विश्वविद्यालय कर्मियों का आन्दोलन स्थगित

विश्वविद्यालय कर्मियों का आन्दोलन स्थगित

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा कर्मचारियों की तीनो मांगें मान लिए जाने के बाद  विगत 10 दिनों से जारी आन्दोलन को समाप्त कर दिया गया.   विगत 19 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर थे. 

बुधवार को पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक संघ के सचिव  डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह तथा प्रॉक्टर डॉ उमाशंकर यादव की पहल पर आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मियों की सभी मांगो को दशहरा अवकाश के पूर्व पूरा करने का आश्वासन दिया गया. 

इससे पहले बुधवार से जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कर्मचारी आमरण अनशन पर चले गये थे. कर्मचारी पूर्ववत वेतन भुगतान तथा विवि कर्मियों के नियमविरुद्ध तरीके से महाविद्यालय कैडर में किये गये स्थानान्तरण को वापस लेने की मांग को लेकर विगत 19 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना पर थे. 

इस अवसर पर बिहार राज्य अराजत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह जेपी विवि पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव विपिन किमर सिंह कामता शर्मा अखिलेश त्रिपाठी प्रमोद कुमार पारस राय मानसून कुमार सुनील कुमार सिंह सत्येन्द्र प्रसाद विजय कुमार मनोज पाण्डेय पंकज कुमार सिंह सहित सभी विवि कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें