छपरा: ‘रेल महाप्रबंधक के आने पर छपरा जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया जाता है पर उनके जाते ही यहाँ की स्थिति बदहाल हो जाती है. जंक्शन में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, फ़ूड प्लाजा, शॉपिंग मॉल, स्कलेटर जैसी आधुनिक सुविधाओं की बात करने वाली रेल प्रशासन छपरा के यात्रियों को मूलभूत सुविधाऍं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है. छपरा जंक्शन के विकास के लिए किये जा रहे दावों की पोल खोलती एक रिपोर्ट’..

छपरा जंक्शन पर बेहतर यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा किये गए तमाम दावों की पोल खुल रही है. A श्रेणी का दर्जा मिलने के बावजूद छपरा जंक्शन की बदहाल स्थिति स्टेशन को उन्नत बनाने के सभी वादों पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री और स्कलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं की बात करने वाली रेलवे अपने यात्रियों को न बेहतर टिकटिंग व्यवस्था दे पा रही है और नाही बेहतर सुरक्षा प्रदान कर पा रही है.

टिकट काउंटर का हमेशा रहता है आभाव

वैसे तो छपरा जंक्शन पर यात्रियों को टिकट प्राप्त करने के लिए दर्जनों काउंटर बने हैं पर शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब यहाँ 2 से ज्यादा काउंटर खोले जाते हैं. काउंटर के आभाव में हर दिन लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलती है. rly2

 अगर किसी यात्री को जल्दबाजी में टिकट लेना हो तो छपरा जंक्शन से तो मिलने से रहा. हाँ, इस बदहाल व्यवस्था से स्टेशन के बाहर प्राइवेट टिकट काउंटर वालों को जरूर फायदा पहुँचता है. rly1इन टिकट काउंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी यात्री परेशान दिखते हैं. रेलवे पुलिस सुरक्षा को लेकर नदारद रहती है. अत्यधिक भीड़ हो जाने से टिकट कटाने के लिए खड़े यात्रियों में पॉकेटमारों और चोर-उचक्कों का भय बना रहता है.

बंद पड़ी है टिकट वेंडिंग मशीन

कुछ दिन पूर्व ही बड़े ताम-झाम के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक के उपस्थिति में छपरा जंक्शन पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाया गया था पर उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही जंक्शन परिसर में लगी अधिकतर वेंडिंग मशीने मेंटेनेन्स के अभाव में ख़राब हो चुकी है. इस वजह से भी टिकट काउंटर पर काफी रस्समकसी देखने को मिलती है. rly6

डिस्प्ले बोर्ड भी है बंद

यात्रियों को ट्रेनों से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराने वाले डिस्प्ले बोर्ड भी ख़राब हो चुका है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीँ रेलवे बोर्ड अपनी हर मीटिंग में डिस्प्ले बोर्ड को सुचारू रूप से चलाने को लेकर सिर्फ योजनाओं की ही बात करता है.

सही सूचना के आभाव में हो जाती है अफरातफरी

छपरा जंक्शन पर सबसे ज्यादा बेहाल स्थिति में पूछताछ काउंटर है. ट्रेनों के आवागमन को लेकर यहाँ से दी जाने वाली सूचना से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है. rly5 कई बार तो ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म की स्थिति बदल दी जाती है जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन जाता है.

स्टेशन के सामने की सड़क गड्ढे में तबदील

छपरा जंक्शन के सामने इंट्री गेट बरसात के दिनों में पूरी तरह तालाब में तबदील हो जाता है वहीँ परिसर के सामने बड़े-बड़े गड्ढे यात्रियों के लिए आये दिन समस्या खड़ी करता है. rly3 जब भी कोई बड़ा अधिकारी निरीक्षण में आता है तो स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा इन गड्ढों में मिट्टी भर कर महज खानापूर्ति कर दी जाती है. 

5 अक्टूबर को एक बार फिर छपरा जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा क्योंकि इस दिन रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा यहाँ विभिन्न योजनाओं के उद्धाटन और निरीक्षण के सन्दर्भ में आने वाले है. बहरहाल देखने वाली बात होगी की छपरा जंक्शन का श्रृंगार इस बार कितने दिनों तक लोगों का मन मोह सकेगा.

0Shares

छपरा: विधुत विभाग में हो रही मरम्मती कार्य को लेकर शुक्रवार को भी विधुत आपूर्ति शहरी क्षेत्र में  चार घंटे के लिए बाधित रहेगी. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

विधुत आपूर्ति बाधित होने को लेकर विधुत एसडीओ रमेश कुमार ने बताया कि तेलपा पॉवर स्टेशन में मरम्मती कार्य को लेकर शुक्रवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी.

