वर्ष 1989 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने या रही है। सलमान खान भाग्यश्री अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों के लिए फिर से रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी राजश्री प्रोडक्शंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पेज के माध्यम से दिया है।
मैंने प्यार किया, एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी। फिल्म से साथ साथ उसके सभी गाने सुपरहिट हुए। लोग आज भी इन गानों को सुनते और गुनगुनाते हैं। फिल्म के गाने, डायलॉग्स और किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
राजश्री प्रोडक्शंस ने जबसे इस फिल्म के फिर से रिलीज होने की जानकारी दी है तब से दर्शक बेहद उत्साहित हैं। दर्शक अपनी ऑल टाइम फेवरेट मूवी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।