छपरा: मंडलकारा छपरा में छत का भाग गिरने से आधा दर्जन कैदी घायल हो गये. वहीँ एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कैदी को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलकारा के वार्ड न. 4 में कुछ कैदी आपस में बैठकर बातें कर रहे थे. इसी दौरान छत की सहतीर गिर गई. जिससे नीचे बैठे आधा दर्जन कैदी घायल हो गए. घायलों में एकमा थाना क्षेत्र के एकरामपुर निवासी संजय महतो नामक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कैदी को इलाज के लिए जेल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0Shares

छपरा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा शहर के राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गई. विद्यालय के छात्रों द्वारा सरोवर के सभी जगहों को साफ किया गया साथ ही सरोवर में कूड़ा-कचड़ा फेंकने आने वाले दर्जनों लोगों को सरोवर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया.

विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल शर्मा और विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों द्वारा पूरे सरोवर की सफाई की गयी. सफाई को लेकर प्राचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा राजेन्द्र सरोवर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है. जिसके तहत प्रत्येक रविवार को सरोवर की सफाई छात्रों द्वारा की जाती है. उन्होंने बताया कि आम जनता को भी शहर को साफ रखने में सहयोग करना चाहिए जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ रहे.

उन्होंने सरोवर में कूड़ा-कचड़ा डालने वालो को निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने का आह्वान किया. सफाई अभियान में शामिल होने वाले छात्रो में मुख्य रूप से  नमन कुमार, चन्दन कुमार, आशीष, हर्ष, सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

0Shares

छपरा: सरयू का जलस्तर पिछले दो दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है जिसके कारण छपरा शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में समा गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत झोंपड़ीनुमा घर में में रहने वाले लोगों को हो रही है. इस इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ के पानी के बीच जैसे-तैसे गुजर-बसर करने को मजबूर है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात्रि से ही जलस्तर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में भी इसके बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है.

 

flood (2)

बाढ़ के पानी ने सीढ़ी घाट, सोनारपट्टी, दहियांवां के निचले इलाकों के सैकड़ों घरों को प्रभावित किया है. शहर की निचली सड़क कई जगहों पर पानी में डूब चुकी है जिससे इस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

वही दूसरी ओर छपरा-पटना मुख्य मार्ग NH-19 पर डोरीगंज बाजार में पानी चढ़ गया है. फिलहाल आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.          

0Shares

छपरा: छपरा में विगत दिनों हुए हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार और सांसद गोपाल नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दोषी करार दिया.

छपरा परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने घटना की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर सही समय पर कार्य किया होता हो ऐसी घटना नहीं घटती. प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कारवाई के बजाए दूसरे पक्ष के लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और सरकार के इशारे पर बेक़सूर लोगों पर झूठा मुकदमा भी किया जा रहा है.

उन्होंने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा प्रशासन को 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. घटना में बेवजह जिन भी लोगों का नाम लाया गया है उसे वापस लिया जाय अन्यथा पार्टी आंदोलन करेगी.

छपरा के विधायक पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने कर्तव्य के तहत सड़क पर आकर लोगों के साथ प्रदर्शन किया. प्रशासन बेवजह स्थानीय विधायक को परेशान कर रही है.

प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि राज्य में हो रही घटनाएं सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से एक खास वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में तस्वीर और वीडियो को प्लान के तहत वायरल किया गया है. मकेर की घटना में अभियुक्त की गिरफ़्तारी में हुई देरी से ऐसी घटना हुई. जबकि निर्दोष लोगों को अभियुक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने बिहार में ‘सुपर जंगल राज’ की बात करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पत्थरबाजी करने वालों की जगह शांतिपूर्ण जुलूस निकालने वालों पर कारवाई वोट की राजनीति के लिए की जा रही है.

इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय समेत कई नेता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: दिव्यांगो के बीच प्रशिक्षण, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण पंजीकरण हेतु मूल्यांकन, पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यनशीलता मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के प्रयास से एल्मिको के द्वारा सदर छपरा सोनपुर, मढ़ौरा, मशरख, एकमा, परसा एवं गड़खा प्रखंड में मूल्यांकन, पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में पंजीकरण हेतु लाभार्थियों के विकलांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र मूल प्रति में, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड दो फोटो के साथ लाना आवश्यक है. विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं होने पर दो फोटो साथ लाना होगा. उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को प्रखंड परिसर सदर छपरा में छपरा, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा एवं अनुमंडलीय अस्पताल परिसर सोनपुर में दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन होगा.

20 अगस्त को अनुमंडलीय अस्पताल मढ़ौरा में अमनौर, मढ़ौरा, तरैया एवं अस्पताल परिसर मशरख में मशरख, बनियापुर, पानापुर, इसुआपुर प्रखंड के दिव्यांगो का पंजीकरण होगा. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को प्रखंड परिसर एकमा में एकमा, मांझी, लहलादपुर एवं प्रखंड परिसर परसा में परसा, मकेर, दरियापुर एवं प्रखंड परिसर गड़खा में गड़खा, अमनौर के कटासा क्षेत्र भाग मढ़ौरा का भाग एवं दरियापुर के भाग के दिव्यांगो के मूल्यांकन के लिए शिविर लगेगा. वहीँ 22 अगस्त को जिले के छुटे सभी अस्थि, मूक बधिर, नेत्रहीन, मानसिक विकलांगता वाले दिव्यांगो के लिए मूल्यांकन शिविर लगेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो के विकलांगता के बारे में एसेसमेन्ट के लिए कैम्प लगेगा. कैम्प के केवल मूल्यांकन होगा. दिव्यांगों को कौन सा उपकरण दिये जायेंगे, इसका निर्धारण कर निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर शिविर मुख्यालय में लगाया जायेगा. जहां दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रोगाम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन को निर्देश दिया गया है कि वे रिर्सोस पर्सन को मूल्यांकन शिविर में लगाएंगे. असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कैम्पों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांग इस संबंध में कोई भी सूचना अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला के सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा से प्राप्त कर सकते है.

0Shares

छपरा: आगामी 15 अगस्त को देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है.

पिछले दो दिनों से राजेंद्र स्टेडियम में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. स्काउट गाइड, NCC और विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रतिदिन अभ्यास किया जा रहा है ताकि परेड में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.inde day prep (2)

छपरा टुडे से बात करते हुए परेड में भाग लेने वाले बच्चों ने बताया कि इस वर्ष रिहर्सल के लिए बहुत कम समय मिल पाया है लेकिन कम समय में ही अच्छी तैयारी की जा रही है. inde day prep (3)

स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्टेडियम में भव्य पंडाल के निर्माण में कारीगर जुटे हुए है. 

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एनसीसी कैडेटो के द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा साकारात्मक चिन्तन करें तथा अफवाह से बचें. उन्होंने युवाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने में साकारात्मक योगदान देने की भी अपील की. उन्होंने एनसीसी कैडेटो से छपरा नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर शहर को हरा-भरा बनाने में पूर्ण सहयोग की अपील की. शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसम्बर 1999 को प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बनाने की घोषणा दी थी. पहली बार सन् 2000 में 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन प्रारंभ किया गया. तब से प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया जाने लगा. युवाओं को साकारात्मक सोच के साथ समाज, राज्य एवं देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए.

रैली जिला स्कूल से प्रारंभ होकर नगर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक, बस स्टेन्ड, दरौगा राय चौक से होते हुए चिल्ड्रेन पार्क में समाप्त हुई. इस रैली में जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल काॅलेंज, राजपूत इंटर काॅलेज एवं जिला स्कूल के 300 से अधिक कैडेटों ने भाग लिया.

इस अवसर पर लेप्टीनेन्ट डा. विश्वामित्र पांडेय, लैप्टीनेन्ट संजय कुमार, डा. अनुराबुल हक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कैडेट सिनियर कमांडिंग आॅफिसर मनीष कुमार सहित सैकड़ो एनसीसी कैडेट मौजूद थे.

0Shares

छपरा: जिले में विगत 6 अगस्त को दो समुदायों के आपसी विवाद में विनष्ट परिसम्पतियों के लिए 51 पीड़ित परिवारो के बीच 21 लाख का चेक वितरित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में चेक वितरित किये.

इस दौरान महफूज आलम पिता स्व0 केयामूद्धीन अंसारी को दो लाख रूपयें का चेक, मो0 अली अशरफ पिता अली अहमद नई बाजार को 1,50,000 रूपया का चेक, शहजाद अली, पिता- मो0 इलियास हारून लेन साहेबगंज को 1 लाख रूपयें का चेक, मो0 जलालुद्धीन पिता असगर अली करीम चक को 1 लाख रूपयें का चेक, बलागुमोबिन पिता स्व0 मौलाना नईमुद्धीन करीम चक छपरा को 2 लाख रूपयें का चेक, बबलू पिता अब्दूल सतार दौलतगंज को 50,000 रूपया का चेक, अब्दुल क्यूम अंसारी पिता सुलेमान अंसारी को 75000 रूपये का चेक, खुर्शिदा आलम पिता मो0 मुर्तुजा साकिम करीमचक राहत रोड को 1 लाख रूपयें का चेक, परवेज आलम खां पिता अनवर आलम नई बाजार को डेढ़ लाख रूपयें का चेक, द्रौपदी देवी हथुआ मार्केट को 20,000 रूपयें का चेक सहित 51 पीड़ितों के बीच 21 लाख रूपयें का चेक वितरण किया.

0Shares

छपरा: अधीक्षण अभियंता विद्युत अंचल केएन झा से कर्तव्य में लापरवाहीं बरतने को लेकर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने स्पष्टीकरण पूछा है. आयुक्त ने स्पष्टीकरण के माध्यम से कहा है कि छपरा शहर में कई नागरिकों के द्वारा शिकायत की गयी है कि एक घंटा में अनेको बार बिजली आती-जाती रहती है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली के बार-बार गुल हो जाने के कारण बिजली से संबंधित उपकरण नष्ट होते रहते है. इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायत को सही पाया गया है.

उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पूर्व में कई बार बिजली की स्थिति में सुधार लाने हेतु मौखिक निदेश दिया जाता रहा है. मौखिक निदेश के बावजूद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. आयुक्त ने कहा कि एक ओर जहां सरकार लगातार प्रयास कर रहीं है कि शहरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाय. वहीं दूसरी ओर छपरा शहर में बिजली के बार-बार गुल हो जाने से सरकार की छवि धुमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता विद्युत अंचल स्पष्ट करें कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध कर्तव्य में लापरवाहीं बरतने के लिए अनुशासनात्क कार्रवाई प्रारंभ की जाय.

0Shares

छपरा: नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.

संभावित बाढ़ के मद्देनज़र सदर सीओ ने शुक्रवार को डोरीगंज के पास स्थित घाटों का निरीक्षण किया. सीओ विजय कुमार ने द्वारा महुआ घाट, डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, मेला घाट सहित अन्य घाटो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद सीओ विजय कुमार ने बताया कि नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. विगत दो दिनों में जल स्तर में काफी वृद्धि हुयी है. अगर इसी अनुपात में जल स्तर बढता है तो प्रखंड के कई गाँव जलमग्न हो सकते है. प्रखंड के निचले स्तर के गावों को चिन्हित कर वहा के लोगो को सतर्क रहने को कहा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के 7 से 8 पंचायत जलमग्न हो सकते है.

0Shares

छपरा: जिला प्रशासन द्वारा जिले के माहौल के शांत होने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा सोशल साइट्स पर होने वाले पोस्ट पर नज़र रखे हुए है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इंटरनेट के संचालकों की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबूक या व्हाट्सएप पर कोई आपत्तिजनक तस्वीर, वीडियो, ऑडियो या आपत्तिजनक भाषा या कमेंट करने पर उसकी पहचान कर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा या आपत्तिजनक कमेंट किया जा रहा है. ऐसे आपत्तिजनक कमेन्ट करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना साईबर क्राइम है. आपत्तिजनक भाषा या कमेंट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह चेतावनी दी जा रही है कि इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक तस्वीर, वीडियो, ऑडियो या आपत्तिजनक भाषा पोस्ट नहीं करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लाभान्वितों के बीच 4 लाख 80 हजार रूपये का चेक राहत राशि के रूप में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने वितरित किया.

जिलाधिकारी ने मुस्मात चिन्ता देवी, ग्राम सबदरा, सारण को उनके पति स्व. सिकन्दर राम के हत्या पर राहत राशि के रूप में 4,12,500 रूपया का चेक प्रदान किया. इस दौरान दिलीप कुमार चौधरी, मासूमगंज, भगवान बाजार, 22,500 रूपया, भूषण राम ग्राम विशुनपुर, सारण को 22,500 एवं मुन्ना नट ग्राम सहाबुद्धीन भिट्ठी को 22,500 रूपया का चेक प्रदान किया गया.

जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्णा राम को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्रभावित लोगो को यथाशीघ्र राहत राशि का भुगतान करें.

0Shares