उन्होंने बताया कि पॉवर स्टेशन में मरम्मती कार्य से तेलपा सब स्टेशन प्रभुनाथ नगर राजेंद्र सरोवर, मांझी, रिविलगंज, गरखा और माधोपुर क्षेत्र प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व अपना कार्य निपटा लें उन्होंने विशेष रूप से पानी की व्यवस्था कर लेने का आग्रह किया है.

0Shares

छपरा: समाज सेवा के प्रति कृत संकल्पित संस्था रोटरी क्लब सारण के द्वारा बुधवार को स्थानीय विवाह भवन में नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में जिले के विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ राकेश प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया.  

सम्मानित होने वाले 11 शिक्षकों में विनय कुमार सिंह, प्राचार्य गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज, रामाशंकर प्रसाद, प्राचार्य कन्या प्राथमिक स्कूल छोटा तेलपा छपरा, श्याम नारायण सिंह, प्राचार्य रामचन्द्र प्रसाद आर्य शिशु मध्य विद्यालय साहेबगंज, प्रशान्त रंजन प्राचार्य आदर्श कन्या मध्य विद्यालय दहियांवा, धर्मेन्द्र कुमार, सहायक शिक्षक अपग्रेडेड मिडिल स्कूल सदर, आत्मा सिंह, सहायक शिक्षक डीएवी मध्य विद्यालय साहेबगंज , संध्या सुधाकर गुप्ता, सहायक शिक्षिका चन्द्रदीप मध्य विद्यालय दहियांवा, श्रीमती शीला, प्रभारी प्राचार्य अपग्रेडेड मिडिल स्कूल हंकारपुर इशुआपुर, रास बिहारी सिंह, सहायक शिक्षक साहु मध्य विद्यालय मुसेहरी, संजीत कुमार पंडित, सहायक शिक्षक अपग्रेडेड मिडिल स्कूल शिवरहियां, मन्टु कुमार, सहायक शिक्षक प्राथमिक स्कूल तेनुआं शामिल थे.  rt

इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.

समारोह में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, राजेश फैशन, पंकज कुमार, विकास कुमार, राजेश गोल्ड, दीप्ती सहाय समेत रोटरी सारण के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने PG फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के रिजल्ट विश्वविद्यालय की साईट पर जारी किये गए है. इस

से पहले PG थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट भी जारी किया गया था. इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसे भी देखे JPU ने PG थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कर्मचारियों की तीनो मांगें मान लिए जाने के बाद  विगत 10 दिनों से जारी आन्दोलन को समाप्त कर दिया गया.   विगत 19 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर थे. 

बुधवार को पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक संघ के सचिव  डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह तथा प्रॉक्टर डॉ उमाशंकर यादव की पहल पर आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मियों की सभी मांगो को दशहरा अवकाश के पूर्व पूरा करने का आश्वासन दिया गया. 

इससे पहले बुधवार से जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कर्मचारी आमरण अनशन पर चले गये थे. कर्मचारी पूर्ववत वेतन भुगतान तथा विवि कर्मियों के नियमविरुद्ध तरीके से महाविद्यालय कैडर में किये गये स्थानान्तरण को वापस लेने की मांग को लेकर विगत 19 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर थे. 

इस अवसर पर बिहार राज्य अराजत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह जेपी विवि पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव विपिन किमर सिंह कामता शर्मा अखिलेश त्रिपाठी प्रमोद कुमार पारस राय मानसून कुमार सुनील कुमार सिंह सत्येन्द्र प्रसाद विजय कुमार मनोज पाण्डेय पंकज कुमार सिंह सहित सभी विवि कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

नगरा: ख़ैरा थाना के पटेढ़ा गांव के समीप कालूपुर निवासी पृथ्वीनाथ सिंह दवा विक्रेता से लूट मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सीवान ज़िले तरवारा थाने के चाकोपाली गांव के अंकित कुमार सिंह उसी थाना के उड़ियान टोले गांव के पुष्पेन्द्र कुमार तथा ओमकार सोनी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ बसंतपुर थाने में भी मामला दर्ज था. बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार तथा ख़ैरा थानाध्यक्ष के संयुक्त अभियान में अपराधियों को पकड़ कर सीवान जेल भेज दिया.

0Shares

‘वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आस्मां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है’

उनका वक्त भी आया और उन्होंने खुद को साबित भी कर दिया. उन्होंने साबित कर दिया कि एक सच्चे भारतीय के लिए उसका देश ही सबकुछ है. समर्पण, त्याग, शहादत और बलिदान जैसे शब्द भी उनकी वीरता के आगे कमजोर साबित हो जाते हैं, ऐसे महान देश भक्त थे ‘भगत सिंह’ जिन्होंने शहीद होकर भी देश के लिए एक ऐसी मिशाल कायम की जिसका उद्धाहरण आज करोड़ो हिन्दुस्तानियों के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का काम करता है.

