मौर्यध्वज एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की रेलमंत्री से की मांग

मौर्यध्वज एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने की रेलमंत्री से की मांग

छपरा: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र ट्रेन में अतिरिक्त शयनयान लगाने की मांग रेलमंत्री को पत्र लिखकर की गयी है.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है. पत्र में 3 जुलाई को (12491 अप) मौर्यध्वज एक्सप्रेस में शयनयान की अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है. letter to rail minister

पत्र में उन्होंने लिखा है कि ट्रेन में प्रतिक्षा सूची लम्बी होने के कारण अमरनाथ यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. अमरनाथ यात्रियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े इसलिए शयनयान श्रेणी में अतिरिक्त कोच अतिआवश्यक है. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 3 जुलाई को तथा दूसरा जत्था 17 जुलाई को मौर्यध्वज एक्सप्रेस से छपरा से रवाना होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें