कभी खाई तो कभी तालाब दिखता है नगरपालिका चौक का सड़क

छपरा: सड़को को बेहतर बनाने के लिए भले ही राज्य सरकार संकल्पित हो लेकिन छपरा में इस संकल्प का कोई असर नही दिख रहा है.

शहर की हृदय स्थली नगरपालिका चौक से सलेमपुर चौक तक की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है. वह भी इतने बड़े बड़े की पूरा का पूरा एक ट्रक समां जाए. रिक्शा और ठेला वालो ने तो इस सड़क से अब गुजरना छोर दिया है. न्यायाधीश कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर पर तो स्थिति और भी बद्दतर हो गयी है. बारिश के दिनों में जहाँ यह सड़क लोगो को तालाब की तरह दिखता है वही पानी सूखने के बाद यह सड़क गहरी खाई की तरह दिख रही है.naa

जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी इस सड़क से होकर प्रतिदिन गुजरते है लेकिन किसी के भी द्वारा जनहित के इस कार्य को लेकर किसी तरह की कोई पहल नही की जा रही है. सभी सरकारी कार्यालय, मुख्य बाजार के अलावे लगभग सभी जरुरत वाले कामो के लिए इस सड़क से ही होकर गुजरना पड़ता है.

0Shares
A valid URL was not provided.