भगत सिंह का जन्म सही मायनों में भारत माँ की आजादी के लिए ही हुआ था. ईश्वर ने उन्हें सिर्फ और सिर्फ इस लिए ही इस पावन धरा पर भेजा था ताकि वो अपनी माँ के पैरों में लगे बेड़ियों को तोड़ कर उसे आजाद कर सकें. भगत सिंह ने आजादी के प्रति अपनी दीवानगी के उन्माद में न सिर्फ उन बेड़ियों पर करारा प्रहार किया बल्कि गुलामी की जड़ों को इतना कमजोर कर दिया जिससे हम आज भी उन्मुक्त गगन में सांस ले रहे हैं.

तत्कालीन अंग्रेजी साम्राज्य की जड़े कमजोर करने में उनका योगदान हमसब के लिए संस्मरणीय है. भगत सिंह की शहादत ने युवाओं में जो जोश भरा उसकी चिंगारी ने ब्रिटिश साम्राज्य को नष्टोनाबूद कर दिया. उन्होंने आक्रोश को प्रेरणा बना कर भारत के युवाओं को जो सन्देश दिया उसी को आधार बना कर आजादी की अंतिम लड़ाई लड़ी गई. 64 दिनों तक भूख हड़ताल पर रखकर भी उनके मन में कभी आत्मसमर्पण का भाव नहीं आया. शायद भगत सिंह और उनके साथियों का जेल में किया गया वो अनशन ही था जिसने अंग्रेजों को अहसास करा दिया कि अब हमारे दिन लद गए हैं और कहीं न कहीं अंग्रेजों ने उस वक्त से ही भारत पर लंबे समय तक एकाधिकार रखने का दिवास्वप्न त्याग दिया था.

देश को अंग्रेजों से आजादी भी मिली और भगत सिंह शहीदे आज़म भी हुए. क्रांति की जो परिभाषा वो गढ़ गए वो हमारे लिए आज भी गर्व का विषय है. पर क्या उनका त्याग और बलिदान आज हमारे समाज के लिए सिर्फ एक उद्धाहरण मात्र बनकर रह गया है. आधुनिक भारत ने उनके समर्पण से मिली आजादी को तो बड़े शान से अपना लिया है पर उनके विचारों को अपनाने में हम संकोच क्यों दिखाते हैं. सीने में तो आग सबके धकधकती है पर उस आग को क्रांति बनाकर समाज के उत्थान के लिए सबको लड़ना होगा.

आज देश में जो माहौल है इस वक्त भारत को जरूरत है एक और भगत सिंह की. शहीदे आजम जैस जज्बा आज भी हिन्दुस्तानियों में है पर बस उसे एक दिशा देने की जरूरत है. सरफ़रोशी की तम्मना लिए कुछ कर गुजरना होगा हमें अपनी भारत माँ के सम्मान के लिए. भगत सिंह के जन्मदिन पर हमें मिलकर ये प्रण लेना होगा कि

 
”डराने से नहीं डरते, झुकाने से नहीं झुकते, वतन के नाम पर हम सर कटाने से पीछे नहीं हटते”.
…….भगत सिंह के जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन

0Shares

छपरा: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों का चयन किया गया. c677ef01-c3cf-424a-82cd-eab152fc6416

इस अवसर पर संघ के संरक्षक विकास कुमार सिंह, अध्यक्ष रामाकांत सिंह ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया. संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 16 सदस्यीय महिला टीम का चयन किया गया है.

इस अवसर पर सिमा सिंह, सभापति बैठा, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, पॉल इस्माइल, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सूरज कुमार, स्काउट गाइड के त्रिवेणी कुंवर आदि मौजूद थे. 

दर्शकों में दिखा उत्साह

कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे. प्रतियोगिता को देखने के लिए शिशु पार्क के अंदर और बाहर दर्शक जमा थे. कबड्डी की में उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी खिलाड़ियों के दाव को लेकर बातचीत करते देखे गए. 

सारण जिला की 16 सदस्यीय टीम

1. गुड़िया पाठक
2. नीतू कुमारी
3. मंदिरा मुस्कान
4. प्राची कुमारी
5. अंजली कुमारी
6. कीर्ति सिंह (कप्तान)
7. नेहा कुमारी
8. डिंपल कुमारी
9. प्रियंका कुमारी
10. काजल कुमारी
11. अनु कुमारी
12. प्रियंका कुमारी
13. निशा कुमारी
14. मधु कुमारी
15. मनीषा कुमारी
16. निकिता कुमारी

आपको बता दें कि छपरा टुडे डॉट कॉम सारण जिला कबड्डी संघ का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है. 

