Chhapra: शहर में पुलिस की सह पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए शराब कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के एक जवान की मदद मिलने की बात कही गयी जिसके आधार पर धंधेबाज को मदद करने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान भगवान बाजार थाना में पैंथर मोबाइल सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी साह चौक निवासी देव नारायण प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ छेना को अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार धंधेबाज से हुई पूछताछ में पैंथर मोबाइल सिपाही सन्नी कुमार की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया लेकिन सिपाही सन्नी कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इलाज के पश्चात उसे भी जेल भेज दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: शनिवार को नगर विकास एवम आवास विभाग के निर्देश पर छपरा नगर निगम में मेगा शिविर लगाकर घरों में शौचालय बनाने के लिए लाभुकों को प्रथम किश्त अनुदान राशि का वितरण किया गया. गौरतलब है कि छपरा को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त कराने के लिए विभाग ने 2 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसको ध्यान में रखकर छपरा नगर निगम में शिविर लगाकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा के देख रेख में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए प्रथम क़िस्त राशि का भुगतान किया गया.

इस दौरान लगभग 237 परिवारों को 17 लाख से ज्यादा की राशि बांटी गयी. इसके तहत प्रथम क़िस्त में प्रत्येक परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 7500 रुपय दिये गये. इसके अलावें 102 नये आवेदन भी स्वीकार किये गये. साथ ही जो लोग आवेदन जमा नही कर पाये वो बाद में निगम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.

आपको बता दे कि शौचालय बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को दो मुश्त में कुल 12 हजार की अनुदान राशी दी जा रही है. जिसमे प्रथम क़िस्त में 7500 और शौचालय निर्माण के बाद दूसरा मुश्त 4500 रूपए लाभुको के खाते में भेजे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में से 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 2 अक्टूबर से पूर्व अन्य वार्डों को भी ओडीएफ घोषित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.

क्या बोले नगर आयुक्त:
नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने कहा कि छपरा नगर निगम के सभी वार्डो में इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 2 अक्टूबर से पूर्व सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: शहर में पुलिस की सह पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए शराब कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के एक जवान की मदद मिलने की बात कही गयी जिसके आधार पर धंधेबाज को मदद करने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान भगवान बाजार थाना में पैंथर मोबाइल सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी साह चौक निवासी देव नारायण प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ छेना को अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार धंधेबाज से हुई पूछताछ में पैंथर मोबाइल सिपाही सन्नी कुमार की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया लेकिन सिपाही सन्नी कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इलाज के पश्चात उसे भी जेल भेज दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. नगर विकास विभाग के निर्देश के बाद इस दिशा में होने वाले कार्य में तेज़ी आयी है. विभाग से नगर निगम को 2 अक्टूबर के पहले छपरा को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश मिला है. इसका मतलब 2 अक्टूबर से पहले खुले में शौच जाने वालों को अब शौचालय मुहैया करा दी जायेगी.

शौचालय बनाने के लिए मिल रहा 12 हजार:
आपको बता दे कि शौचालय बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को दो मुश्त में कुल 12 हजार की अनुदान राशी दी जा रही है. जिसमे प्रथम क़िस्त में 7500 और शौचालय निर्माण के बाद दूसरा मुश्त 4500 रूपए लाभुको के खाते में भेजे जा रहे हैं.

छपरा में 6500 परिवार हैं शौचालय विहीन:

2018 में नगर निगम द्वारा कराये गये सर्वे में लगभग 6500 परिवारों में शौचालय नहीं होने की बात सामने आयी थी. जिसमें नगर निगम के 5500 परिवारों को शौचालय बनाने के लिए प्रथम क़िस्त की राशि दी जा चुकी है. जिसमे लगभग 4500 परिवारों को दूसरी क़िस्त की राशि भी भेज दी गयी है.

शौचालय बनाने के लिए जमीन नहीं तो बनेगा सामुदायिक शौचालय:
साथ ही वैसे परिवार जिनके पास शौचालय बनाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है उनके लिए नगर निगम सामुदायिक शौचालय बनवायेगा. इसके अलावें नगर निगम 500 से अधिक मोबाइल टॉयलेट खरीदने की तैयारी कर रहा है. जिसमें टेंडर के जरिए 500 से अधिक चलंत शौचालय खरीदे जायेंगे.

