छपरा: नगर थाना क्षेत्र के दहियावां जगदम्बा रोड में छापा मार कर पुलिस ने एक सौ लीटर देशी शराब  के साथ टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार टेम्पो चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिवबाजार मुहल्ले के निवासी पप्पू प्रसाद बताया जाता है.

पुलिस ने नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर टेम्पो पर शराब लादकर कटरा ले जा रहे टेम्पो को जब्त किया. छापेमारी बुधवार की शाम को की गयी. इस संबंध में पुलिस ने नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

0Shares

छपरा: मोटर साईकिल चालकों को अपने वाहन के प्रदूषण जाँच को लेकर अब महज 30 रूपये जाँच केंद्र पर देने होंगे.

प्रदुषण जाँच केन्द्रों पर वाहन मालिकों से ली जाने वाली राशि को लेकर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी हैं.

बिहार मोटर साईकिल नियमावली 2003 के नियम 163(ग) के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी प्रदूषण जाँच केन्द्रों के लिए नई दर निर्धारित की गयी हैं.

ई निर्धारित दर  

दो पहिया और तिपहिया वाहन- 30 रुपयें
हल्का मोटर वाहन- 50 रुपयें
अन्य के लिए- 75 रूपये की राशि निर्धारित की गयी हैं.

0Shares

छपरा: गहमागहमी और शोरशराबे के बीच जिला परिषद् की पहली सामान्य बैठक जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई. उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बैठक के प्रारम्भ में सभी निर्वाचित सदस्यों को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी सदस्यों से सरकार की योजनाओं का जिलापरिषद् के माध्यम से सफल क्रियान्वयन की अपील की.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से विकास कार्य को गति प्रदान की जाएगी, वहीँ उपाध्यक्ष सुनील राय ने पारदर्शिता के साथ जिला परिषद् के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही.

जिला परिषद् के इस नए कार्यकाल में अधिकतर सदस्य पहली बार चुनकर आये हैं. सभी नए चयनित सदस्यों के चेहरे पर आज एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था. सबने पूरी गंभीरता के साथ सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

हालांकि इस पहली बैठक में कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ. जिला परिषद् के अनुभवी सदस्य विजय प्रताप सिंह ‘चुन्नु’ ने दाउदपुर में प्रस्तावित औषधालय के निर्माण में हो रही लापरवाही का मुदा उठाया तो सभागार में काफी गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई,वहीँ जिला परिषद् सदस्या प्रियंका कुमारी ने बुलंद स्वर में कार्यावली में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग उठाई.

इस बैठक में नए प्रस्तावों के साथ-साथ पूर्व के किये गए कार्यों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. वहीँ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कृषि की योजनाओं से जिप सदस्यों को अवगत कराने की बात कही ताकि सरकार द्वारा प्रायोजित कृषि योजनाओं का सफलतापूर्वक निष्पादन हो सके.

0Shares

छपरा: शिविरो में नहीं रह रहें बाढ़ पीड़ितों को सूखा राहत के रूप में चूड़ा के बदले सूखा राहत पैकेट 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 नमक का पैकेट, 1 हल्दी का पैकेट दिया जायेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सदर प्रखंड बरहाड़ा महाजी में 1,000 पैकेट, रिविलगंज में 300 पैकेट तथा जलालपुर में 50 सूखा राहत पैकेट का वितरण हो चुका है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 31 बाढ़ राहत शिविरों में 46,412 बाढ़ राहत पीड़ितों को पका भोजन कराया जा रहा है. बाढ़ राहत शिविर में नहीं रह रहें बाढ़ पीड़ितों को अबतक 2729 क्विंटल चूड़ा, 481.80 क्विंटल गुड, 26 क्विंटल सतू एवं 15459 पाॅलीथिन सिट्स बाढ़ प्रभावित अंचल सदर छपरा, रिविलगंज, गड़खा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, मांझी एवं जलालपुर में दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सदर छपरा में 350 क्विंटल पशुचारा, रिविलगंज में 100 क्विंटल पशुचारा, गड़खा में 200 क्विंटल पशुचारा, दिघवारा में 200 क्विंटल पशुचारा, सोनपुर में 400 क्विंटल पशुचारा, कुल 1250 क्विंटल पशुचारा का वितरण किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों में विस्थापित एवं अन्य प्रभावित परिवारो के चिकित्सा व्यवस्था असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण के नेतृत्व में की गयी है. 21 मेडिकल कैम्पों में एक-एक चिकित्सकों एवं एक-एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति मानव दवाओं के साथ की गयी है. अभी तक 12745 व्यक्तियों का ईलाज किया गया है. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में 13 पशु कैम्प कार्यरत है, जिसमें 7309 पशुओ की चिकित्सा करायी गयी है. उन्होंने कहा कि 23 नये चापाकल गाड़े गये है. 52 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है. 50 शौचालयों का निर्माण कराया गया है. राहत कैम्पों में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के अतिरिक्त हैलोजन टैबलेट एवं 3500 क्लोरीन टैबलेट उपलब्ध कराया गया है.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई. अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय समेत 13 लोगों ने नामांकन किया.

नामांकन करने वालों में पंडित वेदप्रकाश उपाध्याय, रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, श्रीनिवास  सिंह, रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरंजन सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, सुरेश विश्वकर्मा, श्रीकांत पाण्डेय, सुदामा तिवारी, सुशिल कुमार गुप्ता, और मनोज सिंह शामिल है.

इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नामांकन करने से मौजूदा अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने की अटकलों पर विराम लग गया है. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव को नियुक्त किया गया था जो नामांकन प्रक्रिया के बाद 31 मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेंगे. जिसके बाद अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, पूर्वविधायक जनक सिंह छपरा नगर के प्रतिनिधि श्याम बिहारी अग्रवाल आदि अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान ने दी.

0Shares

छपरा: प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार नर्मदेश्वर लाल ने बुधवार को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की सुनवाई करते हुए कहा कि लोक प्राधिकार संवेदनशील बने. आयुक्त ने कहा कि अपर समाहत्र्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष न तो ससमय प्रतिवेदन आ रहा है और न ही लोक प्राधिकार स्वयं सुनवाई की तिथि में उपस्थित हो रहे है. परिणाम स्वरूप बहुत सारे मामलों का निवारण सही तरीके से होने में कठिनाईयां हो रही है. विशेष परिस्थिति का बहाना बनाकर पदाधिकारी के बदलें कर्मचारी को भेज देते है. लोक प्राधिकार में संवदेनशीलता का अभाव है. उन्होंने कहा कि जो लोक प्राधिकार लापरवाही बरतेंगे, उन्हें माफ नहीं किया जायेगा, वे दंड के भागी होंगे. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी/अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ससमय शिकायतों का विनिश्चय (निवारण) नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी. ससमय मामलें के निवारण होने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

प्रमंडलीय आयुक्त ने चिन्ता देवी पति जगदीश साह, ग्राम फुलगीना पश्चिम टोला मीरगंज गोपालगंज के मामलें गोपालगंज थाना कांड संख्या 349/5 एवं अमरेश यादव ग्राम कुर्थिया, पोस्ट जिगना दूबे जिला गोपालगंज के अपर समाहत्र्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एस0एन0 सिंह के द्वारा दिये गये फैसले के विरूद्ध आए अपीलीय मामलें की सुनवाई की.

0Shares

छपरा: शहर के सड़कों पर रात में आना जाना अब सुलभ हो गया है. मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.

शहर के पूर्वी भाग स्थित सड़कों पर लाइट लगाने का काम पहले ही पूरा कर लिया गया था. जिसके बाद दरोगा राय से श्यामचक तक लाइट लगाने का कार्य बाकी था जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

शहर के पश्चिमी भाग की सड़के भी अब रौशनी से जगमग हो गयी है. गुदरी बाज़ार निवासी मनोज कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सड़क पर एलईडी लाइट लग जाने से बाज़ार में रौनक आ गयी है. अधेरे के भय से लोग पहले जल्दी घरों को लौट जाते है जबकि अब लोगों को सहूलियत हो रही है. हालाकि फिलहाल एलईडी लगाने का काम  सड़क के एक साइड ही पूरा हुआ है दूसरे साइड लगाने का कार्य प्रगति पर है.  

0Shares

छपरा: विगत दो दिनों से हो रही बिजली में कटौती की परेशानी से शहरवासियों को राहत मिलने वाली हैं.

बिजली कटौती के कारणों को विभाग द्वारा ठीक कर लिया गया है. अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत करते हुए विभाग के एसडीओ रमेश कुमार ने बताया कि बिजली की कमी के कारण शहर में विद्युत् आपूर्ति में कटौती की जा रही थी. लेकिन अब यह ठीक हो गया है. उन्होंने बताया कि हाजीपुर में ब्रेक डाउन होने से जिले को 30 मेगावाट की जगह महज 15 मेगावाट बिजली गोपालगंज से मिल रही थी. इस वजह से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ब्रेक डाउन की समस्या के ठीक हो जाने के बाद शहरवासियों को बिजली कटौती से निजाद मिलने की उम्मीद है.

 

Santosh Kumar

0Shares

छपरा: नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सैकड़ो लीटर स्प्रिट बरामद किया. पुलिस ने स्प्रिट ले जा रहे एक युवक को भी गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से एक मोटर साइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया हैं. SONY DSC

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले से एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से डालडा के 8 डब्बों में 120 लीटर स्प्रिट को बरामद किया गया. साथ ही उसके पास से एक मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गयी. पकड़ा गया युवक भगवन बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार का नामिमुद्दीन खान बताया जाता हैं.
पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही हैं.

0Shares

छपरा: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. 

राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य. Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today
राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य.                                                     Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया बाढ़ पीड़ितों के मध्य चुड़ा, गुड़, मिठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती तथा माचिस का वितरण रूपगंज से लेकर दहियांवा तक दियरा क्षेत्र में हजार पैकेट का वितरण किया गया. वही रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बाढ़ के बाद बाढ़ क्षेत्रों में रोटरी सारण नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा. rotary 3

राहत वितरण में मुख्य रूप से विरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण के मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, तमीम अनवर, फुरकान अहमद आदि ने सहयोग किया.

 

 

 

0Shares

छपरा: बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के अंतर्गत श्रमिकों के आश्रितों को मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशि का वितरित किया. 

इस योजना के तहत 30,000 प्रति कामगार की दर से 9 आश्रितों को 2,70,000 (दो लाख सतर हजार रूपयें) का स्वीकृत राशि का पत्र जिलाधिकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया कि यह राशि आश्रितों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित होगी.

आश्रितों में श्रीमती नितु कुंवर, पति स्व0 अशोक प्रसाद, ग्राम कन्हौली बनियापुर, श्रीमती सरिता देवी, पति स्व0 संजय कुमार सिंह, ग्राम गम्हरिया खुर्द, जलालपुर, श्रीमती पुनम देवी, पति स्व0 चन्द्रमा पंडित, ग्राम गम्हरिया खुर्द, जलालपुर श्रीमती पुनम देवी, पति स्व0 चन्द्रमा पंडित, ग्राम सबलपुर मुस्लिम टोला, सोनपुर, श्रीमती शैल देवी, पति स्व0 दुलारचंद सिंह, ग्राम बलिगांव, परसा, श्रीमती सुन्दरी देवी, पति स्व0 हरदेव राय, ग्राम बलिगांव, परसा, श्रीमती जलेश्वरी देवी, पति स्व0 विश्वनाथ राय, ग्राम लतरहियां, परसा श्री सुखल मांझी, पत्नी स्व0 लालती देवी, ग्राम जगदीशपुर नगरा, श्रीमती सरगी कुंवर, पति स्व0 परशुराम राय, ग्राम कमता, बनियापुर, श्रीमती कौशल कुंवर, पति स्व0 ग्राम किशुनपुरा जलालपुर को 30-30 हजार रूपयें की स्वीकृत राशि का पत्र प्रदान किया।

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares

छपरा:  बहुचर्चित मध्याहन भोजन योजना कांड में 23 बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को सजा सुनाई गई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी ने विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दो अलग-अलग धाराओं में 17 साल की सजा सुनाई. सजा का ऐलान होते ही मीना देवी फफक कर रोनें लगीं. वही पत्नी की सजा का ऐलान होते ही अर्जुन राय की नम आँखों से भी आंसू छलक गयें. 

एमडीएम कांड में 23 बच्चों की मौत को लेकर 24 अगस्त को मीना कुमारी और अर्जुन राय के उपर सुनवाई करते हुए मीना देवी को धारा 304 और 308 के तहत दोषी पाया गया, वहीं पति अर्जुन राय को दोष मुक्त किया गया. 

इसे भी पढ़े: जहरीले एमडीएम कांड में मीना दोषी करार, अर्जुन हुए बरी

सजा की विस्तृत जानकारी देते हुए लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह बेजोड़ ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा 16 जुलाई 2013 को मशरक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मासती गंडामन में जहरीले एमडीएम कांड को लेकर विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दोषी पाया गया. न्यायालय ने मीना कुमारी को सजा सुनाते हुए IPC की धारा 304 भाग 2 में 10 वर्ष सश्रम कारावास व ढाई लाख अर्थदंड एवं धारा 308 भाग 2 में 7 वर्ष सश्रम कारावास व सवा लाख अर्थदंड की सजा सुनाई है. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में सजा अलग अलग चलेगी पहले 10 वर्ष काटने के बाद दूसरे मामलें की सजा 7 वर्ष शुरू होगी. अगर मीना कुमारी अर्थ दंड को जमा नहीं करती है तो दोनों मामलों में एक एक साल की सजा बढ़ा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अर्थ दंड का 20 प्रतिशत भाग सरकार तथा शेष पीड़ित परिवार को दिया जायेगा.

0Shares