समाजिक सुरक्षा योजना के तहत आश्रितों को डीएम ने मुआवजा राशि किया वितरित

समाजिक सुरक्षा योजना के तहत आश्रितों को डीएम ने मुआवजा राशि किया वितरित

छपरा: बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के अंतर्गत श्रमिकों के आश्रितों को मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशि का वितरित किया. 

इस योजना के तहत 30,000 प्रति कामगार की दर से 9 आश्रितों को 2,70,000 (दो लाख सतर हजार रूपयें) का स्वीकृत राशि का पत्र जिलाधिकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया कि यह राशि आश्रितों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित होगी.

आश्रितों में श्रीमती नितु कुंवर, पति स्व0 अशोक प्रसाद, ग्राम कन्हौली बनियापुर, श्रीमती सरिता देवी, पति स्व0 संजय कुमार सिंह, ग्राम गम्हरिया खुर्द, जलालपुर, श्रीमती पुनम देवी, पति स्व0 चन्द्रमा पंडित, ग्राम गम्हरिया खुर्द, जलालपुर श्रीमती पुनम देवी, पति स्व0 चन्द्रमा पंडित, ग्राम सबलपुर मुस्लिम टोला, सोनपुर, श्रीमती शैल देवी, पति स्व0 दुलारचंद सिंह, ग्राम बलिगांव, परसा, श्रीमती सुन्दरी देवी, पति स्व0 हरदेव राय, ग्राम बलिगांव, परसा, श्रीमती जलेश्वरी देवी, पति स्व0 विश्वनाथ राय, ग्राम लतरहियां, परसा श्री सुखल मांझी, पत्नी स्व0 लालती देवी, ग्राम जगदीशपुर नगरा, श्रीमती सरगी कुंवर, पति स्व0 परशुराम राय, ग्राम कमता, बनियापुर, श्रीमती कौशल कुंवर, पति स्व0 ग्राम किशुनपुरा जलालपुर को 30-30 हजार रूपयें की स्वीकृत राशि का पत्र प्रदान किया।

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें