सीवान (नवीन सिंह परमार): पवित्र श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर शिवभक्तो के आस्था का सैलाब उमड़ा. सिसवन प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा महेंद्रनाथ धाम, गुठनी के सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ धाम शिव मंदिर, सीवान नगर के महादेवा शिव मंदिर, दरौली के चकरी गाँव स्थित विशालकाय शिवलिंग, सिध्द गुफा, जमनपुरा स्थित अनंत धाम, महादेव शिव मंदिर, मैरवा धाम, हसनपुरा के टेलकथु स्थित प्राचीन व नया शिव मदिर, अरंडा पवित्र दाहा नदी(बाणगंगा) के तट पर स्थित प्राचीन शिवालय, मलाहीडीह स्थित बद्रीनाथ धाम सहित उसरी-बुजुर्ग, गायघाट, हसनपुरा,सहूलि, रजनपुरा, माईराम के मठिया, गरीब दास के मठिया, खुद्ददी दास के मठिया, चाँद-परसा, हरपुर-कोटवा समेत जिले के तमाम शिवालयों में शिवभक्तो द्वारा भगवान भोले भंडारी के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर धतूरे के पुष्प, बेलपत्र, हल्दी, चंदन, अक्षत, बेर, अगरबत्ती, भस्म, दूध, दही, मधु, घी समेत अनेकोनेक पूजन सामग्रियो के साथ पूजन-अर्चन कर कुशलकामना की प्रार्थना की गई. इस दौरान महिला,पुरुष,बच्चों सहित तमाम शिवभक्तो के हरहर महादेव, जय शिव तथा जय शिव के जयघोष व मंदिर के घंटो व शंखो के शंखनाद से पूरा शिवालय गुंजायमान रहा.

पहली सोमवारी को ले भक्तो की भारी भीड़ बीती रात्री से ही विभिन्न शिवालयों में लगनी शुरू हो गई थी. विभिन्न शिवालयों में हजारो की संख्या में शिव भक्तो की लम्बी कतारे जलाभिषेक व पूजा-अर्चन को देखि गई. वही पावन सावन मास की पहली सोमवारी को ले स्थानीय प्रशासन से ले जिला प्रशासन तक विधिव्यवस्था व शिव भक्त श्रद्धालुओं के सुविधा के लिये मंदिर प्रशासन व प्रबंधन समिति के लोगो के साथ कदम ताल करते दिखे. 

विभिन्न शिवालयों में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के गर्भगृह, प्रवेश द्वार समेत अन्य स्थानों पर दर्जनों दंडाधिकारी तैनात किये गए थे. मंदिर परिसर में पूजन सामग्री, पुष्प, मिटटी के जल कलश, प्रसाद की दुकानों पर शिव भक्तो की भारी भीड़ देखि गई.

साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज

0Shares

छपरा: शहर के व्यस्ततम मौना पकड़ी महावीर मंदिर के समीप सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने व्यवसायी से 5 लाख रुपये लूट लिए.  दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी. लूटकांड की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.    

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौना पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट की कृषि विकास शाखा से अभिषेक कुमार नामक व्यवसायी पांच लाख रुपये निकालकर जा रहा था तभी बैंक के बाहर पहले से घात लगाये बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिए और फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शहर के अतिव्यस्त इलाके में हुई इस लूट की घटना ने लोगों को पुलिस के कार्यशैली पर सोचने को मजबूर कर दिया है.       

0Shares

छपरा: सावन माह के पहले सोमवारी पर शिवालय जय शिव, बोल बम के जय घोष से गूंज रहे है. सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है. 

शहर के धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मसूमेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारों में लग कर लोग जलाभिषेक कर रहे है.      

 

फोटो: उमानाथ मंदिर, छपरा 

छपरा टुडे पर अब पढ़े सीवान की सभी ख़बरें. यहाँ क्लिक करें

0Shares

छपरा: मंदिर की जमीन में निजी रास्ता निकालने के विवाद में रविवार को दो पक्षो के बीच टकराव हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत.

घटना छपरा नगर थाना के दहियावां निचली सड़क की है. यह मंदिर महारानी स्थान के तौर पर मशहूर है. जिसके बगल में सेना में कार्यरत बालकृष्ण कुमार ने एक भूखंड खरीद अपना आशियाना बनाना शुरू किया लेकिन जैसे ही घर की चहारदीवारी में ग्रिल फाटक लगाया. स्थानीय लोगो ने मंदिर की जमीन का अतिक्रमण मानते हुए रास्ता का निर्माण रोक दिया. जिससे विवाद बढ़ गया.

