Chhapra: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के विरोध में लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।
बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत शहर के शिशु पार्क से हुई, जो नगर पालिका चौक पर पहुंचा। जहां लोगों ने इस घटना की जबरदस्त निंदा की ओर सरकार से कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टरो की सुरक्षा के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग की। कैंडल मार्च में बिहार के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन एस के पांडे ने कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक विरोध जारी रहेगा।
उक्त विरोध में सैकड़ों की संख्या में काला कपड़ा और काला पट्टी पहन कर सदस्यों ने अपना आक्रोश जताया। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।