छपरा: मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत ग्यारह लाभुकों के बीच सोमवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ट्राईसाइकिल वितरित की. ट्राईसाइकिल पाने वालों में रमेश कुमार राम, सदर छपरा, संजय कुमार, सदर छपरा, प्रभुनाथ साह, अमनौर, दीनानाथ महतो, सदर छपरा, चंचल कुमार, सदर छपरा, मंटून प्रसाद, अमनौर, जितेन्द्र कुमार, परसा, भोला मांझी, सदर छपरा, धमेन्द्र कुमार यादव, रिविलगंज, उमा देवी, अमनौर, राजेश कुमार, सदर छपरा शामिल है.

इसे पढ़े: कार्य योजनाओं को समय सीमा के अन्दर पूरा करें पदाधिकारी: डीएम

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शेष आवंटित ट्राईसाईकिल एवं बैशाखी का वितरण 30 जून तक निश्चित रूप से पूरा कर लिया जाय. इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पिन्की कुमारी मौजूद थी.

0Shares

छपरा: सारण जिला की पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ.पहली बार सर्वसम्मति से सारण जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया. कोर कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित 51 सदस्यीय कार्यसमिति को आपसी सहमति से चयनित किया गया. हालांकि चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ महत्वपूर्ण पदों को लेकर एक-दो सदस्यों के बीच दावेदारी की रस्साकसी देखी गई मगर पत्रकारों ने अपनी बुद्धिमता और अनुशासन का परिचय देते हुए एक सफल चुनाव संपन्न कराया.

विदित हो कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद से ही सारण के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब मीडिया के पत्रकारों ने एकजुट होकर एक ज्वलंत आंदोलन को मूर्त रूप दिया था. आंदोलन के दौरान पत्रकारों की एकजुटता ही रही कि सबने मिलकर स्व.राजदेव रंजन के परिवार को सवा लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.fb

आंदोलन के दौरान एक कोर कमिटी का गठन किया गया था जिसके प्रयास से ही आज ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का एक बार फिर से गठित किया जा सका है. SDJA2

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आज हुई आम सभा के दौरान कोर कमिटी के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने संगठन के अबतक के कार्यकलापों से सभा को अवगत कराया तथा डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश तथा संगठन के प्रारूप को प्रस्तुत किया. आज की बैठक का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एच के वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद ने किया.

कार्यसमिति की पूरी लिस्ट

संरक्षक मंडल-

डॉ एच के वर्मा
डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव
सुशील कुमार सिंह
शैलेन्द्र शर्मा
ठाकुर संग्राम सिंह
विनोद तिवारी कर्ण
सत्येंद्र कुमार तिवारी
अरविन्द प्रताप सिंह
राकेश कुमार सिंह

अध्यक्ष:-

राकेश कुमार सिंह (द टेलीग्राफ)

उपाध्यक्ष:

शिवानुग्रह नारायण सिंह
राजेश कुमार पाण्डेय
अरुण कुमार सिंह
श्री राम तिवारी
वीरेंद्र यादव
गुड्डू राय
अखिल रंजन

महासचिव:

पंकज कुमार

संयुक्त सचिव:

शशिभूषण पाण्डेय
कमलाकर उपाध्याय
मनोज कुमार सिंह
दुर्गेश प्रकाश बिहारी
अनुज प्रतीक
राणा सिंह पिंटू
मनोरंजन पाठक
धर्मेन्द्र रस्तोगी
किशोर कुमार
सुरभित दत्त सिन्हा
संतोष कुमार गुप्ता

कोषाध्यक्ष:

देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

कार्यालय सचिव:

कबीर अहमद

प्रवक्ता:

नदीम अहमद

संगठन मंत्री:

जाकिर अली

अंकेक्षक:

राजीव रंजन 

fb

कार्यसमिति सदस्य:-

जितेंद्र कुमार पाण्डेय, राजू जायसवाल, तीर्थ राज शर्मा, नीरज प्रताप, राजू सिंह, सुहैल अहमद, राणा प्रताप सिंह, अरविन्द अनुज, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संजय दिघवारवी, संजय कुमार ओझा, प्रभात किरण हिमांशु, मुकेश कुमार यादव, मुकुंद सिंह, अभय सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार पंडित, राजीव कुमार, राजेश उपाध्याय, मुकेश सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार, प्रमोद सिंह टुन्ना, अरविन्द तिवारी.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय सभागार में शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, विधि मंडल के सदस्यों तथा समाहरणालय कर्मचारियों को नशा-मुक्ति का शपथ दिलाया गया. 

जिला जज रमेश कुमार तिवारी ने सभागार में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार, सिविल सर्जन निर्मल कुमार,डीपीआरओ अनिल चौधरी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी सम्मिलित रहे.

0Shares

छपरा: विगत 4 वर्ष पहले सारण जिले के शिक्षण संस्थानों को तत्कालीन सांसद लालू यादव के सांसद निधि से कुल 48 बस उपलब्ध कराए गए थे. किंतु तब से लेकर अब तक बस का परिचालन संभव नहीं हो सका है.

