रेशमी धागों से लेकर सोने चांदी के राखियों की बढ़ी मांग

रेशमी धागों से लेकर सोने चांदी के राखियों की बढ़ी मांग

Chhapra: भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर शहर से लेकर गांव तक बाजारों में जगह-जगह राखी की दुकानें सज गईं हैं. इन दुकानों पर ग्राहकों की मांग के अनुसार आम से लेकर खास तक के लिए अलग-अलग कीमतों की आकर्षक और डिजाइनर राखियां उपलब्ध हैं.

भाइयों की हाथों पर सजने के लिए मोतियों से पिरोई राखी के साथ स्टोन नगों की राखी की इस बार बाजार में डिमांड है. इसके अलावा चांदी और सोने की राखियों की इस बार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं.

शहर के प्रमुख जे अलंकार, प्रकाश औरनामेंट्स सहित अन्य ज्वलेर्स शॉप में चांदी की राखियों को डिमांड के अनुसार बनाया जा रहा है. इन राखियों के दाम भी आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए रखे गए हैं. ऑर्डर देने के एक से दो दिन बाद सोने की राखी को ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि चांदी की राखी हाथों हाथ बिक्री के लिए काउंटर में सजाई गईं हैं.

शहर के हर चौराहे पर लगा स्टॉल

शहर के प्रमुख बाजार साहेबगंज, हथुआ मार्केट, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार, सांढा ढाला, गुदरी बाजार, गांधी चौक, सरकारी बाजार समेत अन्य प्रमुख इलाके में राखियों के स्टॉल सजाए गए हैं.

जैसे-जैसे पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दुकानों में भीड़ बढ़ रही है. बाजार में अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी करने के लिये बहनों की भीड़ सभी दुकानों पर देखने को मिल रही है.

नगरपालिका चौक के दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि बाजार में दस रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियां हैं. दस रुपये में धागे से बनी राखी हैं, जबकि 20 रुपये में रेश्मी और सूती धागों के अलावा फैंसी डोरियां भी मिल रही हैं.

महंगी राखियां में 80 और 100 रुपये में मोतियों और स्टोन से पिरोई गई राखियां हैं. ग्राहकों के पॉकेट के मुताबिक, हर कीमत में राखियां उपलब्ध हैं.

बच्चों के लिए उनके मुताबिक राखियां

नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आकर्षक राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं. बच्चों को लुभाने के लिए स्पाइडरमैन, बाल हनुमान, बाल गणेश, छोटा भीम,मोटू-पतलू, छुटकी की प्रतिमाएं हैं. इसके अलावा जोकर, बेबी डॉल, शेर, जैसी आकृति भी लगाई गई हैं. उच्च वर्ग के लिए ज्वैलर्स की दुकानों पर चांदी व सोने की भी राखियां है.

इन कीमतों पर मिल रही है राखी

चांदी से बनी राखी : 250 से 1000 रुपये

सोने की राखी : 10 हजार से शुरू (3 से 4 ग्राम)

सामान्य राखी : 10-20 रुपये से शुरू

रेश्मी धागा : 20- 100 रुपये

चंदन राखी : 50- 200 रुपये

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें