छपरा: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एनसीसी कैडेटो के द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा साकारात्मक चिन्तन करें तथा अफवाह से बचें. उन्होंने युवाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने में साकारात्मक योगदान देने की भी अपील की. उन्होंने एनसीसी कैडेटो से छपरा नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर शहर को हरा-भरा बनाने में पूर्ण सहयोग की अपील की. शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 17 दिसम्बर 1999 को प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बनाने की घोषणा दी थी. पहली बार सन् 2000 में 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन प्रारंभ किया गया. तब से प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया जाने लगा. युवाओं को साकारात्मक सोच के साथ समाज, राज्य एवं देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए.
रैली जिला स्कूल से प्रारंभ होकर नगर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक, बस स्टेन्ड, दरौगा राय चौक से होते हुए चिल्ड्रेन पार्क में समाप्त हुई. इस रैली में जगदम महाविद्यालय, रामजयपाल काॅलेंज, राजपूत इंटर काॅलेज एवं जिला स्कूल के 300 से अधिक कैडेटों ने भाग लिया.
इस अवसर पर लेप्टीनेन्ट डा. विश्वामित्र पांडेय, लैप्टीनेन्ट संजय कुमार, डा. अनुराबुल हक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कैडेट सिनियर कमांडिंग आॅफिसर मनीष कुमार सहित सैकड़ो एनसीसी कैडेट मौजूद थे.