निःशुल्क आँख जांच शिविर, दो दिनों तक चलेगा शिविर

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता के आवास पर किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह और छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ रणजीत सिंह, राखी गुप्ता, वरुण प्रकाश, मनीष जायसवाल, संजय मिश्रा, ट्विंकल सौरभ, बिंदिया जायसवाल, हेमंत राज, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग आठ सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 17 वीं बार किया गया है। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1600 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। संस्थान को अश्वनी गुप्ता और अरुण प्रकाश के द्वारा आठ हज़ार रुपया और संस्था की संस्थापक सदस्य स्नेहा प्रकाश के द्वारा 16000/- रुपया का सहयोग राशि चेक के द्वारा प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

0Shares

सारण के एक विद्यालय ने पौधारोपण को अब एक बड़ा जन जागरूकता अभियान बना दिया है। विद्यालय के बच्चों से लेकर शिक्षकों के बाद अभिभावकों ने भी इस अभियान को रफ्तार दी है। जो पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रभावी और सकारात्मक प्रयास है। 

गरखा प्रखंड के सराय बक्स स्थित सेंट जोसेफएस एकेडमी के द्वारा लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी। विगत एक पखवारे में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने ना सिर्फ पौधारोपण ही किया बल्कि पौधे की देखरेख के लिए भी जरूरी पहल कर रहे हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान में 2500 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।    

विद्यालय द्वारा यह अभियान वैसे तो 15 अगस्त तक चलना है, लेकिन इस दौरान विद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की लोगों सराहना कर रहे हैं। विद्यालय के सोशल मीडिया पेज पर जारी कई वीडियो में तो लाखों लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।

पौधारोपण अभियान को लेकर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना छेत्री बताती हैं कि पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के उद्देशय से अभियान की शुरुआत की गई है। भविष्य में बच्चों को अच्छा वातावरण मिल सके इसके लिए उन्हें पेड़ लगाने के साथ साथ उसे सिंचित और सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को कम करने की जरूरत है। हम सबने विगत दिनों प्रचंड गर्मी झेली है जो पेड़ों की कटाई से वातावरण में आए असंतुलन का एक उदाहरण है। ऐसे में हम सबका यह दायित्व बनता है की हम पर्यावरण का संरक्षण करें।

स्वच्छ हवा में सांस ले सके और पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहे बच्चों में एक संदेश देने और पर्यावरण को नवजीवन देने के उद्देश्य से विद्यालय के द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है इस अभियान को लोग काफी सारा रहे हैं लगातार अभियान में लोग शामिल भी हो रहे हैं। 

विद्यालय के निर्देशक देव कुमार सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा यह प्रयास स्वयं किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पौधों की खरीदारी की है। इसके बाद विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के माध्यम से इसके रोपण की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक छात्र को दो पौधे दिए जा रहे हैं। वहीं शिक्षकों को पांच पांच पौधे दिए जा रहे हैं । इसके साथ ही बच्चों को इन पौधों के देखरेख की सीख भी दी जा रही है साथ ही साथ पौधों के बारे में जानकारी देते हुए उनके ज्ञान को बढ़ाया जा रहा है। कौन सा पौधा कितना फायदेमंद है और पर्यावरण को उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी भी जानकारी बच्चों को दी जा रही है। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के इस अभियान की काफी सराहना हो रही है। इस अभियान में 2500 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।ct 

इस अभियान से बच्चे भी पूरे जोश के साथ जुड़ रहे हैं। पौधारोपण के बाद अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।    

लोगों का मानना है कि यदि हर विद्यालय इस तरह की अभियान की शुरुआत करें तो यह बहुत ही फायदेमंद होगा। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से फिलहाल पूरा विश्व जूझ रहा है, विगत दिनों हमने ऐसा देखा है कि तपती धूप ने हम सब का जीना मुहाल कर दिया है। जिस तरह से पेड़ों की कटाई हुई उसके बाद पेड़ों की कमी होने के कारण पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में विद्यालय के द्वारा पौधारोपण अभियान को एक बड़े अभियान के रूप में शुरू करने और उसको जारी रखने के लिए लोग सराहना कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को जैसे ही अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची उसके सामने एक व्यक्ति आ गया।

व्यक्ति को देख ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया, जिससे कुछ इंच के फासले से व्यक्ति की जान बच गई। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ ने उसे ट्रैक से हटाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही घटना घटी। गनीमत रही कि व्यक्ति को केवल मामूली चोटें आईं और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।

