छपरा: आगामी 15 अगस्त को देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मनायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है.
पिछले दो दिनों से राजेंद्र स्टेडियम में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. स्काउट गाइड, NCC और विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रतिदिन अभ्यास किया जा रहा है ताकि परेड में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.
छपरा टुडे से बात करते हुए परेड में भाग लेने वाले बच्चों ने बताया कि इस वर्ष रिहर्सल के लिए बहुत कम समय मिल पाया है लेकिन कम समय में ही अच्छी तैयारी की जा रही है.
स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्टेडियम में भव्य पंडाल के निर्माण में कारीगर जुटे हुए है.