छपरा: सारण प्रमंडल अन्तर्गत सभी जिलों में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसे लेकर शुक्रवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई.

बैठक में आयुक्त ने प्रमंडल में संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी तैयारियों पर चर्चा की. आयुक्त ने कहा कि बाढ़ के मद्देनज़र नाव मात्र में नाव, महाजाल, लाइफ जैकेट, पोलीथिन, खाद्यान भंडारित है. वही बाढ़ के समय सभी शरण स्थलियों पर पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता का सत्यापन कर लिया गया है. तटबंधो पर गश्ती के लिए प्रत्येक किलोमीटर के अनुसार 80 गृह रक्षको की प्रतिनियुक्ति कनीय अभियंताओ के अधीन की गयी है. गोपालगंज में गंडक नदी पर 142 किलोमीटर तटबंध है. 142 गृहरक्षको की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीवान जिले में सरयु नदी पर 76 किलोमीटर तटबंध है. 76 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

उन्होंने कहा कि सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले में जिला स्तर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडो से संबंध वरीय प्रभारी पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले में नियंत्रण कक्ष गठित की गयी है तथा जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी विभागीय एवं महत्वपूर्ण व्यक्यिों की डायरेक्ट्री तैयार की गयी है. उन्होंने संभावित बाढ़ 2016 की स्थिति से निपटने हेतु प्रमंडल के सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्ण तत्परता से मुश्तैद रहने का निर्देश दिया है.

बैठक में आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा श्री नर्मदेश्वर लाल के अतिरिक्त, आयुक्त के सचिव श्री प्रवीण कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सारण, सीवान, गोपालगंज, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम छपरा, सीवान, गोपालगंज, संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, उप निदेशक पशुपालन एवं अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण अंचल गोपालगंज उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: गुरुवार को हुई महज दो घंटे की बारिश ने छपरा शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया है.शहर में चारो तरफ नारकीय स्थिति बनी हुई है. सरकारी दफ्तर का कैम्पस हो या गली मुहल्लों की सड़क हर तरफ जलजमाव और कचड़ा जमा है.

नगरपालिक चौक का तो आलम ऐसा है कि वहाँ रखा डस्टबीन पास के नाले में लगे जलजमाव में तैरता नजर आ रहा है.वहीं नगरपरिषद के कर्मी आयुक्त कार्यालय के परिसर जमा हुए पानी को  पिछले 24 घंटों से पम्प के सहारे निकलने में लगे हुए हैं.

नगर परिषद् के इस हालात को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि शहर की साफ़-सफाई को लेकर उसके पास कोई प्लानिंग नहीं है. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में शहर की स्थिति और भी नारकीय हो सकती है.

0Shares

छपरा: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने राजेंद्र कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया.

इस अभियान के तहत नये सदस्य बनाये गये. SFI के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सदयता अभियान जे.पी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत राजेंद्र कॉलेज से की गयी है. अभियान के पहले दिन लगभग 50 छात्रों को SFI का सदस्य बनाया गया.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में ‘भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान’ विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं उसके संरक्षण में विद्या मंदिर के अहम् योगदान की सराहना करते हुए कार्यक्रम के सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी.IMG_20160722_111157

IMG_20160722_111157 saraswati

शिक्षाविद् अमियनाथ चटर्जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय संस्कृति के सार्थक पहलुओं को युवाओं तक पहुँचाने की बात कहते हुए, आधुनिकता के इस दौर में संस्कृति के संवर्धन पर जोर दिया. वरीय पत्रकार कृष्णकांत ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय कार्यशाला छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति की सम्पन्नता को बताने और उसे अपनाने का अच्छा माध्यम होगा.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला भारतीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है जबकि विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित है. इस अवसर पर उन्होंने आगंतुक अतिथियों को सम्मान स्वरुप ‘पौधा’ भेंट कर एक नई परम्परा की शुरुआत की.

इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रो. सुधा बाला, सुरेश कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी समेत विद्या मंदिर के सभी आचार्य एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही.

संभाग निरीक्षक ललन कुमार झा के प्रयोजन में 600 विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं.

0Shares

छपरा: सारण जिले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियो के क्षमतावर्द्धन हेतु प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण दो दिवसीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो को बधाई देता हूं. आप त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव – 2016 में निर्वाचित होकर आए है. लोगो ने आपके उपर विश्वास प्रकट किया है. आप अपने कर्तव्यो के निर्वह्न में जरूर कामयाब होंगे, यह मेरी अपेक्षा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान के 73वें संशोधन के बाद पंचायती राज व्यवस्था को संविधान के शामिल किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि ससमय निर्वाचन हो. उन्होंने कहा कि 2006 में पंचायती राज कानून में संशोधन कर आरक्षण का प्रावधान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पंचायती राज संस्थाओ एवं नगर निकाय चुनाव में देश में पहली बार महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया. इससे विभिन्न स्तर पर 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं निर्वाचित होकर आएंगी. इससे समाज में एक बड़ा परिवर्तन आया, जो महिलाएं घर में ही रहती थी, वह अब सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यो में भाग लेने लगी. उन्होंने कहा कि 2011 एवं 2016 में पंचायती राज चुनाव में लोगो ने इसे दिल से स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पंचायती राज चुनाव में महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओ एवं नगर निकायो के निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने कार्यकाल के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो वैसी स्थिति में 1 अप्रैल 2016 से उनके परिजनो को 5 लाख रूपया मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को लोक सेवक घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर जोड़ दिया था. संविधान की भी यही अवधारणा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पंचायती राज मंत्रालय को समाप्त नहीं करे बल्कि उसे और अधिक सशक्त करे. जिस तरह से केन्द्र में केन्द्र सरकार है, राज्य में राज्य सरकार है उसी तरह पंचायत सरकार होना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक पंचायत में एक पंचायत भवन सरकार हो. आपदा की स्थिति में पंचायत सरकार भवन आश्रय स्थल के रूप में भी काम करे.DSC02815

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के कार्यक्रम है सात निश्चय. जो राज्य हित एवं जनहित में है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय है आर्थिक हल, युवाओ का बल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, हर घर नल का जल, घर तक पक्की नालियां, हर घर बिजली लगातार, अवसर बढ़े आगे पढ़े. आरक्षित रोजगार महिलाओ का अधिकार. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में एक निश्चय को पूरा कर लिया गया है. सरकारी नौकरी में महिलाओ को 35 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी कार्यो का निर्वाह्न बेहतर ढं़ग से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मी अपने-अपने इलाकें में शराबबंदी के पक्ष में जनमत को मजबूत करेंगे तथा यह देखंेगे कि लोग नशा के लिए दूसरी तरफ न बढ़े. उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मी नशाबंदी के लिए शपथ लें. शराबबंदी से बिहारवासियों को 10 हजार करोड़ रूपये बचते है, जिससे बिहार के गरीब से गरीब लोगो के भी रहन-सहन एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है.

इससे पूर्व सारण जिला नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियो के क्षमतावर्द्धन हेतु प्रशिक्षण -सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मीना अरूण, जिलाधिकारी दीपक आनंद, उपाध्यक्ष जिलापरिषद् अरूण कुमार राय ने किया. आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

स्वागत भाषण करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने अवधि को एक अवसर के रूप में ले. जनता की सेवा करे, जनता के कार्यो को त्वरित निष्पादित करे, तो जनता पुनः आपको निर्वाचित करेगी. जनप्रतिनिधि के रूप में जनता उसी को निर्वाचित करती है जो जनकल्याण के कार्यो को अधिक से अधिक करते है. उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि अपने अधिकार एवं कर्तव्यो को जाने. जिला प्रशासन पंचायती राज एक्ट अधिनियम 2006 की काॅपी सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को विभागवार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी.

इस अवसर पर विशेषज्ञो ने त्रिस्तरीय पंचायती राज से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रम को बतलाया. अनुभवी जनप्रतिनिधियों ने अनुभवो का आदान-प्रदान किया. उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने मंच का संचालन किया.

0Shares

सीवान: सिसवन रेफरल अस्पताल में गुरूवार को आयोजित आशा दिवस कार्यक्रम से अपने गांव नगई लौट रही तीन आशा कार्यकर्ताओं को बेकाबू ट्रक ने रौंदा डाला जिससे तीन आशा गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगो के द्वारा उन्होंने पहले सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही एक आशा की मौत हो गई व दो आशा का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है .

