Chhapra: निर्माणाधीन एन एच-19 के प्रगति का जिलाधिकारी अमन समीर ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने बिशनपुरा में आरओबी के जारी मरम्मती कार्य को 20 सितंबर तक पूरा कर इसके माध्यम से यातायात व्यवस्था बहाल करने का निदेश एनएचएआई के परियोजना निदेशक को दिया।

टेकनिवास से विशुनपुरा आरओबी के आगे तक सड़क को 6 लेन बनाया जायेगा। इसमें सड़क के दोनों तरफ टेकनिवास तक सर्विस लेन बनाने हेतु कार्रवाई का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

बिशनपुरा आरओबी के पश्चिम से डोरीगंज पुल तक एक अतिरिक्त नई सड़क के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने का निदेश एनएचएआई को दिया गया।

विशुनपुरा आरओबी के नीचे अंडरपास वाले रास्ते के चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग के माध्यम से कार्रवाई करने को कहा गया।

छपरा में स्पोर्टस क्लब कॉम्लेक्स के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल पर जमीन चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया। स्पोर्ट्स क्लब के निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार उपयुक्त जमीन का भू-अर्जन किया जायेगा।

निरीक्षण के क्रम में एनएचएआई के परियोजना निदेशक, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, अंचलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

0Shares

वाराणसी, 07 अगस्त, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने निरीक्षण यान से छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों एवं इस रेल खण्ड पर संरक्षा का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को निरीक्षण किया और समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक ने माल गोदाम का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक माल लदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं पर्वेक्षक को निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

इस निरीक्षण के अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, सहायक मंडल इंजीनियर सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरा लाल, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान छपरा – सीवान रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।

0Shares

Chhapra: शहरवासियों को बहुत जल्द ही एक नया पार्क मिलने वाला है। जहां शांत वातावरण में समय बिताया जा सकता है।

यह पार्क नगर निगम के परिसर में है। पुराने पार्क का जीर्णोद्धार कर इस पार्क को नया रूप दिया गया है। पार्क में फाउंटेन बनाया गया है। साथ ही बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। टहलने वालों के लिए ट्रैक बनाया गया है। वहीं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। पार्क के सौंदरीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) द्वारा बुधवार को पार्क का निरिक्षण किया गया. नगर आयुक्त ने संवेदक को हर हाल में 15 अगस्त के पहले पार्क को शुरू करने का आदेश दिया है।

इस पार्क के बन जाने से शहर के लोग यहां अपना समय बिता सकेंगे। बाजार में आए लोग भी यहां बैठ कर आराम कर सकेंगे। वहीं बच्चे खेल सकेंगे। सुबह के समय लोग मॉर्निंग वॉक भी सकेंगे। 

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने मोती सिंह जागेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय, भिखारी चौक, सदर ब्लॉक के सामने एक सफल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन ममता पुतुल ने की।

कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन सोनी गुप्ता, लायन प्रहलाद सोनी, लायन डॉ. उदय पाठक, महाविद्यालय के प्रिंसिपल के.के. सिंह, कार्यवाहक सचिव विजय लक्ष्मी सिंह और राकेश जी भी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और सभी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जो भविष्य में हरे-भरे वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया है।

0Shares

लड़के ने इंकार किया शादी से , लड़की निशा ने की आत्महत्या

Purnia: पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू में एक युवती की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित होटल की है। मृतका की पहचान अररिया निवासी निशा रानी (21) के रूप में हुई है।

होटल के कमरा नंबर 304 में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चेकआउट के समय कोई हलचल न होने पर स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। अंदर युवती की लाश पंखे से लटकी मिली। पुलिस को सूचना दी गई और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती बाबुल नाम के एक युवक से प्रेम संबंध में थी। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाबुल की शादी नवम्बर में तय है।

युवती पिछले एक महीने से उस पर शादी तोड़ने और अपने साथ विवाह करने का दबाव बना रही थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ‘राज’ नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख है।राज के साथ साथ उसके किसी जीजा का भी उल्लेख है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें एक युवक को कमरे में जाते देखा गया है। सदर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतका के परिजन अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

0Shares

अमरेंद्र सिंह गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया का टॉप वन डीलर घोषित

Chhapra: छपरा के अमरेंद्र सिंह को गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया का टॉप वन डीलर घोषित किया है और इसे लेकर कम्पनी द्वारा स्विट्जरलैंड में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उनको सम्मानित भी किया गया । अमरेंद्र के संस्थान रॉयल एंटरप्राइजेज को  गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशन के कंट्री हेड  पुष्कर गोखले ने नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया के टॉप वन डीलर की उपाधि देते हुए सम्मानित किया है स्विट्जरलैंड में आयोजित सम्मान समारोह मे श्री गोखले ने कहा कि रॉयल इंटरप्राइजेज छपरा लगातार 4 सालों से इस क्षेत्र में अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए नंबर वन पर हैं ।

