छपरा: जिले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आज समाहरणालय सारण के सभाकक्ष में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
बैठक के बाद उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विचार विमर्श हुआ. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 21 से 22 जुलाई को इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित होगा. 21 जुलाई को जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, सदस्य एवं सभी ग्राम पंचायत के मुखिया का उन्मुखीकरण होगा. 22 जुलाई को ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा.
बैठक में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.