Chhapra: भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा शिशु पार्क में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप स्काउट गाइड के द्वारा पेड़ को रक्षा सूत बांधकर पेड़ को सुरक्षित रखने का कैडेटों ने प्रण लिया. सभी स्काउट गाइड ने यह भी प्रण लिया की वह प्रत्येक माह एक पेड़ लगाएंगे तथा उसकी सुरक्षा स्वयं करेंगे.
साथ ही स्काउट गाइड के तीसरे नियम के अनुसार गाइड प्रत्येक दूसरे स्काउट की रक्षा सूत बांधकर भाई -बहन के पवित्र रिश्ता को प्रदर्षित किया गया.
स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने स्काउट गाइडो को रक्षा बंधन पर विस्तृत जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति अमन राज, प्रणव, अंकित श्रीवास्तव तथा राज्य पुरस्कार अमन कुमार सिंह, दीपू कुमार, चंदन कुमार, रिंकू कुमार, विकाश, करण उपस्थित थे.