अमरेंद्र सिंह के अथक मेहनत और प्रयास से ही संभव हुआ है। साथ ही रॉयल इंटरप्राइजेज को दूसरा अवार्ड ओवरऑल ईस्ट जोन मैं तीसरे नंबर के डीलर का प्राप्त है।जोनल हेड विजय ठाकुर ने कहा की अमरेंद्र के अथक प्रयास और मेहनत से इन्हें यह सफलता मिली है और सबसे बड़ी बात है कि लगातार कई वर्षों से यह अपने स्थान बरकरा रखे हुए हैं यह काबिले तारीफ है वही पटना के ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि तिवारी इंटरप्राइजेज का सेल दिनों दिन बढ़ते जा रहा है इसके लिए इन्हें भी आज अवार्ड से नवाजा गया अवार्ड मिलने की खुशी में अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज स्विट्जरलैंड में अवार्ड लेते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है की मेरे साथ मेरी पत्नी रुचि सिंह और साला कन्हिया सिंह के साथ बिहार सहित इंडिया के टॉप वितरक के समक्ष मुझे ये अवार्ड मिला और मैं  कहना चाहता हु की आगे भी मैं छपरा का नाम इसी तरह बरकरार रखूंगा।

0Shares

Chhapra: गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर देखने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता स्वयं स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने बताया की विगत दिनों में गौतम स्थान स्टेशन का विस्तार किया गया है पूर्व में इस स्टेशन पर सिर्फ एक प्लेटफार्म दक्षिण दिशा में था, जो रिविलगंज बाजार एवं नगर के सड़क मार्ग को जोड़ता था यात्रा करने वाले को प्लेटफार्म पर पहुंचना सुगम था।

लेकिन अब स्थिति है कि पहले का प्लेटफार्म तोड़कर उत्तर दिशा में बनाया गया है जिससे प्लेटफार्म नंबर एक और दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर दो किया गया है टिकट खिड़की उत्तर दिशा में है तीसरा एक रेल पॉइंट जिस पर गिट्टी, सीमेंट उतारा जाता है. बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर आने-जाने के लिए ऊपरगामी पथ बनाया गया है लेकिन रेल पॉइंट के ऊपर ऊपरगामी पथ नहीं बनाया गया। इस परिस्थिति में यात्री को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर संपर्क फाटक पार कर जाना पड़ता है.

व्यस्त रेल मार्ग होने से प्राय यह बंद ही रहता है जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  इस संबंध में विधायक ने वाराणसी डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है.

उन्होंने कहा की रेलवे से संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर ओवरब्रिज का रेक पॉइंट के तरफ़ विस्तार कर रिविलगंज बाजार के मुख्य सड़क पथ से जोड़ने को कहा जाएगा ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

0Shares

वाराणसी 06 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को तथा छपरा से 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09061 उधना-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को उधना से 22.50 बजे प्रस्थान कर चलथान से 23.09 बजे, बारडोली से 23.24 बजे, दूसरे दिन नंदुरबार से 01.20 बजे, अमलनेर से 02.22 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, खंडवा से 06.50 बजे, इटारसी से 09.20 बजे, जबलपुर से 13.10 बजे, कटनी से 14.50 बजे, सतना से 16.30 बजे, मानिकपुर से 17.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.40 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जं. से 00.40 बजे, जौनपुर से 02.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.35 बजे तथा बलिया से 05.32 बजे छूटकर छपरा 07.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09062 छपरा-उधना अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 11.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.35 बजे, जौनपुर से 14.12 बजे, वाराणसी जं. से 16.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.25 बजे, मानिकपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.20 बजे, कटनी से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.35 बजे, इटारसी से 07.10 बजे, खंडवा से 10.35 बजे, भुसावल से 12.45 बजे, अमलनेर से 14.07 बजे, नंदुरबार से 15.35 बजे, बारडोली से 17.27 बजे तथा चलथान से 17.47 बजे छूटकर उधना 18.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोपा थानान्तर्गत एक ट्रक पर लदा हुआ कुल 853ली0 विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-04.08.2024 को कोपा थाना गश्ती दल को मद्यनिषेध ईकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की खेप की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा नयका बाजार स्थित एन0एच0-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक पर लदा हुआ विदेशी शराब को जप्त कर 02 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबध में कोपा थाना कांड संख्या-132/24, दिनांक-05.08.2024, धारा-30(ए)/32(2) /32(3)/36/41(1) बि0म0नि0उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। 
पुलिस ने इस मामलें में अखिलेश निषाद, पिता सिजई निषाद, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) और रूपेश प्रजापति, पिता धनश्याम प्रजापति, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) को गिरफ्तार किया है। 
0Shares

दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद

नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 कंट्री मेड पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इनकी पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजरू और राशिद के रूप में हुई है। यह दोनों हरियाणा के नूंह मेवात के रहने वाले हैं।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इनमें से गिरफ्तार अजहरुद्दीन उर्फ अजरू पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट और अपहरण के मामलों में शामिल रहा है। जबकि राशिद इसका सहयोगी है और अजरू से आर्म्स खरीदकर सप्लाई करता है। यह लोग मुख्य रूप से राजस्थान के भरतपुर में हथियार सप्लाई का गोरखधंधा करते हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि अजहरुद्दीन और उसके सहयोगी पहले भी राजस्थान पुलिस और नूंह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए चुके हैं।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर राशिद को गोयला के पास से दबोचा। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पता चला की यह हथियार की खेप अजरू से खरीदकर लाया था। इसके बाद पुलिस टीम ने जब आगे की छानबीन की तो फिर पूरे मामले के बारे में पता चला।

उसके बाद पुलिस टीम ने लगातार कई जगह छापेमारी करके आखिरकार अजरू को दबोचने में कामयाब हाे गई। उससे पांच कंट्री मेड पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला की 12वीं पास करने के बाद वह फेमिली बिजनेस में शामिल हो गया था। लेकिन जब दिल्ली आया तो उसकी मुलाकात जय विहार में रहने वाले रोहित से हुई। उसने ही आइडिया दिया था कि शॉर्ट कर्ट से पैसा हथियार सप्लाई करके कमाया जा सकता हैं, उसके बाद अजरू इस धंधे में शामिल हो गया।

0Shares

लूट के रुपये और देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

कटिहार:  कटिहार जिले के आजमनगर थाना पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों आरोपी भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में आजमनगर धमाइकोल के मो. अली हुसैन पिता स्व. फायक, अबादपुर बांसगांव के मो. साहेब पिता स्व. जलालुद्दी एवं शीतलमणी के मो. इफ्तेखार पिता माठे मातिउर रहमान शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी मो. अली हुसैन के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस और 6,600 रुपये एवं एक मोबाईल व एक मोटरसाईकिल, .मो. साहेब के पास से 5,300 रुपये एक मोबाईल तथा मो. इफ्तेखर के पास से एक मोबाईल और 5,200 रुपये ₹कुल 17,100रुपये) बरामद किया गया।

उक्त घटना का उद्भेदन करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 01 अगस्त को 11:00 बजे दिन में भारत फाइनेन्स इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा बारसोई में कार्यरत कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी संगम मैनेजर नन्दन कुमार पासवान पिता स्व. शंकर पासवान के द्वारा ग्रुप लोन का महेशपुर सेंटर एवं सहजना सेंटर से कलेक्शन किया हुआ कुल नगद 55,805 रुपयेर लेकर अगला सेटर महेशपुर जा रहे थे। शीतलमनी चौक से पहले मजार के निकट पहले से घात लगाकर बैठे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी आया और संगम मैनेजर को धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उसके बाद हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन किया हुआ 55,805 रुपयेरू और सैमसंग कम्पनी का टेब और अन्य कागजात को लूट लिया।

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना को लेकर आजमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया तथा आजमनगर थानाध्यक्ष थाना के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कटिहार को दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के गंभीरता को देखते हुए बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने एवं कांड में लूटी गई रूपया एवं अन्य कागजात को बरामद करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। गठित छापामरी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त सूत्रों के अधार पर राधानगर चौक एवं बुधेलमनी गाछी मोड़ के पास सभी छापामारी कर अपराधियों को किया।

0Shares

अपडेट: किशनगंज से पूर्णिया जा रही यात्री बस में लगी आग

किशनगंज:  सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही समीर बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी। यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया। मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बस में आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

बस करीब 1 बजे सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी। बस वातानुकूलित थी। किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी। गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई। आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है। ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था। हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा। लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे। कई लोग खिड़की से कूदे। बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया। ड्राइवर ने बस एकदम साइड कर दी थी, इसलिए उतरने में भी परेशानी हुई। पीछे से धुआं निकलने लगा। बस में करीब 25 यात्री सवार थे और ये पूर्णिया जा रहे थे।

स्थानीय लोगो ने बताया कि बस पूर्णिया जा रही थी। आधे घंटे तक बस जलती रही। हमने फायर बिग्रेड को सूचना दी। कई बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया। बस में कई लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस 1 बजकर 15 मिनट पर किशनगंज बस स्टैंड से निकली।एनएच-27 पर पहुंचते ही 1 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई। 2 बजकर 10 मिनट पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। यह फिलहाल, सुरक्षित बताए गए है। स्थानीय लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है।

0Shares