शिक्षण संस्थानों में पड़े-पड़े ख़राब हो रहे इन बसों के परिचालन हेतु शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

विदित हो की लालू यादव ने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सारण को कुल 48 बस उपलब्ध कराए थे किन्तु विभिन्न कारणों का हवाला देकर शिक्षण संस्थानों द्वारा अब तक इसका परिचालन शुरू नहीं कराया गया है.

परिचालन को लेकर क्या है परेशानी

  • बस के परिचालन हेतु रजिस्ट्रेशन का उपलब्ध ना होना
  • शिक्षण संस्थानों के पास चालक की अनुपलब्धता
  • बस मेंटेनेंस हेतु अतिरिक्त फंड का आभाव
  • डीजल उपलब्ध नहीं होना

विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस सन्दर्भ में जल्द ही सभी शिक्षण संस्थानों से बात कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के आधार पर ही परिचालन सम्बंधित समस्याओं को दूर कर जल्द ही बस का परिचालन प्रारम्भ कराया जाएगा.

FILE PHOTO

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना अन्तर्गत जिले के 5000 लाभुकों के बीच जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बाॅन्ड वितरित किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के सभी बच्चियाॅं नियमानुसार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के अन्तर्गत अच्छादित होगी. इस ऐतिहासिक समारोह में जिलाधिकारी ने जिले के 20 प्रखंडों के 5,000 (पांच हजार) लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बाॅन्ड वितरित किया.

उन्होंने जलालपुर प्रखंड के 171 लाभुकों , मकेर प्रखंड के 118, नगरा प्रखंड के 126, मढ़ौरा प्रखंड के 441, दिघवारा प्रखंड के 32, दरियापुर प्रखंड के 262 , एकमा प्रखंड के 97, मांझी प्रखंड के 472, परसा प्रखंड के 201, पानापुर प्रखंड के 131, अमनौर प्रखंड के 351, तरैया प्रखंड के 202, बनियापुर प्रखंड के 220, छपरा सदर प्रखंड के 167, छपरा ग्रामीण के 220, गड़खा प्रखंड के 422, इसुआपुर प्रखंड के 112, लहलादपुर प्रखंड के 260, मशरख प्रखंड के 198, रिविलगंज प्रखंड के 120, सोनपुर प्रखंड के 677 लाभुको के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा बाॅन्ड वितरित किया.

जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस प्रभात कुमार को निर्देश दिया कि जिला में यथाशीघ्र कम से कम 10,000 मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा बाॅन्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सारण जिला छपरा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभुकों के बीच बाॅन्ड वितरण करने में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 1600 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजनान्तर्गत बाॅन्ड का वितरण किया जा चुका है. सारण जिला छपरा में अबतक कुल 6600 बाॅन्ड का वितरण किया जा चुका है.  उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजनान्तर्गत बाॅन्ड मिला है. उन बच्चियों को 18 साल पूरा होने पर 10 से 12 हजार रूपयें आईडीबीआई बैंक से प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य भू्रण हत्या को रोकना, समाज में कन्याओं का स्थान बनाना, समाज में कन्याओं की सुरक्षा बढ़ाना, जन्म रजिस्ट्रेशन में वृद्धि करना तथा लिंगानुपात संतुलित करना है. उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए आईडीबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, आईसीडीएस के डीपीओ, जिले के सभी सीडीपीओ, महिला परिवेक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावें डीपीओ आईसीडीएस प्रभात कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, आईडीबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, जिले के सभी सीडीपीओ एवं संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सुनने में आपको यह भले ही आश्चर्य लगे लेकिन यह बात सत्य है. शनिवार को आयोजित होने वाली ODL की परीक्षा में परीक्षार्थी बिना जूता पहने परीक्षा देगें.

कदाचार रोकने को लेकर गर्ल्स हाई स्कूल में शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के पांचवे दिन सभी परीक्षार्थियों को शनिवार की परीक्षा में शामिल होने के लिये उन्हें बिना जूता के आने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले शिक्षक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. केन्द्राधीक्षक द्वारा विशेष रूप से इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है कि शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी सिर्फ चप्पल पहनकर आएगे.

0Shares

छपरा: बेहतर प्रबंधन तथा कुशल परिवहन योजना की तकनीक सीखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विदेश जायेंगे. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस दौरे हेतु बिहार से दो अधिकारीयों का चयन किया है, इस बाबत राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने लिखित पत्र के माध्यम से डीटीओ को यह जानकारी दी है.

डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा इस ट्रेनिंग हेतु दक्षिण-पूर्व एशिया के विभिन्न देशों के दौरे पर जाएंगे, भारत से कुल 45 अधिकारियों का चयन इस प्रस्तावित दौरे के लिए किया गया है.

छपरा(सारण) में परिवहन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इस ट्रेनिंग से काफी मदद मिलेगी. विदेश के बेहतर प्रबंधन तकनीक को सीखने के बाद जिले में उसके प्रयोग के माध्यम से परिवहन तंत्र को सुचारू बनाया जाएगा.