45 में से 28 वार्ड ओडीएफ घोषित:

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में से 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. 2 अक्टूबर से पूर्व अन्य वार्डों को भी ओडीएफ घोषित करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.

क्या बोले नगर आयुक्त:

नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने कहा कि छपरा नगर निगम के सभी वार्डो में इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 2 अक्टूबर से पूर्व सभी वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: जिले में साक्षरता का कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक के केआरपी अब कार्यमुक्त किये जायेंगे. अब उनकी जगह बगल के प्रखण्ड में कार्यरत केआरपी उस प्रखण्ड में संचालित कार्यो का निष्पादन करेंगे. उक्त बातें शनिवार को जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश प्रसाद सिंह ने कही.

श्री सिंह ने जिले के सभी केआरपी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक द्वारा पत्र जारी करते हुए 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी केआरपी को कार्यमुक्त करने का पत्र जारी किया गया है. जिसके तहत सारण जिले में भी कार्यरत दो केआरपी को कार्यमुक्त किया जाएगा.

श्री सिंह ने सभी केआरपी को जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवी के डीबीटी रिपोर्ट, केआरपी डाटा बेस रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आगामी माह की कार्य योजना, शिक्षा स्वयंसेवी की अनुपस्थिति विवरणी, प्रबोधन प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया जिससे कि ससमय वेतन का भुगतान किया जा सके.

बैठक में केआरपी संतोष कुमार, जय राम प्रसाद, शशि भूषण शाही, संदीप कुमार, मुकेश कुमार सहित सभी केआरपी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन से पूर्व शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल में बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधकर सलामती की दुआ मांगी. रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व संस्कार विद्यापीठ प्ले स्कूल में बच्चियों ने छात्रों को राखी बांधकर उनके सलामती की दुआ मागीं.

इस दौरान प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चियों ने स्कूली भाइयों को राखी बांधी. इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को मिठाइयां बांटी.

इस मौके पर स्कूली शिक्षिकाओं ने भी पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उक्त जानकारी स्कूल के मैनेजर अजित सिंह ने दी.

 

0Shares

Chhapra: भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर शहर से लेकर गांव तक बाजारों में जगह-जगह राखी की दुकानें सज गईं हैं. इन दुकानों पर ग्राहकों की मांग के अनुसार आम से लेकर खास तक के लिए अलग-अलग कीमतों की आकर्षक और डिजाइनर राखियां उपलब्ध हैं.

भाइयों की हाथों पर सजने के लिए मोतियों से पिरोई राखी के साथ स्टोन नगों की राखी की इस बार बाजार में डिमांड है. इसके अलावा चांदी और सोने की राखियों की इस बार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं.

शहर के प्रमुख जे अलंकार, प्रकाश औरनामेंट्स सहित अन्य ज्वलेर्स शॉप में चांदी की राखियों को डिमांड के अनुसार बनाया जा रहा है. इन राखियों के दाम भी आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए रखे गए हैं. ऑर्डर देने के एक से दो दिन बाद सोने की राखी को ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि चांदी की राखी हाथों हाथ बिक्री के लिए काउंटर में सजाई गईं हैं.

शहर के हर चौराहे पर लगा स्टॉल

शहर के प्रमुख बाजार साहेबगंज, हथुआ मार्केट, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार, सांढा ढाला, गुदरी बाजार, गांधी चौक, सरकारी बाजार समेत अन्य प्रमुख इलाके में राखियों के स्टॉल सजाए गए हैं.

जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दुकानों में भीड़ बढ़ रही है. बाजार में अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी करने के लिये बहनों की भीड़ सभी दुकानों पर देखने को मिल रही है.

नगरपालिका चौक के दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि बाजार में दस रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियां हैं. दस रुपये में धागे से बनी राखी हैं, जबकि 20 रुपये में रेश्मी और सूती धागों के अलावा फैंसी डोरियां भी मिल रही हैं.

