NCC ने चार कैडटो को दिया स्वर्ण पदक

छपरा: 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के तत्वावधान में थल सेना के कैंप में भाग लेने वाले 4 कैडेटों को कर्नल एस.बी.सिंह ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया.

स्वर्ण पदक पाने वाले कैडेटों में जेड.ए. इस्लामिया हाई स्कूल सीवान की मधु कुमारी और मुकेश कुमार जबकि जे. एम.हाई स्कूल रायपुरा की राजलक्ष्मी कुमारी और सावित्री कुमारी सम्मिलित हैं.

इस अवसर पर सूबेदार मेजर पी. वी. गुरुंग के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल एस.बी.सिंह ने सूबेदार गुरुंग के कर्तव्यपरायणता और उनके दक्षता की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की.

गुरुवार को आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में मेजर नितीश सिंह, रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर सिंह, कैप्टन एस.ए.अता, ले. विश्वामित्र पाण्डेय, संजय कुमार, थर्ड ऑफिसर राकेश कुमार सिंह, अनवारुल हक़, कैडेट ऑफिसर मनोज कुमार, संतोष कुमार,रमेश चंद्र प्रभात, मेजर राम कुमार गुरुंग, बुआ दत्ता, एन.के.गुप्ता, अतुल बिहारी सिन्हा, आई.के.चंद्रवंशी, नीतू सिंह, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, नीलम कुमारी, देवेन्द्र प्रसाद राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.