23 से 25 सितम्बर तक होगी राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

छपरा: सारण में एक बार फिर खेल के महाकुम्भ का आयोजन होने वाला है.

नेशनल क्रास कंट्री प्रतियोगिता के बाद यह दूसरा मौका होगा जब सारण को राज्य स्तरीय खेलो की मेजबानी करने का मौका मिला है. शहरवासी तीन दिनों तक खेल का लुफ्त उठा सकेंगे. पुरे राज्य से करीब डेढ़ हजार से अधिक बालक बालिकाये एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदको के लिए बल दिखायेंगे. आगामी 23 से 25 सितम्बर तक राज्यस्तरीय इस महाकुम्भ का आयोजन किया जायेंगा.

राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है. एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर गुरूवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद को आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सभापति बिहार विधान परिषद् सलीम परवेज को कार्यकारी अध्यक्ष, आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार को महासचिव तथा जिला सचिव गजेन्द्र सिंह को सचिव मनोनीत किया गया है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि राज्य स्तरीय  खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर खेल से जुड़े सभी खिलाडी और प्रशिक्षक इस आयोजन के प्रति एक जुट हो. सभी आपसी मेल-जोल को बढाकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण की धरती अतिथियों के स्वागत में हमेशा से ही आगे रही है. सारण को एक बार फिर अपने आतिथ्य सत्कार को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा मौका बने जहाँ से जाने के बाद सभी खिलाडी को यह प्रतिस्पर्धा की अविस्मरणीय अनुभूति हो.

0Shares
A valid URL was not provided.