मृत आशा नगई गांव कि मीणा देवी बताई जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों आशा नगई गांव की ही मीरा देवी और चंद्रावती देवी बताई जा रही हैं.

0Shares

छपरा: शहर में आज सावन की पहली बारिश का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. लगभग 2 घंटे तक जम कर हुई बारिश से शहर के सभी सड़कों गलियों में जलजमाव हो गया. जलजमाव से निचले क्षेत्रों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया.    

rain 5
शहर के गुदरी बाज़ार में जलजमाव का नज़ारा

बारिश की वजह से शहर की नारकीय स्थिति ने नगरपरिषद की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बीते कई दिनों से बारिश ने शहरवासियों के साथ आँख मिचौली का खेल जारी रखा था पर आज सावन महीने के दूसरे दिन हुई मूसलाधार बारिश ने उमस और गर्मी से लोगों को खासी राहत पहुंचाई है.

rain
बारिश के बाद स्कूल से लौटते बच्चे

 

हालाँकि शहर के थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार, थाना रोड, गुदरी बाजार जैसे इलाक़ों में जलजमाव और कचड़े से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

छपरा: शहर के कटहरी बाग़ स्थित आर्य नगर में आपसी जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग़ स्थित आर्य नगर(गिरी टोला) के रहने वाले 45 वर्षीय रविन्द्र गिरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

प्रथमदृष्टया हत्या का यह मामला जमीनी विवाद को लेकर बताता जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार): गया में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीवान के दरौली प्रखंड के खरदरा गांव के रवि कुमार सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात्रि खरदरा गांव पहुंचा. बुधवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में तिरंगे में लिपटा शहीद की अंतिम यात्रा खरदरा से चल कर सरयू नदी के तट दरौली पहुंचा.CRP

शहीद के अंतिम यात्रा में जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों की काफिला चल रहा था. वही स्थानीय लोग विशेष कर के युवाओं का जन-सैलाब उमड़ पड़ा था. शहीद रवि सिंह का सीवान के दरौली घाट पर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दिया गया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शहीद के पिता मिथलेश सिंह ने जब अपने कलेजे के टूकङे को मुखाग्नि दिया तो पुरा वातावरण भारत माता की जय व शहीद रवि सिंह अमर रहे नारों गुंज ऊठा.

CRPF के जवानों ने दिया अपने दिवंगत साथी को दिया गॉड-ऑफ़-ऑनर

शहीद रवि के अंतिम संस्कार के पहले CRPF के द्वारा अपने शहीद साथी को अंतिम विदाई के रूप में गॉड-ऑफ़-ऑनर दिया गया. इस मौके पर ग्रुप कमांडेंट विनय राय, सहाय कमांडेंट मुरली झा, डिप्टी कमांडेंट सरवर खान अपने जवानों के साथ उपस्थित थे.

सीवान जिलाधिकारी ने दी सरकार की ओर से श्रद्धांजलि CRPF SIWAN 1

दरौली घाट पर ही सरकार की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित कर के सीवान जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने अंतिम विदाई दी. इस मौके पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार, प्रशासन के अधिकारियों में BDO चंदन कुमार, CO संजीव कुमार सिन्हा, CO कमलेश कुमार, दरौली थानाध्यक्ष अशोक कुमार, आंदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

 

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज, सीवान

0Shares

छपरा: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी यातायात प्रभारी को निर्देश दिया कि जिस बस की छत पर सवारी की जा रही है, उस बस को थाने में लगाया जाय तथा बस के छत पर सवारी करने वाले एवं बस मालिक के उपर आईपीसी तथा परिवहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि बस की छत पर सवारी करने वाले जाएंगे जेल, बस मालिक पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

बैठक में जिला पदधिकारी ने जिला मुख्यालय के सभी पेट्रोल पम्प मालिको को निर्देश दिया कि अपने-अपने पेट्रोल पम्प कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर रिर्पोट दें. जो पेट्रोल पम्प मालिक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाएंगे, उनपर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी.

सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित करने के निर्देश
जिलाधिकारी दीपंक आनंद ने असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में इमरजेन्सी ट्रामा सेन्टर स्थापित करे, जिसके दूरभाष नं0 को व्यापक रूप से प्रचारित एवं प्रसारित करे. ट्रौमा सेन्टर में सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद रोड जाम करने वाले के विरूद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वैसे सभी बसो की चेकिंग करवाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर को दिया जिसमें शीशा नहीं है.

नियमित रूप से हैलमेट चेकिंग के निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी यातायात प्रभारी को निर्देश दिया कि हैलमेट चेकिंग नियमित रूप से किया जाय. हेलमेट के बिना दोपहिया वाहन पर सवारी करने वाले चालको पर नियमानुसार कार्रवाई करे. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ब्रेथ एनालाईजर के द्वारा वाहन चालको की जांच की जाय. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको पर कड़ी कार्रवाई की जाय. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग राजकुमार को निर्देश दिया कि सड़क पर यातायात चिन्ह लगाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतको की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. सर्वेक्षण में पाया गया है कि 78 प्रतिशत दुर्घटनाएं चालको की लापरवाही एवं गलती के कारण होती है, जिसमें चालको एवं आम जनता में यातायात नियमो की जानकारी का अभाव होना भी है. सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियो, लोगो में लापरवाही, उदासीनता तथा लहेरियाकट वाहन परिचालन थ्री व्हीलर एवं ट्रिपल राईडर्स द्वारा तेज गति में मोटर साईकिल परिचालन एवं यातायात नियमो के उल्लंघन के कारण भी सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति चालको, आम जनता में यातायात नियमों के अनुपालन एवं जागरूकता संबंधी अनेक कार्यक्रम कराये जाने है. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सारण जिले में सभी संबंधित पक्षों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो का सहयोग प्राप्त कर सड़क सुरक्षा के प्रति चालको, आम जनता, छात्र-छात्राएं में यातायात नियमों के अनुपालन एवं जागरूकता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित कराये जाए.

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण राजकुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवं राजस्व वसूली की बुधवार को मुख्य सचिव, अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की. मुख्य सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारियों एवं विद्युत अभियंताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अक्तूबर 2016 तक मुख्यमंत्री के सात निश्चय अंतर्गत घर-घर विद्युत सर्वेक्षण कार्य को सभी इंदिरा आवास सहायकों एवं पंचायत रोजगार सहायको के माध्यम से पूर्ण करे.

उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करे. उर्जा विभाग के निदेश के आलोक में विद्युत विपत्रों के सुधार एवं अन्य विवादों का निपटारा के लिए प्रत्येक माह के 15 तारीख और प्रमंडलवार शिविर का आयोजन कर समस्याओं के निष्पादन करे.
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिले के प्रस्तावित दीनदयाल ज्योति ग्रामीण योजनान्तर्गत प्रस्तावित 10 विद्युत उपकेन्द्रों के लिए भूमि का चयन एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराये.

उर्जा सचिव द्वारा विद्युत आपुर्ति के अनुपात में राजस्व वसूली के दृष्टिकोण से उच्च क्षमता वाले उपभोक्ता का रिडिंग एवं बिलिंग, राजस्व वसूली, विद्युत विपत्रों के त्रुटीकरण एवं निराकरण के लिए शिविरो को आयोजन, सरकारी बकाया राजस्व की वसूली एवं सभी उपभोक्ताओं का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर डाटाबेस तैयार करने तथा उनके माबाईल नम्बर के माध्यम से विद्युत विपत्रों के संबंध में जानकारी देने का निदेश दिया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त सारण प्रमंडल, नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद, उप विकास आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति छपरा, एससी विद्युत, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एव पश्चिम एवं परियोजना विद्युत राजस्व पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी छपरा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं विद्युत अभियंता शहर/ग्रामीण उपलब्ध थे.

0Shares

छपरा: श्री शिव हरी मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को धूम-धाम से कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा श्री शिव हरी मंदिर बड़ा तेलपा के प्रांगण से निकाली गयी और सरयु नदी के तट से जलभरी करते हुए बड़ा तेलपा मठिया, भिखारी चौक, तेलपा स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर के प्रांगण में पहुंची.

उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.
इस अवसर पर मंदिर के कार्यकर्ता विनोद राय, सतेन्द्र सिंह, वृजभुवन चौरसिया, सत्यदेव राय, शम्भू चौरसिया, पंडित रामाधार मिश्र, रवि कुमार, कवि किशोर तेवन एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे.

0Shares