आरपीएफ जवानों की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने ट्रेन के चालक की सराहना की। जिसके प्रयास से एक व्यक्ति की जान बच गई।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना में ओ०डी० ड्युटी के दौरान कर्त्तव्य में लापरवाही के आरोप में प्र०पु०अ०नि०. मुन्ना कुमार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक-01.08.2024 को भगवान बाजार थाना के डायल 112 के द्वारा संजय कुमार शर्मा को शराब के नशे में पकड़कर समय 21:30 बजे भगवान बाजार थाना लाकर हाजत में बंद रखा गया। जिसके संबंध में सनहा संख्या-42/24 दर्ज किया गया था।

शुक्रवार दिनांक-02.08.2024 को प्रातः 04:20 बजे ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार द्वारा संजय कुमार शर्मा को बाथरूम ले जाने के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिस संदर्भ में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-397/24. दिनांक-02.08.2024, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा ओ०डी० पदाधिकारी प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार को कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

0Shares

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘खेल खेल में’ का 3 मिनट लंबा ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि 7 अमीर लोग एक दूसरे के दोस्त हैं। इसमें सात में से तीन जोड़े शामिल हैं। बाद में वे सभी मौज-मस्ती करने के लिए एक होटल में आते हैं। फिर एक खेल खेला जाता है। जब दिन का उजाला नहीं होता तो हर किसी के फोन पूरी रात सार्वजनिक संपत्ति के रूप में उपयोग किए जाते हैं। यानि कि अगर रात भर में सभी के फोन में कोई कॉल, मैसेज या अन्य अपडेट आएगा तो सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। अब यह गेम रिश्तों के समीकरण कैसे बदलेगा, यह फिल्म में देखना मजेदार होगा।

‘खेल खेल में’ की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

फिल्म ‘खेल-खेल में’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथवाणी कपूर, तापसी पन्नू,फरदीन खान, एमी वर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल अभिनीत। फिल्म ‘खेल खेल में’ इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के साथ फिल्म ‘स्त्री-2’ भी रिलीज होगी। इसलिए सभी का ध्यान इस बात पर है कि ‘खेल-खेल में’ और ‘स्त्री-2’ में से कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी फ्लॉप होगी।

0Shares

बख्तियारपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा ने कोरेक्स बोतल के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहरसा: एसपी हिमांशु के निर्देश के आलोक में जिले में मादक पदार्थ को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। यह शराब तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों से गुजर कर अंततः सहरसा पुलिस के हाथ लग जा रही है। इसी कड़ी में मादक पदार्थ में शुमार कोविद युक्त कफ सिरप की 300 शीशी सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने बरामद किया है।

मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार निगाह पुलिस की बनी हुई है। इसी क्रम में संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रायपुरा हाई स्कूल के मैदान में एक उजले रंग की बोलेरो में प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कोरेक्स भरा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए रायपुरा मैदान पहुंची। जहां पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बेचने वाले व्यक्ति को भगाने का प्रयास किया। जिसको पुलिस सशस्त्र बलों द्वारा तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो के बोनट में दो बोरे में रखा हुआ कोरेक्स बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक बोरे में 150 बोतल कोरेक्स कुल 300 कोरेक्स बरामद हुआ।

इसमें एक व्यक्ति सिमरी बख़्तियारपुर थाना के नया टोला वार्ड नंबर 1 निवासी संदीप कुमार मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

0Shares

चोरी करते रंगे हाथ धराया चोर, लोगो ने हाथ में रस्सी बांधकर घुमाया शहर

किशनगंज:  सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा मछमारा वार्ड नंबर 33 में शुक्रवार को एक दुकान में चोरी करने आए दो युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद लोगों ने पकड़कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी और दोनों युवक को रस्सी से बांधकर बाजार में घुमाया, फिर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि जब दुकानदार कुछ सामान मार्केट से लेकर दुकान आ रहा था तभी दोनों चोर को उसने दुकान से चोरी करते देख शोर मचाने लगा, जिसके बाद दोनों भागने लगे। वहीं भागने के क्रम में दोनों गिर गया और जख्मी हो गया। फिर लोगों ने दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। फिर पूरे शहर में घुमाया।

लोगों का कहना है कि इन दिनों किशनगंज में चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ रही है। चोरों को पुलिस का भी भय नहीं है। वहीं उन्होंने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाया है।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि दोनों चोर को पुलिस थाना में स्थानीय लोगों ने सौंप दिया है। दोनों चोर से पूछताछ की जा रही है, हालांकि चोर के पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है।

0Shares

कटिहार में चार करोड़ से ज्यादा नगद रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

कटिहार: कटिहार पुलिस ने जिले के किसानों एवं व्यपारियों से ठगी की गई 04 करोड़ 08 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रुपये के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर गांव का निवासी है।