महंगी राखियां में 80 और 100 रुपये में मोतियों और स्टोन से पिरोई गई राखियां हैं. ग्राहकों के पॉकेट के मुताबिक, हर कीमत में राखियां उपलब्ध हैं.

बच्चों के लिए उनके मुताबिक राखियां

नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आकर्षक राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं. बच्चों को लुभाने के लिए स्पाइडरमैन, बाल हनुमान, बाल गणेश, छोटा भीम,मोटू-पतलू, छुटकी की प्रतिमाएं हैं. इसके अलावा जोकर, बेबी डॉल, शेर, जैसी आकृति भी लगाई गई हैं. उच्च वर्ग के लिए ज्वैलर्स की दुकानों पर चांदी व सोने की भी राखियां है.

इन कीमतों पर मिल रही है राखी

चांदी से बनी राखी : 250 से 1000 रुपये

सोने की राखी : 10 हजार से शुरू (3 से 4 ग्राम)

सामान्य राखी : 10-20 रुपये से शुरू

रेश्मी धागा : 20- 100 रुपये

चंदन राखी : 50- 200 रुपये

0Shares

Chhapra: शुक्रवार राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया गया कि राजद प्रदेश कार्यालय पटना में लोकनायक बी पी मंडल के जयंती शताब्दी समारोह में सारण के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच का हिस्सा लेंगे.

इस बैठक में भोला राय, लक्ष्मण राम, राजेंद्र कुशवाहा आनंदपाल अरुण कुमार, राजेश कुमार, मुकेश आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा शिशु पार्क में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप स्काउट गाइड के द्वारा पेड़ को रक्षा सूत बांधकर पेड़ को सुरक्षित रखने का कैडेटों ने प्रण लिया. सभी स्काउट गाइड ने यह भी प्रण लिया की वह प्रत्येक माह एक पेड़ लगाएंगे तथा उसकी सुरक्षा स्वयं करेंगे.

साथ ही स्काउट गाइड के तीसरे नियम के अनुसार गाइड प्रत्येक दूसरे स्काउट की रक्षा सूत बांधकर भाई -बहन के पवित्र रिश्ता को प्रदर्षित किया गया.

स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने स्काउट गाइडो को रक्षा बंधन पर विस्तृत जानकारी दी.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति अमन राज, प्रणव, अंकित श्रीवास्तव तथा राज्य पुरस्कार अमन कुमार सिंह, दीपू कुमार, चंदन कुमार, रिंकू कुमार, विकाश, करण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु एक जोड़ी विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अगस्त, 2018 को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अगस्त, 2018 को एक फेरे के लिये किया जायेगा.

यह है समय सारणी

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी

छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर

बलिया से 07.05 बजे,

रसड़ा से 07.37 बजे,

मऊ से 08.20 बजे,

आजमगढ़ से 09.45 बजे,

शाहगंज से 12.00 बजे,

लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 17.15 बजे,

शाहजहाँपुर से 20.02 बजे,

बरेली से 21.02 बजे,

मुरादाबाद से 22.40 बजे,

अमरोहा से 23.12 बजे,

दूसरे दिन हापुड़ से 00.27 बजे

तथा गाजियाबाद से 01.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 01.50 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी

आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर

गाजियाबाद से 18.37 बजे,

हापुड़ से 19.27 बजे,

अमरोहा से 20.42 बजे,

मुरादाबाद से 21.30 बजे,

बरेली से 23.02 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे,

लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.40 बजे,

शाहगंज से 08.00 बजे,

आजमगढ़ से 09.10 बजे,

मऊ से 10.30 बजे,

रसड़ा से 11.32 बजे

तथा बलिया से 12.10 बजे छूटकर

छपरा 13.20 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 15 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: राज्य आयुक्त निःशक्तता डाँ शिवाजी कुमार के द्वारा समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिव्यांग फे्रन्डली वातावरण के निर्माण की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जो संसाधन उपलब्ध हैं उसपर पहला हक दिव्यांगजनों का है. भारत सरकार के द्वारा उनके हितार्थ 1995 में बने अधिनियम को संषोधित करते हुए नया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 बना है. इस अधिनियम के प्रावधानों के बारे में राज्य आयुक्त द्वारा विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा बताया गया कि वे प्रत्येक शुक्रवार को चार से पाँच बजे अपराह्न के बीच एक घंटा दिव्यांगजन की शिकायते सुनेंगे और इसका निष्पादन करायेंगे.

0Shares

Chhapra: राज्य आयुक्त निशक्तता डाँ शिवाजी कुमार के द्वारा समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिव्यांग फे्रन्डली वातावरण के निर्माण की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जो संसाधन उपलब्ध हैं उसपर पहला हक दिव्यांगजनों का है. भारत सरकार के द्वारा उनके हितार्थ 1995 में बने अधिनियम को संषोधित करते हुए नया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 बना है. इस अधिनियम के प्रावधानों के बारे में राज्य आयुक्त द्वारा विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह था कि पहले जहाँ सात तरह की दिव्यांगता चिन्हित थी वह अब 21 तरह की हो गयी है तथा अधिनियम के उलंघन पर सजा का प्रावधान किया गया है. इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार सृजन कर आर्थिक रुप से दिव्यांगजनों को सबल बनाना है.

राज्य आयुक्त के द्वारा सभी 21 प्रकार के दिव्यांगता की जाँच कर दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र देने की बात कही. उन्होंने यू.डी.आइ.डी कार्ड (यूनिक डिस्एवीलीटी आइडेंटिटी कार्ड) जारी करने की बात कही ताकि उसके आधार पर दिव्यांगजनों को सरकारी सहायता मिलने मे आसानी हो सकेे.

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के नियोजन/नियुक्ति में चार प्रतिषत के आरक्षण का अनुपालन किया जाय और सभी विभाग अपनी योजनाओं का पाँच प्रतिषत राषि दिव्यांगजन के सहुलियत के लिए खर्च करें.

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन से कहा गया कि दिव्यांगता के कारण एवं निवारण के उपायों के प्रति जन-जागरुकता लाने की जरुरत हैं. बच्चें के जन्म के समय ही विकलांगता संबंधी सभी प्रकार की जाँच जिसे अपगार स्कोर कहा जाता है, कि व्यवस्था की जाय. क्योकि एक छोटी सी भूल के कारण पूरे जीवनकाल तक सफर करना पड़ता है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विषेष अभियान चलाएँ एवं चिकित्सक की अनुपलब्धता पर निजी चिकित्सक की व्यवस्था करें जिसके लिए भुगतान समाजिक सुरक्षा कोषांग से किया जाना है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि विषेष आवष्यकता वाले बच्चों का विधालयों में नामांकन सुनिष्चित करायें. शिक्षा, खेल, मनोरंजन के उपकरण उपलब्ध कराया जाय एवं इस प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कराया जाय. प्रत्येक प्रखंड मे एक आदर्ष विधालय विकसित करें जो दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरणांे से युक्त हो. अलग-अलग दिव्यांगता के आधार पर अलग-अलग विद्यालय बनाया जाए और उनके लिए शिक्षक की व्यवस्था की जाय. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों कों खेल कोटा से नौकरी की व्यव्स्था की गई है. भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजनो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल के आयोजन में स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कास्य पदक जितने पर कमषः एक करोड़, पचहत्तर लाख एवं पचास लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है वहीं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में एक लाख, पचास हजार एवं पैतींस हजार का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने आठ्वीं तक की पढ़ाई पूरी करने वाले दिव्यांग बच्चों की सूची बनाकर, जो अब 18 वर्ष के हो गये हो को विशेष प्रशिक्षण देने की बात कहीं ताकि वे लोग स्वरोजगार कर सके. दिव्यांगजनो को उचित माहौल देकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता हैं.

राज्य निःषक्तता आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग से शादी करने पर एक लाख रुपया, अगर दोनों दिव्यांग है तो दो लाख, अगर अंतर्राजातीय विवाह है तो एक लाख और देने का सरकारी प्रावधान है. जिला प्रभारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बताया गया कि अभी तक एक व्यक्ति को इसका लाभ दिया गया है और अभी तक ग्यारह आवेदन प्राप्त है. जेल अधीक्षक को कैदियों की जाँच कराकर अगर दिव्यांग है तो उन्हें जरुरी सहायता उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया.

0Shares