Chhapra: जिले में साक्षरता का कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक के केआरपी अब कार्यमुक्त किये जायेंगे. अब उनकी जगह बगल के प्रखण्ड में कार्यरत केआरपी उस प्रखण्ड में संचालित कार्यो का निष्पादन करेंगे. उक्त बातें शनिवार को जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश प्रसाद सिंह ने कही.
श्री सिंह ने जिले के सभी केआरपी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक द्वारा पत्र जारी करते हुए 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी केआरपी को कार्यमुक्त करने का पत्र जारी किया गया है. जिसके तहत सारण जिले में भी कार्यरत दो केआरपी को कार्यमुक्त किया जाएगा.
श्री सिंह ने सभी केआरपी को जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवी के डीबीटी रिपोर्ट, केआरपी डाटा बेस रिपोर्ट अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आगामी माह की कार्य योजना, शिक्षा स्वयंसेवी की अनुपस्थिति विवरणी, प्रबोधन प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया जिससे कि ससमय वेतन का भुगतान किया जा सके.
बैठक में केआरपी संतोष कुमार, जय राम प्रसाद, शशि भूषण शाही, संदीप कुमार, मुकेश कुमार सहित सभी केआरपी मौजूद थे.