल सकेगा. अब तक स्वचालित सीढ़ी सिर्फ बड़े बड़े स्टेशन पर लगायी गयी है.

5 बायो टॉयलेट बनेगे

स्वच्छता अभियान और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जंक्शन पर 5 बायो-टॉयलेट का निर्माण कराया जायेगा.

ऑनलाइन ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट

रेलवे द्वारा प्रकाशित की जानने वाली रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब ऑनलाइन होगी. जिससे यात्रियों को चार्ट देखने के लिए धक्का-मुक्की नही करना होगा. यात्री आसानी से अपनी ट्रेन का चार्ट देख सकते है.

शहर में बनेगे 4 रेल ओवर ब्रिज

रेलवे द्वारा शहर के चार समपारों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए चिन्हित किया गया है. जिसके तहत रेल समपार संख्या 41, 46, 47 और 53 पर रेल ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. करीब 140 करोड़ की लागत से इन पुलों का निर्माण कार्य किया जायेगा.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में स्थानीय पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने छपरा परिसदन (सर्किट हाउस) में केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मुलाकात कर उन्हें सीवान के पत्रकार दिवंगत राजदेव रंजन हत्याकांड से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा गया.

पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने एवं सरकार के माध्यम से पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपए मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कराने की मांग की तथा राज्य में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने पत्रकार हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से विमर्श करने का आश्वासन देते हुए केंद सरकार के माध्यम से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिलाया. 

0Shares

छपरा: केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहाँ उन्होंने छपरा रेलवे जंक्शन पर औटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन पर नए इंटरचेंज स्टेशन छपरा ग्रामीण एवं नवीनीकृत स्टेशन भवन एवं उन्नत यात्री सुविधाओं का भी शुभारंभ भी किया.

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में जिस प्रकार रेलवे का विकास तेजी से हो रहा है उसी प्रकार बिहार में भी रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.

क्षेत्र में हो रहे विकास पर की चर्चा

अपने संसदीय क्षेत्र छपरा में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कौशल विकास के साथ-साथ बिजली और सड़क निर्माण की दिशा में काफी काम हुआ है. सारण के वैसे गांव जहाँ आजादी के बाद भी अबतक बिजली नहीं पंहुची थी वैसे सभी गांव में आज बिजली पहुंच चुकी है.

बिहार सरकार पर साधा निशाना

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की कई योजनाओं में अपनी सहमति नहीं देती है जिस कारण केंद्र सरकार को बिहार के विकास में काफी समस्या होती है.

READ  ALSO: छपरा जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कहा कि छपरा में रेलवे के उत्तरोत्तर विकास के लिए 180 करोड़ की लागत से कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है. जिसमे स्टेशन पर एक्सलेटर, प्लेटफॉर्म विस्तार, उत्तरी छोर से छपरा जंक्शन पर पहुँचने की व्ययस्था, जंक्शन के सामने स्थित सड़क का नवीनीकरण, उन्नत टिकटिंग व्ययस्था आदि प्रमुख है.

0Shares