इस संदर्भ में शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कांड के वादी शब्दा थाना पोठिया निवासी हिमांशु कुमार भगत पिता अर्जुन प्रसाद एवं अन्य के द्वारा किसानों एवं व्यापारियों से मक्का खरीद कर प्रितम ट्रेडर्स डुम्मर को मक्का बिक्री किया गया। बिक्री के उपरांत प्रितम ट्रेडर्स डम्मर के मालिक आरोपी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी के द्वारा वादी एवं अन्य को लगभग पाँच करोड़ रूपया दिया गया। शेष रूपया गौतम कुमार चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शेष बचे करोड़ों रूपया को गबन कर लिया। जिस संदर्भ में 17 जून को पोठिया थाना कांड संख्या 48/24 धारा 406/420/120 (बी)/34 भा.द.वि. दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कांड में लगभग दो हजार से ज्यादा मक्का किसानों का पैसा था, आसपास के क्षेत्र के सौ से ज्यादा मक्का व्यवसायी के पैसों का भी गबन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कांड के फिरार अभियुक्त के विरूध राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सो में लगातार छापामारी कि गई।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त कटिहार आ रहा है। तत्पश्चात् गठित एसआईटी टीम के द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को पोठिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पकड़ा गया तथा पकड़ाये अभियुक्त के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर गठित टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापमारी के क्रम में अभियुक्त के नये मकान के गोदाम में छिपाकर कर रखे लगभग चार करोड़ रूपया (03 करोड़ 27 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रूपये साथ ही लगभग 31 लाख रूपया विभिन्न बैंकों खाताओं को हॉल्ट कराया गया) को बरामद किया गया है। उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा जयसवाल को पुर्व में ही न्यायालय के द्वारा जेल भेजा जा चुका है।

0Shares

अवैध बालू खनन पर सारण पुलिस की कार्रवाई, एक महीने में 50 गिरफ़्तारी के साथ 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना वसूला

Chhapra: अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध सारण जिलान्तर्गत जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस समय- समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ / कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है । इसी क्रम में माह जुलाई 2024 ( दिनांक- 01.07.24 से 31.07.24 तक) में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया |

इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में कुल- 96 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल – 2,42,10,222 रू०  का जुर्माना वसूला गया |

इस सम्बन्ध में सारण जिला अंतर्गत कुल – 54 काण्ड दर्ज कर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है.

विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार है
1. काण्ड दर्ज :- 54
2. कुल गिरफ्तार अभियुक्त :- 50
3. जप्त वाहन :- 96
4. जप्त बालू :- 47,850 घनफीट
5. जुर्माना राशि (खनन/परिवहन ) :- 2,42,10,222 रू० /-

0Shares

डीएम ने भूमि विवाद के 7 आवेदकों की सुनवाई की

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा आज संयुक्त रूप से कुल 07 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के मामलों की सुनवाई की गई।

इस संबंध में 05 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित इन मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया

0Shares

9 अगस्त 2024 को होगा नियोजन कैम्प का आयोजन 🎉

Chhapra: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी अनुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने) द्वारा कार्यालय परिसर में दिनांक 09.08.2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

नियोजक SKILLDESK PVT LTD के द्वारा सारण, छपरा हेतु रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा। बताया गया कि इस कैंप में DET, WILP TRAINEE के पद पर चयन किया जाएगा ।

इस इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10th,12th, ITI, Diploma ME, EE, EC, ENTC, Automobile होनी चाहिये। उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष एवं वेतन 14500 से 23000 रुपये निर्धारित है। जॉब लोकेशन अहमदाबाद, पुणे,औरंगाबाद, अनंतपुर होगा।

बताया गया कि नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है।

कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।

0Shares

डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Chhapra : सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल कानिरीक्षण कर मरीजो को मिलने वाली सुविधाओ का जायजा लिया गया. साथ ही साथ वहा इलाज के लिए आये मरीजो और उनके परिजनों से भी पूछताछ की गयी.

डीडीसी  प्रियंका रानी द्वारा निरीक्षण के क्रम में नवनिर्मित दवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया. जिसका कल उद्घाटन किया जाना है उसका गहन निरीक्षण किया गया. वही  मेडिसिन ओपीडी में निरीक्षण के साथ भव्या आनलाईन व्यवस्था के तहत मरीज के उपचार की प्रक्रिया को देखा गया.

अस्पताल परिसर में एक शिशु उपचार हेतु इंतजार में था उसे अपने सामने चिकित्सक से दिखवाया गया. दवा काउन्टर एवं सी0टी0 स्कैन तथा एक्सरे का निरीक्षण किया गया. परिसर में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हॉस्पीटल मैनेजर को निदेशित किया गया कि अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करे. ओपीडी के चिकित्सको के Biometric Attendance की जॉंच की गयी.
निरीक्षण के समय राजेश्वर प्रसाद, हॉस्पिटल मैनेजर, सदर अस्पताल, छपरा,सारण उपस्थित थे।

0Shares