0Shares

छपरा: आगामी 30 सितम्बर को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ‘नैतिक मूल्यों की शिक्षा’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा एवं सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत की शिक्षा भारतीय संस्कृति से कट गई है. जिसका परिणाम है कि आज बच्चों में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार का बोलबाला है. किसी भी देश के लिए यह आवश्यक है कि उसकी शिक्षा की जड़ उसकी संस्कृति में हो. परन्तु यह दुर्भाग्य है की हमारी शिक्षा संस्कृति से अलग होती गयी. समाज में व्याप्त सभी तरह की अव्यवस्थाओं का कारण शिक्षा में नैतिक मूल्यों का ह्रास होना है. आज चारों तरफ इस विषय पर चिंतन हो रहा है उसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है.

इस कार्यशाला से विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति के अनुसार आपना आचरण करने और समाजहित, राष्ट्रहित में कार्य करने की बाते बताई जाएगी. इसमें विद्यालय के छात्रों के आलावे अन्य विद्यालय के छात्र भी भाग लेगे.

0Shares

छपरा: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रोमोशन एवं सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 24 सितम्बर से ही शिक्षक संघ के नेतृत्व में कुल 11 शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए थे. आंदोलनकारी शिक्षकों को पांचवे दिन सफलता मिली और जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक नेताओं के बीच हुई वार्ता में मांगो को जल्द ही पूरा करने को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है.

जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, सारण प्रमंडल के शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर एसडीओ सुनील कुमार के साथ शिक्षक नेताओं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के बीच एक वार्ता हुई जिसमें शिक्षक संघ की विभिन्न मांगो को अविलंब पूरा करने का फैसला लिया गया. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के बीच हुए समझौते के बाद अनशनकारी शिक्षकों ने अपना अनशन समाप्त किया.

विदित हो कि शिक्षकों के अनशन के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने इस मामले में शिक्षकों को पूरा समर्थन देते हुए जिला प्रशासन पर विभिन्न मांगो की पूर्ति के लिए दबाव बनाया था जिसके उपरांत ही संघ एवं विभाग के बीच वार्ता संभव हो सकी. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से भी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द इस मसले पर वार्ता कर अनशन समाप्त कराने का निर्देश दिया था.

शिक्षकों ने किया था डीईओ आवास का घेराव

चार दिन तक अनशन के बाद भी जब कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था तब प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने अनशन के पांचवे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास का घेराव किया. शिक्षक नेता डीईओ से वार्ता की मांग पर अड़े हुए थे. शिक्षकों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो गए हैं और पांच दिन से अनशन पर बैठे शिक्षकों को मिलने भी नहीं आये. हालाँकि आवास के घेराव के दौरान शिक्षा पदाधिकारी बार-बार शिक्षकों से कार्यालय पहुँच कर वार्ता करने की बात कह रहे थे. इस दौरान आरडीडी रामायण राम स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ डीईओ कार्यालय ले गए तब जाकर कहीं वार्ता संभव हो सकी.

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि मांगो की पूर्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने सहमति दे दी है. उन्होंने अनशन के बाद मिली सफलता को जिले के सभी शिक्षकों की जीत बताई है. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक के बीच विभिन्न मांगो को लेकर हुए समझौते के बाद शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है. इस अनशन में संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार प्रभाकर,  विजेंद्र विजय, संजय कुमार, मनीष कुमार, विन्देश्वर सिंह, सत्यनारायण महतो, तौकीर अंसारी,सच्चिदानंद सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे.

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ़ रखने की पहल करते हुए भारत स्काउट गाइड के कैडेटों ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया. शिशु पार्क में चलाये गये इस अभियान में दर्जनों कैडेटों ने भाग लिया और शिशु पार्क की सफाई की.

स्काउट गाइड के जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी में चल रहे तृतीय सोपान कैंप के कैडेटों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प के तहत शिशु पार्क की सफाई की गयी. उन्होंने बताया कि कैडेटों द्वारा आगे भी शहर के अन्य स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

वहीं कैडेट अमन राज ने कहा कि शिशु पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया है. इसे आगे भी जारी रखा जायेगा. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रणव कुमार अभिमन्यु कुमार आदि दर्जनों कैडेट उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आगामी 1 अक्तूबर को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में पूर्वाह्न 10 बजे से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. वरीय उप समाहर्ता, विधि शाखा छपरा ने बताया कि इस शिविर में वरिष्ठ नागरिको, बच्चो एवं महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा की जायेगी.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच निःशुल्क होगा, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा लें.

0Shares