छपरा: विधुत विभाग में हो रही मरम्मती कार्य को लेकर शुक्रवार को भी विधुत आपूर्ति शहरी क्षेत्र में चार घंटे के लिए बाधित रहेगी. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
विधुत आपूर्ति बाधित होने को लेकर विधुत एसडीओ रमेश कुमार ने बताया कि तेलपा पॉवर स्टेशन में मरम्मती कार्य को लेकर शुक्रवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी.
उन्होंने बताया कि पॉवर स्टेशन में मरम्मती कार्य से तेलपा सब स्टेशन प्रभुनाथ नगर राजेंद्र सरोवर, मांझी, रिविलगंज, गरखा और माधोपुर क्षेत्र प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व अपना कार्य निपटा लें उन्होंने विशेष रूप से पानी की व्यवस्था कर लेने का आग्रह किया है.