Chhapra: डीएलएड ओडीएल मोड की लंबित पिछले सभी सत्र 2013-15 ABCD तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व सत्र 2017-19 की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर-नवंबर में होनी है.

राज्य के 34 जिलों के 105 परीक्षा केंद्रों पर चारों सेमेस्टर की संबंधित परीक्षाएं आयोजित होगी. इसी सूची के अनुसार सारण जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्देश देते हुए केंद्रों पर निर्धारित आवश्यक उपयोगिताओं के अनुसार बनाये जाने वाले केंद्रों की मांग की गई है.

कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने आधारभूत सरंचना वाले विभिन्न जिलों के डीईओ को परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु तलब किया है. डीईओ को भेजे गए पत्र में 12 परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है.

मालूम हो कि परीक्षा केंद्र गृह जिले में निर्धारण हेतु सरकारी विद्यालय या महाविद्यालय का चयन करने को निर्देश दिया है. जिसमें फर्नीचर, बाउंड्रीवाल, पेयजल, शौचालय व आवागमन की समुचित व्यवस्था हो. साथ ही विद्यालय परीक्षा केंद्र बनने का मानक पूरा करता है.

बता दें कि ओडीएल मोड कि परीक्षाएं 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. सभी केंद्रों पर 500 तक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा में लंबे बेंच पर दो व सिंगल बेंच पर एक परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति प्राप्त होगी.

ओडीएल मोड की परीक्षा हेतु प्रस्तावित तिथि

सेमेस्टर प्रस्तावित तिथि

प्रथम 31 अक्टूबर, 1 एवं 2 नवंबर

द्वितीय 5 व 6 नवंबर

तृतीय 19, 20 व 21 नवंबर

चतुर्थ 26 एवं 27 नवंबर

0Shares

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के बीच दरारें और बढ़ गई है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्यों को संगठन से निकाले जाने की खबर पर सवाल उठाते हुए रविवार श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व अनुज्ञप्तिधारी सियाराम सिंह ने कहा कि शोभा यात्रा समिति के किसी सदस्य का बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद से कभी कोई सम्बन्ध नहीं रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल और वीएचपी को शोभा यात्रा समिति द्वारा सही आय व्यय ब्यौरा नहीं सौपने के कारण 5 सदस्यों को निष्कासित करने की खबर सामने आयी है. इस पर सियाराम सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को निकालने की खबर आ रही हो वो कार्यकर्ता कभी भी बजरंग दल और वीएचपी के कभी सदस्य बने ही नही. इसके बावजूद उन्हें कैसे निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद हमारे शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है. बजरंग दल के इस कार्य से हमलोग इन दोनों संगठनों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करेंगे.

उन्होंने बताया कि जब शोभा यात्रा समिति का इन दोनों संगठनों से कोई ताल्लुकात नही फिर इन संघठन को किसी भी प्रकार से शोभा यात्रा समिति से आय व्यय का ब्यौरा मांगने का हक नहीं है.

कार्यकारी अध्यक्ष ने यह अस्पष्ट रूप से कहा कि शोभा यात्रा समिति के किसी भी कार्यकर्ता का अन्य किसी भी धार्मिक संगठन से कोई सम्बन्ध नहीं है.

2019 में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर हुई बैठक

रविवार को विधिमंडल पुस्तकालय के समक्ष शोभा यात्रा समिति की बैठक की गई और 2019 में शोभा यात्रा को लेकर चर्चा भी की गयी. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष के साथ लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अमित गुप्ता, नवीन कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, रितेश धनंजय, रवि के साथ शोभा यात्रा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन का प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. शनिवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लायंस क्लब 322 ई के जिला पाल एवं प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडेय, प्रथम उपजिला पाल अमिताभ चौधरी, जिला पाल द्वितीय संजय अवस्थी, मधेश्वर सिंह, एस जेड ए रिजवी, ध्रुव कुमार, 322 ई के कोषाध्यक्ष वी एन गुप्ता, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष मनीष सिंह ने दीप प्रजवलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ एस के पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब ने विगत 18 वर्षों से शहर में समाजसेवा का कार्य कर रही है. शहर में विभिन्न गतिविधियों समाजिक कार्यो की बदौलत ही लायंस क्लब ने एक मुकाम हासिल किया है. यह गौरव की बात है कि इस दौरान हमारे क्लब ने 9 क्लब को प्रस्तावित किया और सभी क्लब कार्य भी कर रहे है जिससे समाज के गरीब और जरूरत मंद को सहयोग मिला रहा है. एक प्रेरक प्रसंग को सुनाते हुए उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की अवधारणा को व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि समाज भले ही पूरी तरह से हम नही बदल पाते हो लेकिन हमारे द्वारा जनमानस में सामाज के हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सकता है. समाजिक जागरूकता ही एक सफल समाज का निर्माण कर सकता है जिससे हमें हमारे कार्यो में सफलता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन ने विगत 3 महीनों में जो कार्य किया है वह नव स्थापित क्लब के लिए एक मील का पत्थर है. सभी नए क्लब इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि दृढ़ संकल्प हमेशा सफलता प्रदान करती है.

वही सभा को संबोधित करते हुए उप जिलापाल अमिताभ चौधरी ने लायंस क्लब छपरा टाउन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई.साथ ही उनके कार्यो को बतलाया गया.साथ ही सभी सदस्यों को पिन पहनाया गया.

उप जिलापाल द्वितीय संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को लायंस क्लब की स्थापना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में मैलविन जोन्स ने लायंस क्लब की स्थापना की. जो भारत मे मुम्बई में सबसे पहले और उसके बाद धीरे धीरे पूरे भारत मे क्लब के गठन हुआ.

वही क्लब के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि विगत 3 माह में क्लब द्वारा समाजसेवा के 22 कार्यो को किया गया है.

उन्होंने आगामी सत्र में किये जाने वाले कार्यो के बारे बतलाया कि क्लब द्वारा यात्री शेड, निःशुल्क पेयजल सुविधा, एम्बुलेंस सेवा, एवं लायंस परिवार भवन के निर्माण का है. इस दौरान एकलव्य पत्रिका का विमोचन किया गया.

इसके अलावे मनीष सिंह, एस जेड ए रिजवी, ध्रव कुमार, वी एन गुप्ता, डॉ उदय कुमार पाठक, ने सभा को संबोधित करते हुए लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो को बतलाया.

संचालन मनोज कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कबीर अहमद द्वारा किया गया.

इस अवसर पर अंशु अवस्थी, प्रह्लाद सोनी, डॉ एन के दिवेदी, अजय सिन्हा, गणेश पाठक, आरा के आर पी सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, उपाध्यक्ष मयंक जयसवाल, पीआरओ संतोष कुमार बंटी, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव विकास, अली के साथ सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से दो विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है. पहला मामला थानाक्षेत्र के नराँव टोला का है जिसमे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे विवाहिता के पिता नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी दहारी महतों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री की शादी 2014 मे नराँव टोला के रामनाथ महतों के साथ हुई थी. शादी के समय से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रतारित किया जाता था अंतत: उन लोगो ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया है इस मामले मे उन्होंने पति रामनाथ महतों, ससुर श्री भगवान महतो एवं सास लालकेसरी देवी को आरोपित किया है.

दुसरा मामला थानाक्षेत्र के हराजी गाँव  का है जिसमे विवाहिता को प्रतारित कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध मे विवाहिता की माँ खैरा थाना क्षेत्र के कालुपुर गाँव निवासी रामदुलारी कुँअर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 बर्ष पहले हराजी गाँव निवासी मंटु लाल साह के साथ मेरी पुत्री की शादी हुई थी तब से ही मेरी पुत्री को प्रतारित एवं उसके साथ मारपीट की जाती थी जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस मामले मे उन्होंने विवाहिता के पति मंटु लाल साह सहित उसके परिवार के रमेश साह, राहुल साह, रोहित साह, मोहित साह, कविता कुमारी, घनपतिया देवी एवं गीता देवी को आरोपित किया है.

थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रविवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई. छापेमारी लगभग 2 घंटे तक चले. इस दौरान जेल के वार्डों की तलाशी ली गयी.

छापेमारी के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि जेल के वार्डों की तलाशी समय समय पर ली जाती है. छपरा मंडल कारा शहर के मध्य में स्थित है जिस कारण ज्यादा संवेदनशील है.

उन्हीने बताया कि छापेमारी के दौरान दो मोबाइल, एक सिम और गांजा की पुड़िया बरामद की गई है.

छापेमारी के दौरान जेल के वार्ड नंबर 7 और 8 से आपत्तिजनक समान बरामद किए गए है.

बताते चले कि 25 सितंबर को भी जेल में डीएम एसपी ने नेतृत्व में छापेमारी हुई थी जिसमे भी आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. पंद्रह दिनों के अंदर दूसरी बार जेल में छापेमारी हुई है.

0Shares

Chhapra: भाषा का महत्व केवल उसे बोलने भर से ही नही बल्कि भाषा से सभ्यता, संस्कृति, परंपरा झलकती है. इन सबको संरक्षित रखने के लिए भाषा को सुरक्षित रखने की जरूरत है. उक्त बातें छपरा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के उद्घाटन करने के बाद होमगार्ड के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कही.

उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा तब ही जीवित रह सकती है जब वहां की संस्कृति जीवित रहे. भाषा से संस्कृति, सभ्यता, परंपरा और चरित्र का बोध होता है.

भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर दुःख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए भोजपुरी में अश्लीलता को परोसने में लगे है. ऐसे लोगों को अलग रखने की जरूरत है. उन सभी का विरोध होना चाहिए.

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी लोरी और सोहर गाकर भोजपुरिया संस्कृति और भाषा की मिठास से सभी आगंतुकों को परिचित कराया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा मीठी भाषा है इसको बोलने में आदर का भाव आता है.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): दो दिवसीय 2सरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का उद्घाटन शहर के एकता भवन में शनिवार को होमगार्ड के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डॉ हरेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने भोजपुरी भाषा की महत्ता को लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भोजपुरी भाषा को बचाने के लिए दिन रात बहुत से लोग खुद को न्योछावर कर रहे हैं. उन्होंने भोजपुरी में बढ़ी अश्लीलता के खिलाफ जमकर आवाज उठायी. साथ ही लोगों से भाषा मे अश्लीलता फैलाने वालों का विरोध करने की अपील की. उन्होंने ऐसे लोगों को कहीं भी बुलाकर सम्मानित न करने की बात कही.

उन्होंने कहा कि भोजपूरी भाषा समाज और हमारी संस्कृति की अन्तरात्मा है. भाषा व्यवहार में होती है. यह भाषा दुनियाभर के 20 से अधिक देशों में 25 करोड़ लोग के बीच बोली जाती है. लेकिन अश्लीलता की वजह से हमारे यहां यह भाषा संकट में हैं.

भोजपुरी भाषा पर संकट 
इस दौरान उन्होंने बचपन की यादों को भी साझा किया और लोगों को भोजपुरी से और भी गहराई से जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भोजपुरी समाज की अपनी एक अलग ही संस्कृति और परम्परा है. पिछले कुछ दशकों में अंग्रेजी सभ्यता के आने से इस भाषा की संस्कृति में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि बाहर के प्रदूषण से हमें अपनी संस्कृति और परम्परा को बचाना है.

मद्यनिषेध को लेकर किया जागरूक
इसके अलावें डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों को मद्यनिषेध को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने नशा छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार को नशामुक्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाए है. सभी मिलकर प्रयास करें तो एक दिन ज़रूर कामयाबी मिलेगी.

इस दौरान प्रो केके द्विवेदी ने कहा कि भाषा का भी संस्कार होता है. अगर यही संस्कार विहीन होगी तो भाषा मर जाएगी. उन्होंने इस दिशा में जागरूक लोगों से सार्थक कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाषा के साथ आत्मीय सम्बन्ध होना चाहिए. साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में भोजपुरी में पढ़ाई को लेकर मांग की. इसके अलावें कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को विधान पार्षद ई सचिदानन्द राय, प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन, विधायक सीएन गुप्ता, सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रो उषा वर्मा, संयोजक उमाशंकर साहू, महासचिव अजित सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की.

कार्यक्रम में भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आवाज उठाई गई.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मेहिया उच्च विद्यालय के सामने स्कूल से लौट रहे शिक्षक को तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी. शिक्षक को गंभीर हालत में पुलिस की गस्ती दल ने सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ईलाज शुरू किया. ईलाज के क्रम में शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

मृतक गरखा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी पृथ्वीनाथ मिश्रा के पुत्र यशवंत कुमार मिश्रा (30) गुरुकुल संस्कृत उच्च विद्यालय मेहिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर जुआ खेलने वाले 15 लोगो को धर दबोचा है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों गस्ती के दौरान जुआ खेलते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से 48 हज़ार नकद, 8 मोबाइल और 9 बाइक जब्त की गई.

