प्राथमिक शिक्षक संघ का आमरण अनशन समाप्त, मांगो को लेकर बनी सहमति

प्राथमिक शिक्षक संघ का आमरण अनशन समाप्त, मांगो को लेकर बनी सहमति

छपरा: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रोमोशन एवं सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 24 सितम्बर से ही शिक्षक संघ के नेतृत्व में कुल 11 शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए थे. आंदोलनकारी शिक्षकों को पांचवे दिन सफलता मिली और जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक नेताओं के बीच हुई वार्ता में मांगो को जल्द ही पूरा करने को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है.

जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, सारण प्रमंडल के शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर एसडीओ सुनील कुमार के साथ शिक्षक नेताओं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के बीच एक वार्ता हुई जिसमें शिक्षक संघ की विभिन्न मांगो को अविलंब पूरा करने का फैसला लिया गया. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के बीच हुए समझौते के बाद अनशनकारी शिक्षकों ने अपना अनशन समाप्त किया.

विदित हो कि शिक्षकों के अनशन के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने इस मामले में शिक्षकों को पूरा समर्थन देते हुए जिला प्रशासन पर विभिन्न मांगो की पूर्ति के लिए दबाव बनाया था जिसके उपरांत ही संघ एवं विभाग के बीच वार्ता संभव हो सकी. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से भी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द इस मसले पर वार्ता कर अनशन समाप्त कराने का निर्देश दिया था.

शिक्षकों ने किया था डीईओ आवास का घेराव

चार दिन तक अनशन के बाद भी जब कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था तब प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने अनशन के पांचवे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास का घेराव किया. शिक्षक नेता डीईओ से वार्ता की मांग पर अड़े हुए थे. शिक्षकों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो गए हैं और पांच दिन से अनशन पर बैठे शिक्षकों को मिलने भी नहीं आये. हालाँकि आवास के घेराव के दौरान शिक्षा पदाधिकारी बार-बार शिक्षकों से कार्यालय पहुँच कर वार्ता करने की बात कह रहे थे. इस दौरान आरडीडी रामायण राम स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ डीईओ कार्यालय ले गए तब जाकर कहीं वार्ता संभव हो सकी.

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि मांगो की पूर्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने सहमति दे दी है. उन्होंने अनशन के बाद मिली सफलता को जिले के सभी शिक्षकों की जीत बताई है. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक के बीच विभिन्न मांगो को लेकर हुए समझौते के बाद शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है. इस अनशन में संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार प्रभाकर,  विजेंद्र विजय, संजय कुमार, मनीष कुमार, विन्देश्वर सिंह, सत्यनारायण महतो, तौकीर अंसारी,सच्चिदानंद सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें