रोटरी सारण के अध्यक्ष बने अजय कुमार, सचिव पद की जिम्मेवारी राजेश जायसवाल को

रोटरी सारण के अध्यक्ष बने अजय कुमार, सचिव पद की जिम्मेवारी राजेश जायसवाल को

छपरा: रोटरी क्लब सारण के 12वें चेंजओवर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी आर. भरत एवं असिस्टेंट डीजी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. ROTARY 3

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोटेरियन अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोटेरियन राजेश कुमार जायसवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई.

rotary 2

कार्यक्रम में छपरा विधायक सी एन गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, रोटरी क्लब छपरा, सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी समेत क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए.

इससे पहले रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष डॉ. भरत रामचन्द्रन ने किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दस फलदार वृक्ष लगाया गया. स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन के सुपुर्द किया गया. 20160717_104624

इसके साथ ही रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया. जिनमे शेरपुर निवासी बिमला देवी तथा कटहरी बाग निवासी रीता देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अनुप कुमार, राजेश फैशन, रोहित कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजू अग्रवाल, विजय ब्याहुत, सोहन कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय ब्याहुत, बासुकी, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें