छपरा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ़ रखने की पहल करते हुए भारत स्काउट गाइड के कैडेटों ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया. शिशु पार्क में चलाये गये इस अभियान में दर्जनों कैडेटों ने भाग लिया और शिशु पार्क की सफाई की.
स्काउट गाइड के जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी में चल रहे तृतीय सोपान कैंप के कैडेटों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प के तहत शिशु पार्क की सफाई की गयी. उन्होंने बताया कि कैडेटों द्वारा आगे भी शहर के अन्य स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
वहीं कैडेट अमन राज ने कहा कि शिशु पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया है. इसे आगे भी जारी रखा जायेगा. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रणव कुमार अभिमन्यु कुमार आदि दर्जनों कैडेट उपस्थित थे.