Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05109/ 05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 11 फेरों हेतु किया जायेगा ।

05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.03 बजे तथा मुरादाबाद से 08.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्री में 05110 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली जं0 से 17.07 बजे, सीतापुर जं0 से 20.45 बजे, बुढ़वल से 22.20 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 01.25 बजे, खलीलाबाद से 02.00 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, देवरिया सदर से 04.05 बजे तथा सीवान से 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

0Shares

Chhapra: शहर के बाद अब गांव में उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन करिंगा पंचायत के मगाईडीह गांव में किया गया।

शिविर का उद्घाटन करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा, उपमुखिया, सरपंच जय प्रकाश, उपसरपंच हीरारतन, पंच सदस्य अभिनाश मांझी, रमेश प्रसाद, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 19 वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1750 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

करिंगा पंचायत के मुखिया रुपेश कुमार शर्मा ने कहा कि राखी गुप्ता लगातार जनता की सेवा हम लगी हुए है। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

हीरा रतन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोटेया में पुलिस पर हमला करने वाले 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक -25.08.2024 को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में जलालपुर पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम कोठेया के लक्ष्मण मांझी, दहारु मांझी दोनों पिता- भोला मांझी अपने घर में शराब बिक्री का काम कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बताये गए स्थान पर छापामारी करने गयी पुलिस टीम द्वारा दहारु मांझी को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया। 

छापामारी के क्रम में पुलिस जैसे ही लक्ष्मण मांझी के घर घुसने लगी तभी लक्ष्मण मांझी जोर-जोर से चिल्ला कर आस पास के लोगो को पुलिस को मारने के लिए उकसाया और फिर आस पास के पुरुष एवं महिला ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडा एवं ईंट- पत्थर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमला में 3 पुलिसकर्मियो को गंभीर चोट आयीं हैं। उपद्रवियों द्वारा पुलिस का हथियार भी छिनने का प्रयास किया गया तथा विडियो बना रहे दो पुलिसकर्मी का मोबाइल तोडा गया। 

पुलिस द्वारा जब्त किये गए लगभग 20 लीटर देशी शराब को भी उपद्रवियों ने छिनकर बहा दिया। पकडाये तीन अभियुक्त एवं जख्मी पुलिसकर्मियों को घटनास्थल से थाना लाने के क्रम में भी उपद्रवियों द्वारा घरो के छत से पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी किया गया। जिससे और पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। 

उपद्रवियों द्वारा इस तरह के कृत से मद्यनिषेध कानून की धज्जियाँ उड़ाई गयी और पुलिस के साथ अमानवीय, अमर्यादित व्यवहार किया गया।  इस संबंध में 22 नामजद एवं करीब 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या-204/24, दिनांक-25.08.24, धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1) /117(2)/125/121(1)/121(2)/ 109/132/223/352/351(2)/351(3)/324(4)(5)/221 भा0न्या0सं0 एवं 30(aaaaaa) /45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में दहारू मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, लक्ष्मण मांझी , पिता- भोला मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, शैलेश मांझी , पिता- स्व० रामायण मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अर्जुन मांझी , पिता- मेघनाथ मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, अवधेश मांझी , पिता- शैलेश मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, पंकज मांझी , पिता- बदरी मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, बदरी मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण, नन्दकिशोर मांझी , पिता- राजेश्वर मांझी , सा०- कोठेया, थाना- जलालपुर , जिला- सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अभियुक्त दहारू मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 196/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
2. जलालपुर थाना कांड संख्या- 97/24, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
3. जलालपुर थाना कांड संख्या- 294/22, धारा- 30 (aबिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
4. जलालपुर थाना कांड संख्या- 274/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
5. जलालपुर थाना कांड संख्या- 249/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |
6. जलालपुर थाना कांड संख्या- 209/22, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० |

गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मण मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1.जलालपुर थाना कांड संख्या- 06/20, धारा- 147/148/149/341/323/324/354/504 भा0द0वि0 |

0Shares

Chhapra: गरखा थानान्तर्गत नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड का 24 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। साथ ही अपहृता के अलावा अनैतिक व्यापार की अन्य पीड़िताओं को भी मुक्त कराया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 25.08.24 को गरखा थाना अंतर्गत काण्ड संख्या- 534/24, दिनांक- 25/08/24, धारा- 137(2)/96/3(5) BNS दर्ज किया गया। इस काण्ड में आवेदिका पीड़िता की माता द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री को उनके ही गाँव के युवक ने शादी के नियत से अपहरण की बात बतायी गयी थी। काण्ड में अपहृता की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. 

गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृता को मध्य प्रदेश स्थित सिंघरौली जिला अंतर्गत मोरवां से 24 घंटे के अन्दर स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद किया गया। उसके अलावा वहां से अन्य नाबालिक लड़कियों को जिन्हें अनैतिक व्यापार के लिए रखा गया था को रेस्क्यू किया गया है।  

बरामद करने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक -सह- थानाध्यक्ष, गरखा ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० संजय कुमार शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती की योजना को नाकाम किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 25.08.24 को अपराधियों के द्वारा FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में एक सुनियोजित तरीके से लुट/पाट एवं डकैती को अंजाम देने हेतु रेकी /भ्रमण किया जा रहा था। इसी क्रम में गरखा थाना के सुझबुझ व सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछ-ताछ के क्रम में FLIPKART ऑफिस मेथवालिया में डकैती करने हेतु योजना बनाने की बात बताई गई। 

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में एक टीम का गठन कर घटना में संलिप्त अन्य सहयोगियों एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाले आग्नेयास्त्र, चाकू एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या- 535/24, दिनांक 26.08.24, धारा- 310(4)/310(5)/61(2) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस ने इस मामले में राजन कुमार राय, उम्र-20 वर्ष, पिता -राजेश राय, अभिनाश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- राजेंद्र राय, पंकज कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता- विनोद राय, विकाश कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- रामाशंकर राय चारो सा० कसिना, थाना- गरखा, जिला -सारण और अजय कुमार, पिता -संतोष प्रसाद, सा० हवाई अड्डा, थाना- नगर, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

बरामद सामान :-
(1) एक पिस्टल
(2) जिन्दा कारतूस चार (04) पिस 7.65 MM
(3) एक देशी कट्टा
(4) जिन्दा कारतूस (01) पिस .315
(5) चाकू- 02 पिस
(6) मोबाईल 05 पिस
(7) आल्टो कार

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक- सह -थानाध्यक्ष गरखा, ईशा गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० अमान असरफ, पु०अ०नि० मंटू कुमार, परि० पु०अ०नि० राजीव कुमार, परि० पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, परि० पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, परि० पु०अ०नि० बिकाश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 187 रवि राजेश कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही 84 कुंदन पाल शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक नारायण पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता पुत्री स्व बृजबिहारी प्रसाद पूर्व मंत्री बिहार सरकार तथा पूर्व सांसद रमा देवी ने वैश्यों को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा वैश्यों को अपने परिचय में जाति में सिर्फ वैश्य का प्रयोग करना चाहिए न की अलग-अलग 56 उप जाति का परिचय देना चाहिए। हम सभी 56 उपजाति के बनिया वैश्य है। हम वैश्यों को राजनीति में भी सक्रिय रहना हैं।

