नई दिल्ली: भले ही हम चाँद पर जाने की बात करते है.लेकिन इसके बावजूद भी हम अंधविश्वास के चक्कर मे पड़कर अपना सबकुछ बर्बाद कर देते है. हमारी समस्याओं को आधार बनाकर कुछ पाखंडी समाज को अपने अनुसार चलाने पर मजबूर कर देते है. हालांकि हमारे देश में प्राचीन काल से ही कई अंधविश्वास और कुप्रथाओ का बोलबाला रहा हैं. पढ़े लिखे होने के बावजूद लोग आंखें मूंद कर बाबाओं की झूठीं बातों पर विश्वास कर लेते हैं. जिसका उदाहरण हम लगातार मीडिया में आईं खबरों में देखते रहते हैं.
हम इन ढोगीं बाबाओं पर सिर्फ विश्वास ही नहीं करते बल्कि पूरी नियम और श्रद्धा से इनकी बातों का पालन भी करते हैं.
ऐसा ही एक मामला असम के मोरीगांव से सामने आया है जहां एक ऐसे बाबा का पता चला है जो किसी भी बीमारी का इलाज महिलाओं को गले लगाकर और किस कर के ठीक कर देता है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोरीगांव के भोरतापुल गांव में खुद को भगवान कहने वाले बाबा राम प्रकाश चौहान दावा करते हैं कि वो किसी भी महिला का इलाज उसे गले लगाकर और उसे किस करके कर सकते हैं.
बाबा का दावा है कि वह अपनी ‘अलौकिक शक्तियों’ के साथ अपनी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को ठीक करने के लिए महिलाओं को गले लगाकर उन्हें किस करता है, जिससे महिलाओं को राहत मिलती है.
जब लोगों को बाबा की इन अश्लील हरकतों के बारे में पता चला तो बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने बाबा को महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हमारे देश में ऐसे और भी नामी-गिरामी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जो इलाज के नाम पर महिलाओं का शोषण किया करते थे.
(एएनआई)