छपरा: कश्मीर में सेना द्वारा मारे गए आतंकी को पाकिस्तान द्वारा शहीद बताये जाने और पाकिस्तान में इसे लेकर काला दिवस मनाये जाने के विरोध में बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला फूंका.
बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक से जुलूस निकाला जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर पहुंची जहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.
इस दौरान कार्यकर्ता भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राजू सिंह, धनंजय कुमार, रंजन मिश्रा, लक्ष्मी नारायण समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
अमरनाथ यात्रियों ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला, पाकिस्तान का झंडा भी जलाया