0Shares

छपरा: छपरा से पटना जाने वाला एक मात्र जुगाड़ू पुल पर पानी चढ़ गया है. बरसात के कारण नदी के जलस्तर में हुई बढोतरी के कारण यह पुल धीरेधीरे डुब रहा है. पुल पर पानी चढने से पूरी तरह यातायात बंद हो चुका है. अब दियरा क्षेत्र अकिलपूर में आने-जाने का एकमात्र साधन नाव ही बचा है.
जुगाड़ु पुल पर पानी चढने से छपरा से पटना जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ गई है. अब इस पुल से पानी हटने के बाद जब-तक उसे पूरी तरह से मरम्मत नहीं किया जाता तब-तक इस पुल पर आवागमन बहाल नहीं हो सकता. लेकिन मौसम विभाग के बरिश के अनुमान को  देखकर लगता है कि अब 2017 में ही इस पुल पर आवागमन बहाल होगा.
बताते चलें कि छपरा से पटना जाने के लिए दिघवारा नदी किनारे बास बल्ले की सहायता से छोटी नदी पर जुगाड़ पुल स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया. इस पुल के बनने से पटना की दूरी महज़ 55 किमी हो जाती हैं, अकिलपुर गांव होते हुए दानापुर लोग आसानी और सहजता से 30 से 45 मिनट में पहुंच जाते हैं लेकिन इस पुल को पार करने के लिए मोटरसाईकिल को 10 तथा  चारपहिया वाहन को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता है. अब इस पूल के उपर पानी चढ जाने से  हाजीपुर के रास्ते गाँधी सेतु पार कर पटना जाना होगा. जो राहगीरों के लिए बड़ी चुनौती है.

0Shares

छपरा: सोनपुर दीघा रेल-सह-सड़क पुल निर्माण में अधिगृहित भूमि-सह-मकान के भुगतान न होने की शिकायत गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दीपक आनंद से की. भरपुरा ग्रामवासी सतेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बहादुर सिंह एवं अन्य का कहना था कि भरपुरा ग्राम के चादर नं0 1 तथा चादर नं0 2 में भूमि-सह-मकान को खाली कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि स्वामियों की एक बैठक हुई थी जिसमें जिलाधिकारी की मौखिक आश्वासन मिलने पर हमलोगो ने भू-स्थल खाली कर दिया था लेकिन आजतक भुगतान कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भुगतान की कार्रवाई हेतु विभाग को अवगत कराये. जिलाधिकारी ने आवेदको को कहा कि आपके मांगो से विभाग को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गठित समिति को जांच के आदेश दिए गए थे, गठित समिति की जांच में यह पाया गया कि अधिग्रहण प्रारंभ होने के बाद कई मकान का निर्माण किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि भू-अर्जन अधिनियम का प्रावधान है कि अधिसूचना की तिथि निर्गत होने के बाद भूमि का क्रय विक्रय या संरचना का निर्माण अवैध नहीं होना चाहिए. भुगतान करने के संबंध में प्रधान सचिव राजस्व विभाग से मार्गनिर्देशन की मांग की गयी है. मार्गनिर्देशन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी की समीक्षा गुरुवार को वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से अध्यक्ष, बिहार कर्मचारी चयन आयोग सुधीर कुमार एवं प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, आमीर सुबहानी द्वारा की गयी.

वीडियो कांफ्रेन्सिग में सभी जिलो के जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस क्रम में जिलावार परीक्षा केन्द्रों की संख्या एवं उनकी आवासन क्षमता की समीक्षा की गयी
वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिला पदाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण जिला में प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सारण जिला अन्तर्गत कुल 39 परीक्षा केन्द्रों यथा सदर छपरा अनुमंडल में 33 एवं सोनपुर अनुमंडल में 6 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें 19,900 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि उतर बिहार के सभी जिलो के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 02 जुलाई 2016 को आयोजित किया गया है. जिसमे सभी चयनित परीक्षा केन्द्रों का एनओसी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में राजेश कुमार अपर समाहर्ता, सारण को नोडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता मो0 उमैर एवं आईटी मैनेजर विवेक कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किए गए है.

0Shares

सीवान: रमजान के पाक माह के अवसर पर बुधवार को सीवान शहर के श्रीनगर स्थित सहारा इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन रीजनल मैनेजर अवधेश महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के सेक्टर मैनेजर ए. के. श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिन्हा, महबूब आलम, मोहम्मद आसिफ, रवि कुमार वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, NUJI के अध्यक्ष पत्रकार डाक्टर विजय पाण्डेय, धनंजय मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अमरनाथ यात्रियों के द्वारा बुधवार को शहर में मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी. शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में निकाली गयी इस रैली में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया. क्लब के छपरा शाखा अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल के नेतृत्व में साहेबगंज स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी.

रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरीबाग, गाँधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, नारायण चौक, दहियावां, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवान बाजार, दारोगाराय चौक होते हुए सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समाप्त हो गई. 

इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मोटर साईकिल रैली का शहर के कई जगह-जगह पर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल, भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी आदि ने विशेष सहयोग किया.

0Shares