रविवार सुबह जब पुनः रास्ते का निर्माण करने की कोशिश की गई तो स्थानीय लोगो ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी शुरू हो गई. लोगो ने खुद को पेड़ और घर की आड़ ले छत से एक पक्ष द्वारा की जा रही पत्थरबाज़ी से बचाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया और जमीन की नापी करा विवाद को ख़त्म करने की बात कही

0Shares

छपरा: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने स्थानीय स्नेही भवन में प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत बीपीएल परिवार से जुड़े 200 शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया.

इस अवसर पर इंडेन और भारत गैस एजेंसी के संचालकों के द्वारा उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सुरक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई. सारण जिले के प्रमुख गैस एजेंसी ओम इंटरप्राइजेज, शिवा इंटरप्राइजेज, डोमेस्टिक गैस एजेंसी , तिरुपति इंडेन एजेंसी(गरखा) ने उपलब्ध डाटा के हिसाब से उपभोक्ताओं का चयन किया था जिसके आधार पर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.

आज के कार्यक्रम में छपरा विधायक सी.एन.गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी (चोकर बाबा),गैस एजेंसी के संचालक समेत कई उपभोक्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: शोध विद्यार्थी संगठन(RSA) की बैठक संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई साथ ही 20 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर पर संगठन की इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया.

26 जुलाई को मनाया जाएगा ‘कारगिल विजय दिवस’

छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने बताया कि RSA आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर धूम-धाम से एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसमे संगठन के सभी कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को सुनने एवं नियमित वर्ग संचालन हेतु संगठन सक्रियता भूमिका निभाएगा.

आज के बैठक में शोध विद्यार्थी संघ के महासचिव विशाल सिंह, भूषण सिंह, हिमांशु कुमार, आशुतोष कुमार, विकास कुमार समेत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: स्थानीय छपरा क्लब में वर्ष 2016 -2017 सत्र के लिए इनर व्हील क्लब का पदस्थापना समारोह मनाया गया.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार झारखण्ड की मंडलाध्यक्ष दीप्ती सहाय शामिल हुयी. श्रीमती सहाय ने क्लब की नई उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए इनर व्हील क्लब समर्पित है. नये सत्र में नए कार्ययोजना के साथ यह क्लब आगे बढेगा. इस अवसर पर वर्ष 2016-2017 के लिए सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया गया.

जिसमे किरण सहाय को अध्यक्ष और मधुलिका तिवारी को सचिव मनोनीत किया गया है.

0Shares

छपरा: पॉलिथीन बहिष्कार के जागरूकता के लिए रविवार को रोटरी सारण एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि साईकिल वाक के माध्यम से पॉलिथीन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने मांग बिहार सरकार से मान की कि जिस तरह से शराब पर प्रतिबन्ध लगाया है, उसी तरह पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए.

यहाँ देखे वीडियो

साईकिल वाक में पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध से सम्बन्धित श्लोगन जैसे पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, नहीं मिलेगा जीवन दोबारा, प्लास्टिक मुक्त हो पर्यावरण हमारा, आओ मिलकर कसम ये खाये पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाएं का प्रचार प्रसार किया गया.

साईकिल वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, दारोगा राय चौक, बस स्टैंड, श्रीनन्दन रोड, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, बुटनवाड़ी, जगदम्बा रोड होते हुए दहियावां दुर्गा मंदिर पहुँचा.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, रतनलाल, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, मनीष कुमार सोनी, रविशंकर, मो०चाँद, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, अतुल जायसवाल, रवि रंजन, आयुष राज, रौशन कुमार, दिपु कुमार जायसवाल, आसिफ हुसैन, अब्दुल बकी, साहिल असलम, शाहिद अन्सारी, निखिल गुप्ता, अमन राज, मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के समय पर कार्यालय आने से कार्य संस्कृति में सुधार लाया जा सकता है. उक्त बातें सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने विलम्ब से आने वाले सभी कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि ससमय कार्यालय में आना सुनिश्चित करे.

आयुक्त ने इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाये जाने वाले के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश जारी किया. आज के निरीक्षण में निबंधन सहयोग समिति के कर्मी शशि कुमार सिंह, आदेशपाल हरिवंश पाल, मो हनीफ, मुनमुन प्रसाद डाटा इंट्री ऑपरेटर बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए.

आयुक्त ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक निगरानी दल का गठन किया जा रहा जिनके साथ स्टील कैमरा एवं वीडियो कैमरा उपलब्ध रहेगा. इसके द्वारा प्रमंडल के तीनों जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के खुलने से लेकर बंद होने तक के समय में कभी भी उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया जाएगा. निगरानी दल के द्वारा जारी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आधार पर अनुपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर कारवाई की जाएगी.

आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार सभी विभगीय कार्यालयों में कार्यों के त्वरित निष्पादन होगा और आम जनता को काफी सहूलियत होगी.

0Shares

छपरा: राज्य सरकार के पहल के बाद जिले में साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना की जाएगी. साइबर के क्षेत्र में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना जिले के सबसे बड़े थाने में की जाएगी. हालाँकि इस विभाग के देखरेख के लिए किसी एक्सपर्ट को नियुक्त नहीं किया जाएगा. पुलिस विभाग के ही अधिकारियों को चयनित कर सम्बंधित मामलों की करवाई हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.fb

साइबर क्राइम यूनिट में 4 डेस्कटॉप, 2 लैपटॉप, सीडीआर/एसडीआर एनालाइसिस सॉफ्टवेअर, प्रिंटर, स्कैनर, मोबाइल फोरेंसिक सॉफ्टवेअर, रिकवरी सॉफ्टवेअर के साथ यूनिट से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना से पुलिस को साइबर अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे और इस अपराध से जुड़े लोगों को ट्रैक करने में काफी मदद मिलेगी.

0Shares

छपरा: शहर में इन दिनों बिजली के तार से सटे पेड़ की टहनियों के छंटाई का कार्य हो रहा है जिस कारण सुबह से ही विद्युत की सप्लाई बंद कर दी जा रही है जिस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले दिनों आये मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गई थी जिससे विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बारिश के मौसम को देखते हुए विभाग ने बिजली के तार से सटे पेड़ की टहनियों की छंटनी कराने का कार्य शुरू कर दिया है.

हालांकि इसके कारण सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है जिससे लोगों को दिनभर उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति बंद किये जाने के पूर्व कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिसके लोगों में आपूर्ति के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रह रही है.

0Shares

प्रभात किरण हिमांशु

जिसने आजादी की खुशबू को अपने खून से तरोताजा कर दिया उस महान क्रांति पुरुष का नाम है ‘आजाद’. जिसने आजादी के लिए जीना और आजादी के साथ मरने की प्रेरणा दी उस वीर सपूत का नाम है ‘आजाद’.

चंद्रशेखर ‘आजाद’ ही थे जिसने स्वाधीनता नाम के अर्धसत्य को पूर्णसत्य में बदलने की दिशा में एक अविस्मरणीय क्रांति लायी थी. आज हमारी आजादी के उस महान प्रणेता के जयंती पर आजाद भारत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. लेकिन आजाद देश की परिकल्पना को साकार रूप देने वाले वीर शहीद की महान आत्मा को क्या सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हो पा रही है!

यह एक ऐसा सवाल है जिसने ना सिर्फ चंद्रशेखर ‘आजाद’ बल्कि तमाम स्वाधीनता के सिपाहियों के बलिदान पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. क्या हमने सही मायनों में आजादी की सार्थकता को जीवंत रखा है. आज हमारी सोंच और विचारधारा जिस दिशा में जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत की जड़े खोद दी आज हम उसी आजादी की जड़ें खोदने में लगे हैं.

स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई भी ऐसा दिन नहीं होगा जिस दिन स्वाधीनता और आजादी जैसे शब्दों की गरिमा और उसकी सत्यता का अपमान न हुआ होगा. कभी राजनेता तो कभी अपराधी, कभी चरमपंथी तो कभी निराशावादी शिक्षाविद्, हर वर्ग ने हमें प्राप्त आजादी का उपहास उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

आज आजादी के नाम पर देश में जो खेल चल रहा है उसने हमारे महापुरुषों के बलिदान पर जिस प्रकार कुठाराघात किया है. वो भारत की आजादी का माखौल उड़ाने के लिए पर्याप्त है.

आज हमें यह तय करना होगा कि बलिदानी वीरों के रक्त से सींची गई आजादी की गरिमा को बरकरार रखना है या आजादी के नाम पर विध्वंशक राजनीति का स्वांग रचाकर देश को पुनः उन्ही यातनाओं और असमानताओं के जंजाल में ले जाना है. महज एक निर्णय भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने के लिए पर्याप्त होगा.

चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित हो सकेगी जब हम गुलामी के उस कठिन दौर को फिर से वापस नहीं आने देने का संकल्प लेंगे. सबको मिलकर प्रयास करना होगा वही चंद्रशेखर आजाद और उनके बलिदान को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

” जिसने भारत की आजादी के संघर्ष को सींचा अपना लहू देकर, भारत की धरती पर ही पैदा होते हैं ‘आजाद चंद्रशेखर”

0Shares