Social Media पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी

छपरा: जिला प्रशासन द्वारा जिले के माहौल के शांत होने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा सोशल साइट्स पर होने वाले पोस्ट पर नज़र रखे हुए है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इंटरनेट के संचालकों की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबूक या व्हाट्सएप पर कोई आपत्तिजनक तस्वीर, वीडियो, ऑडियो या आपत्तिजनक भाषा या कमेंट करने पर उसकी पहचान कर आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा या आपत्तिजनक कमेंट किया जा रहा है. ऐसे आपत्तिजनक कमेन्ट करने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना साईबर क्राइम है. आपत्तिजनक भाषा या कमेंट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह चेतावनी दी जा रही है कि इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक तस्वीर, वीडियो, ऑडियो या आपत्तिजनक भाषा पोस्ट नहीं करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.