उन्होंने छपरा के वैश्य एकता की भी सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रागिनी गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामानन्द चौधरी, लकी कलवार आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने की। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत सुपन प्रसाद बिहारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह, राजेश कुमार महासचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुपन प्रसाद बिहारी, शिव जी प्रसाद, प्रो सिया शरण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद शर्मा, आदित्य अग्रवाल, सुधाकर प्रसाद, विजय प्रसाद मुनि, गजेन्द कुमार ब्याहुत, सन्तोष कुमार डीओ, अजीत स्वर्णकार, अजय कुमार वार्ड पार्षद, गणेशकुमार अग्रहरी, ललन प्रसाद, डाॅ शशिभूषण गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद, मनोज शंकर, चन्द्र शेखर प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार स्वर्णकार, अमर नाथ प्रसाद, मुंगा लाल आदि सैकड़ो वैश्य उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: सारण के मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति पार्थ सारथी, बिहार के विधि सचिव अंजनी कुमार सिंह व जिला एवं सत्र न्यायाधीश छपरा पुनीत कुमार गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में प्रदीप चन्द्र,अवर न्यायाधीश और बादल कुमार गुप्ता मुंसिफ न्यायाधीश के रुप में पदस्थापित होंगे। मढ़ौरा में अनुमण्डल न्यायालय के गठन के बाद इस क्षेत्र के दिवानी वादों का विचारण यही पर किया जायेगा। इससे मढ़ौरा क्षेत्र के दूर दराज के वादकारियों दीवानी वादों के लिए छपरा आने जाने के लिए लंबी दूरी और महंगी किराया से मुक्ति के साथ ही समय की बचत होगी।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन के साथ ही अब मढ़ौरा अनुमंडल सहित बाजारों में भीड़ भाड़ की संख्या बढ़ेगी। जिससे मढ़ौरावासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन से अब यहां दीवानी वादों का मामले का निपटारा यही किया जायेगा।

उक्त अवसर पर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09041/09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.34 बजे, बारडोली से 11.55 बजे, नंदुरबार से 13.50 बजे, अमलनेर से 15.12 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.32 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.12 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.35 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, अमलनेर से 03.17 बजे, नंदुरबार से 04.30 बजे, बारडोली से 05.57 बजे तथा चलथान से 06.17 बजे छूटकर उधना 06.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

0Shares

नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला का आयोजन

Chhapra: नगर भाजपा का एक दिवसीय सदयस्ता कार्यशाला शिव शंकर विवाह भवन मौना में  नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला का प्रारम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए, वन्दे मातरम शुरू हुआ।

इस कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा आगामी सितम्बर माह से पूरे देश मे भाजपा का सदयस्ता अभियान की शुरुआत होगी। छपरा नगर मण्डल सारण जिला का सबसे बड़ा मण्डल है छपरा शहर में सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा सदयस्ता करनी है। आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा करनी है।

पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि हम प्रत्येक बूथ पर टोली बनाकर सभी को सदस्य बनाना है। खासकर महिलाओं दबे समाज को जोड़ने की जरूरत है। भाजपा एक मात्र पार्टी संगठन वाली पार्टी है। विश्व के सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी है।

नगर अध्यक्ष राजेश फैशन ने कहा कि सारण जिला द्वारा दिये गय सदस्यता का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

कार्यशाला में संबोधित करने वालो में मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र साह, जिला मन्त्री सत्यानन्द सिंह, जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, वरिस्ठ कार्यकर्ता सुशील गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह, शांतनु कुमार, चुनाव प्रबन्धन समिति जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, प्रदेश भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी चरण दास, नगर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ममता मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशील सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद,मण्डल महामंत्री अनूप यादव, चंदू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अजित सोनी, अनिल यादव,अंकुर श्रीवास्तव,शालू मिश्रा, कमलेश कुमार, विक्की श्रीवास्तव, अजय साह, उषा देवी,बबली देवी,चंदा देवी, लभली कुमारी, गणेश गोकुल, सुनील कुमार सहित नगर मण्डल भाजपा के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष शामिल हुए।

0Shares

जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, डॉक्टर ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाओं/ जेनेरिक दवाओं को ही करें प्रेस्क्राइब: जिलाधिकारी

आयुष्मान भारत के तहत सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के लिये विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले अस्पताओं के गैप को करें चिन्हित, इस आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा वाले योग्य निजी अस्पताओं को किया जायेगा सूचिबद्ध: डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं के के एएनसी एवं प्रसव से संबंधित समीक्षा आशावार की गई। बताया गया कि जुलाई माह में जिला में कुल 4810 प्रसव के मामले दर्ज किये गए। इनमें से सदर अस्पताल में 292, अनुमंडलीय अस्पतालों में 229, पीएचसी/सीएचसी में 3070 प्रसव कराये गये। निजी अस्पतालों में 354 मामले दर्ज किये गये। घरों में प्रसव के भी कुछ मामले दर्ज किये गये।

जिलाधिकारी ने घरों में प्रसव के सभी मामलों का सत्यापन कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक कर गर्भवती महिलाओं के एएनसी एवं प्रसव की नियमित रूप से समीक्षा करें।

लक्ष्य के अनुरूप 85 आशा की रिक्ति बताई गई जिसे एक महीने के अंदर चयनित करने का निदेश दिया गया।

अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में बताया गया कि सदर अस्पताल में कुल 344 तरह की दवाइयां तथा पीएचसी में लगभग 240 तरह की दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिये। इन सभी दवाइयों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित रखने के लिये सभी अस्पतालों से निर्धारित समय पर ऑनलाइन मांग सुनिश्चित की जानी चाहिये। यह मांग त्रैमासिक रूप से अगले त्रैमास के लिये एडवांस में की जाती है। दवाइयों की निरंतर उपलब्धता की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की होगी। उन्हें उपलब्ध स्टॉक एवं आवश्यकताओं का आकलन कर ससमय मांग करनी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईलाज करने वाले चिकित्सक ड्रग स्टोर में उपलब्ध दवाओं/जेनेरिक दवाओं को ही प्रेस्क्राइब करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह जाँच कराई जायेगी। जाँच में अगर पाया गया कि स्टोर में उपलब्ध दवाओं की जगह उसी कम्पोजीशन की अन्य दवाओं को बाजार से क्रय करने के लिए प्रेस्क्राइब किया गया है, तो संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (सी एच सी) के NQAS सर्टिफिकेशन हेतु सात दिनों के अंदर सभी सेंटर का बेसलाइन सर्वे विशेषज्ञ टीम के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पार्टनर संस्थाओं के अपेक्षित दायित्व को स्पष्टता से उल्लेखित कर उनके कार्यों की भी नियमित रूप से समीक्षा करें।

आयुष्मान भारत के तहत विभिन्न निजी अस्पतालों को भी इमपैनल किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सीय सुविधा हेतु सभी सूचिबद्ध अस्पतालों की समीक्षा कर किस बीमारी के विशेषज्ञ इलाज हेतु कोई भी अस्पताल सूचिबद्ध नहीं है, इस गैप को चिन्हित करें। ऐसी बीमारियों के ईलाज हेतु सक्षम एवं योग्य निजी अस्पतालों को भी सूचिबद्ध करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।

परिवार नियोजन के उद्देश्य से नसबंदी एवं बंध्याकरण हेतु आशा के माध्यम से पुरुषों एवं महिलाओं को मोबलाइज करें।

डेंगू के संदर्भ में जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से सितंबर एवं अक्टूबर माह तक इसका संभावित चरम समय होता है। इसके लिये सभी नगर निकायों के माध्यम से निरंतर फॉगिंग कराया जायेगा। चिन्हित हॉट स्पॉट पर विशेष रूप से फोकस करने को कहा गया।

सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत अप्रैल-जून त्रैमास में जिला में लगभग 87 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई है। इस संदर्भ में आगामी 15 दिनों में आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सर्वे कराने को कहा गया। इसके लिये सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देंगी तथा इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगी। सभी एमओआईसी आरआई की नियमित समीक्षा करें तथा कमियों को चिन्हित कर उसे दूर करने के लिये लक्षित पद्धति से काम करें।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इन सब महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किशोर प्रसाद सुमन, बबीता कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह,अर्चना देवी,कुसुम शर्मा, विजया रानी, रितु कुमारी, कुमारी अंजली, कुमारी मुदिता रानी एवं ज्योति नवीन को मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।

0Shares

बलिया सियालदह और टाटानगर थावे का ठहराव बढ़ा

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव मननपुर एवं बड़हिया स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 21.05 बजे पहुँचकर 21.07 बजे प्रस्थान करेगी।

– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 17.00 बजे पहुँचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 06.49 बजे पहुँचकर 06.51 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 21.09 बजे पहुँचकर 21.11 बजे प्रस्थान करेगी।

 

0Shares