0Shares

छपरा: रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर शनिवार को शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी. इस अवसर पर रेल एसपी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेल में सफर के दौरान नशा खुरानी गिरोह से भी सावधान रहना चाहिए.

उन्होंने बच्चों को बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए खाने पीने के सामन हमें नहीं लेने चाहिए. इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की परेशानी है समस्या है तो रेलवे द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत की जानी चाहिए. उन्होंने RPF हेल्पलाइन(182), चाइल्ड हेल्पलाइन(1098) व महिला हेल्पलाइन नंबर (1090) के बारे में बताया. साथ ही रेल एसपी नेम छात्रों से ट्रेन में सफर के दौरान सेल्फी ना लेने की सलाह दी.

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोनपुर रेल डीएसपी तनवीर अहमद ने भी बच्चों को रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के समय बाहर से घर आने वाले लोग ज्यादातर नशाखुरानी गिरोह का शिकार को जाते हैं. इसको लेकर हमें जागरूक तथा सतर्क रहना चाहिए.

वहीं बच्चों को जागरूक करते हुए केंद्रीय रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बच्चों से यात्रा के दौरान सावधान रखने की सलाह दी. इस कार्यक्रम के दौरान रेल पदाधिकारियों के साथ स्कूल के शिक्षक व सैकड़ो छात्र-छात्रा मौजूद थे.

इस से पूर्व यात्री सुरक्षा को लेकर रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन पर रेल यात्रियों को जागरूक किया गया. जिसमे यात्रियों को सुरक्षा सम्बंधित बातें बतायी गयीं.

0Shares

Chhapra: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का शनिवार को शहर के एकता भवन में उद्घाटन होगा. उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय करेंगे. जबकि विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अजीत दुबे मुख्य अतिथि होगें.

महोत्सव को लेकर संयोजक उमाशंकर साहू तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि देश व प्रदेश के नामचीन भोजपुरी कलाकार, कवि, साहित्यकार सहित अन्य शामिल लोग महोत्सव में होंगे. महोत्सव 6 एवं 7 अक्टूबर को शहर के एकता भवन में आयोजित होगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दो दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव में पारंपरिक गीत, लोकगीत, लोकनृत्य, गोष्ठी, विचार, परिचर्चा, नाटक, कवि सम्मेलन तथा बतकही का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोजपुरी के आदर्श भिखारी ठाकुर, राहुल सांस्कृत्यायन, डॉ राजेन्द्र प्रसाद व महेंद्र मिश्र के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

लोक गायिका तीस्ता को समर्पित होगा कार्यक्रम
महोत्सव को जिले की उभरती भोजपुरी कलाकार लोक गायिका तिस्ता के याद में समर्पित किया गया है.

मॉरिसस से पहुंचेंगे कलाकार
महोत्सव में मॉरिसस के साहित्यकार अशोक रामटहल, लीलाधर, नेपाल से कवि लटपट सहित देश के अनेक राज्यो से साहित्यकार एवम कवि पधार रहे है. कलाकार मदन राय, अनूप दुबे, नीतू चौबे, गोलू राजा, सुनीता पाठक, राजा मंडल सहित शोरथी अलाह सहित अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति के लिए कलाकार आ रहे है.

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह, चंदन कुमार, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्णमोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को शहर के एकता भवन में सारण जिला जदयू दलित महादलित प्रकोष्ठ द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित व महादलित समाज के लोगो को सम्मान देने का काम किया है. नीतीश कुमार ने दलित-महादलित समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं.

उन्होंने बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन, टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी योजनाओं के साथ कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार में दलित-महादलित समाज के लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं.

इस सम्मेलन के दौरान प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दलित-महादलित परिवारों की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है.

सम्मेलन में पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक सीवाधर पासवान, महादलित आयोग के सदस्य बबन रावत, सविता नटराजन, चंद्र शेखर पासवान, कुशेश्वर दास, अंजुम आरा, स्वेता विश्वास, धूमल सिंह, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण याद, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, फिरोज उपस्थित रहे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महादलित जिला अध्यक्ष ईश्वर राम ने किया.

 

0Shares