छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में ABVP ने प्रतिरोध मार्च निकाल मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में ABVP ने प्रतिरोध मार्च निकाल मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

छपरा: पटना में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति  हेतु किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मीयों द्वारा उनपर बरबर्ता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री वंशीधर कुमार  के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने धिक्कार मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

मार्च स्थानीय कार्यालय से निकल कर नगरपालिका चौक तक पहुंचते-पहुंचते सभा में तब्दील हो गई. इस सभा में विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, जिला संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष कुमार, चरण दास, नवलेश सिंह, अवधेश कुमार  ने अपने विचारो को रखा.

छात्र नेताओं ने प्रमुखता से कहा कि वर्तमान राज्य की सरकार केवल दलितों के हितैसी होने का ढोंग रचती है. राज्य में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए  निर्दोष छात्रों पर तानाशाही ढंग से लाठीचार्ज करवा रही है. छात्रों हित का हनन का प्रयास कर रही है. जिसे विद्यार्थी परिषद् किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगी. सभा का संचालन पूर्व नगर मंत्री रवि पाण्डेय एवम् धन्यवाद ज्ञापन नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें