छपरा: शहर के रूपगंज मुहल्ले के युवकों ने कुएं में डूब रहे एक व्यक्ति की जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया है.
घटना उस वक्त की है जब रूपगंज मुहल्ले के 46 वर्षीय मनोज गुप्ता भूलवश एक कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही इसी मुहल्ले के युवक रंजीत कुमार, गोलू कुमार तथा दिनेश कुमार ने अपने साहस का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद कुएं में डूब रहे मनोज गुप्ता को सकुशल बाहर निकाल लिया.
विदित हो की इन युवकों ने पूर्व में भी नदी एवं तालाब में डूब रहे कई लोगों की जान बचाई है. मिलन एडवेंचर ग्रुप के नाम से इन युवकों की टीम सारण के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विगत कुछ वर्षों से निःशुल्क सेवा देते आ रही हैं.