राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में जुटेंगे भोजपुरिया कलाकार, गुप्तेश्वर पांडेय करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में जुटेंगे भोजपुरिया कलाकार, गुप्तेश्वर पांडेय करेंगे उद्घाटन

Chhapra: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का शनिवार को शहर के एकता भवन में उद्घाटन होगा. उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय करेंगे. जबकि विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अजीत दुबे मुख्य अतिथि होगें.

महोत्सव को लेकर संयोजक उमाशंकर साहू तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि देश व प्रदेश के नामचीन भोजपुरी कलाकार, कवि, साहित्यकार सहित अन्य शामिल लोग महोत्सव में होंगे. महोत्सव 6 एवं 7 अक्टूबर को शहर के एकता भवन में आयोजित होगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दो दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव में पारंपरिक गीत, लोकगीत, लोकनृत्य, गोष्ठी, विचार, परिचर्चा, नाटक, कवि सम्मेलन तथा बतकही का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोजपुरी के आदर्श भिखारी ठाकुर, राहुल सांस्कृत्यायन, डॉ राजेन्द्र प्रसाद व महेंद्र मिश्र के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

लोक गायिका तीस्ता को समर्पित होगा कार्यक्रम
महोत्सव को जिले की उभरती भोजपुरी कलाकार लोक गायिका तिस्ता के याद में समर्पित किया गया है.

मॉरिसस से पहुंचेंगे कलाकार
महोत्सव में मॉरिसस के साहित्यकार अशोक रामटहल, लीलाधर, नेपाल से कवि लटपट सहित देश के अनेक राज्यो से साहित्यकार एवम कवि पधार रहे है. कलाकार मदन राय, अनूप दुबे, नीतू चौबे, गोलू राजा, सुनीता पाठक, राजा मंडल सहित शोरथी अलाह सहित अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति के लिए कलाकार आ रहे है.

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह, चंदन कुमार, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्णमोहन सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें