कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये सारण जिला की टीम का हुआ चयन

कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये सारण जिला की टीम का हुआ चयन

छपरा: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों का चयन किया गया. c677ef01-c3cf-424a-82cd-eab152fc6416

इस अवसर पर संघ के संरक्षक विकास कुमार सिंह, अध्यक्ष रामाकांत सिंह ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया. संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 16 सदस्यीय महिला टीम का चयन किया गया है.

इस अवसर पर सिमा सिंह, सभापति बैठा, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, पॉल इस्माइल, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सूरज कुमार, स्काउट गाइड के त्रिवेणी कुंवर आदि मौजूद थे. 

दर्शकों में दिखा उत्साह

कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे. प्रतियोगिता को देखने के लिए शिशु पार्क के अंदर और बाहर दर्शक जमा थे. कबड्डी की में उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी खिलाड़ियों के दाव को लेकर बातचीत करते देखे गए. 

सारण जिला की 16 सदस्यीय टीम

1. गुड़िया पाठक
2. नीतू कुमारी
3. मंदिरा मुस्कान
4. प्राची कुमारी
5. अंजली कुमारी
6. कीर्ति सिंह (कप्तान)
7. नेहा कुमारी
8. डिंपल कुमारी
9. प्रियंका कुमारी
10. काजल कुमारी
11. अनु कुमारी
12. प्रियंका कुमारी
13. निशा कुमारी
14. मधु कुमारी
15. मनीषा कुमारी
16. निकिता कुमारी

आपको बता दें कि छपरा टुडे डॉट कॉम सारण जिला कबड्डी संघ का आधिकारिक मीडिया पार्टनर है. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें