Chhapra: सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए मतदाताओं के बीच फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. मतदाता केवल इस पर्ची के आधार पर वोट नही डाल पाएंगे. बल्कि पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग के निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक ले जाना अनिवार्य होगा.

वोटिंग बूथ पर लोग वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, सर्विस पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज़, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज लेकर जा सकते हैं.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अनुसार जिले में इस वर्ष करीब 17 हजार नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.

0Shares

Chhapra: RPF द्वारा सीवान से छपरा आ रही डाउन ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में 26 बोतलें प्रतिबंधित शराब की बोतलें जब्त की गयी. यात्रियों ने ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ़ जावनों को S9 कोच के 71 नंबर सीट के नीचे से शराब की बोतलें पड़े होने की सूचना दी. जिसके बाद आरपीएफ ने सभी बोतलों को जब्त कर लिया.

बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 1800 रुपए है. जिसके बाद छपरा आरपीएफ को छपरा जंक्शन पर सभी बोतलों को सुपुर्द कर दिया गया.

0Shares

Chhapra/Gaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में छपरा निवासी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी.

हत्या की खबर मिलते ही सारण जिले के मकेर के अंजनी स्थित मृतका अंशुबाला के मायके में सभी सन्न रह गए. मृतका के पिता बैजनाथ सिंह व मां मीरादेवी गाजियाबाद रवाना हो गए.

बताया जाता है कि आरोपित सुमित पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसका पैतृक गांव सारण जिले के गरखा के खदहा और ससुराल मकेर के अंजनी गांव में है. वह पत्नी अंशु बाला (30), पुत्र प्रथमेश (7), जुड़वा आरव (4) और आकृति (4) के साथ किराए के फ्लैट में रहता था.

पुलिस के अनुसार सुमित ने कैंसर के कारण जनवरी में नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस के मुताबिक रविवार शाम सुमित ने परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना वीडियो अपलोड के बताया कि उसने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है.

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो चारों के शव खून से लथपथ मिले. पुलिस सुमित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है.

वही पुलिस ने इस मामले में एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेडिकल संचालक ने सुमित को नशीली दवाएं बेंची थी. आरोपित सुमित दो साल में एक लाख रुपये के नशीली दवाइयां खरीदकर खा चुका है.

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर 12 उम्मीदवार अपनी किश्मत आजमाएंगे. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण संसदीय सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिनके नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 3 प्रत्याशियों के नामांकन को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सारण संसदीय सीट से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

सभी को निर्गत हुआ चुनाव चिन्ह
पांचवे चरण में होने वाले सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है. सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.

ये प्रत्याशी है मैदान में

1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा 

राजीव प्रताप रूडी, प्रत्याशी भाजपा

इसे भी पढ़े:  सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी ने किया नामांकन, परिवार के साथ पहुंच दाखिल किया पर्चा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

चन्द्रिका राय, प्रत्याशी राजद   

इसे भी पढ़े: सारण लोकसभा सीट से चंद्रिका राय ने किया नामांकन, राजीव प्रताप रूडी से होगा मुकाबला

इसे भी पढ़े:  लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी 
4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी 
5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी 
6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल 
7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी 
8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी 
9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय 
10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय  
11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय 
12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय 

जिनके नामांकन हुए रद्द
सलीम 
जयप्रकाश यादव
खुर्शीद आलम

आपको बता दें कि सारण संसदीय सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिनमें 3 का नामांकन रद्द होने के बाद अब 12 प्रत्याशी मैदान में है. इस सीट पर 6 मई को मतदान होगा.  सारण संसदीय सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता 1729 मतदान केन्द्रों पर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. नतीजे 23 मई को आएंगे.

0Shares

Chhapra: जिला स्कूल नव स्थापित छपरा में सन 1857 की क्रांति में 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव सह जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर बाबू वीर कुंवर जयंती समारोह में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अभिषेक अरुणाभ ने की.

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के इस महान योद्धा की गाथा को याद कर देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है. 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट बजाने वाले वीर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह हमेशा युवाओं एवं छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह, शीतांशु कुमार, श्रीप्रकाश कल्पना कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पुष्पा कुमारी शिक्षिका ने की. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला स्कूल एवं गर्ल स्कूल में पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए विधार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर क्लब के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों को 10 गमलायुक्त फुलदार पौधें भेंट किया. मौके पर क्ल्ब के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने विधार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि ये पेड़ – पौधे, हवा – पानी मानव जाति के लिये प्रकृती द्वारा दिया गया मूल्यवान उपहार है एवं हम सभी का यह कर्तव्य है कि इसे हरसंभव बचाने का प्रयास करें. उन्होनें पौलिथिन के उपयोग को भी पर्यावरण के लिये घातक बताया.

वहीं लियो क्लब की सराहना करते हुए जिला स्कूल के प्राचार्य मुनमुन श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया यह प्रयास बहुत हीं सुन्दर है एवं इससे प्रेरित होकर मैं भी अपने शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में सभी विशेष मौके पर पौधारोपण करूंगा.

मौके पर मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास, लायन चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, नारायण जी, धनंजय, अली अहमद तथा शिक्षकगण राकेश कुमार, कुंदन कुमार, श्वेता वर्मा, नीलू कुमारी, प्रीती कुमारी, संध्या कुमारी, सोनी कुमारी आदी मौजुद थीं. जानकारी लियो पीआरओ आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

Chhapra: आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने कहा है कि सारण जिलान्तर्गत कुल-5471 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति शस्त्र यथा रिवाल्बर, पिस्टल, रायफल, एकनाली, दुनाली बन्दुक को थानावार भौतिक सत्यापन करने हेतु अनेक बार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें 3054 शस्त्रधारियों द्वारा शस्त्र का सत्यापन कराया जा चुका है.

उन्होने कहा कि जिनके द्वारा अभी तक शस्त्र सत्यापन नही कराया गया है, उनके खिलाफ थाना से प्राप्त सूची के आलोक में कुल-1075 शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत किया है. प्राप्त नोटिस तामिला के आधार पर विभिन्न थाना के कुल-107 (एक सौ सात) शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द की गई है तथा कुल-35 (पैतीस) अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है.

जिलाधिकारी कहा कि जिनके द्वारा अबतक अपने शस्त्र का सत्यापन नही कराया गया है, को निदेश दिया जाता है कि अपने शस्त्र का सत्यापन अविलम्ब संबंधित थाना में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी संबंधितों की शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रश्मी कुमारी को 40 हज़ार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. सारण जिला के कोपा की रहने वाली नागेन्द्र माँझी की पुत्री रश्मी कुमारी 2017 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान (गणित) में 76 प्रतिशत अंक हाँसिल किया थी.

जिसके लिए भारत सरकार के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत अम्बेदकर फाउण्डेशन, नई दिल्ली के द्वारा रशमी के लिए 40 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया था.

रश्मी वर्तमान में बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी से स्नातक (कला) छात्रा हैं. जिलाधिकारी के द्वारा रश्मि को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी. इस अवसर पर जिलाकल्याण पदाधिकारी शशि भूषण सिंह एवं एस डी एस कालेज छपरा के व्याख्याता प्रियेश रंजन सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल के तरफ से जखेनी चौक उधमपुर जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के सेवा हेतु विशाल भंडार का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भंडारा 30 जून से यात्रा के समाप्ति तक चलेगा.

साहेबगंज सोनारपटी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में हुए बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्य मुन्नू सिंह ने बताया कि यह भंडारा बिहार के लोगों के द्वारा चलाये जाने वाला पहला भंडार होगा जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा करेगा.

इसके सदस्य मंटू बाबा लाल बाबु राय, सुधीर सिंह, मुन्नू सिंह, उज्वल कश्यप, अजय राय, अवनीश लाला आदि है.

उन्होंने बताया कि यह संस्था जाड़े मे गरीबो को वस्त्र भी बांटने का काम करती है.

0Shares

Chhapra: 6 मई को सारण में 5वे चरण में लोकसभा चुनाव के मतदान होने हैं. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी इन दिनों धुंआधार तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हर दिन रूडी लगभग 30 से अधिक जगहों पर जाकर जनसम्पर्क कार्यक्रम चला रहे हैं. इस बीच वह जनता के बीच समय बिताने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे. इस दौरान वो कई स्थानों पर रुककर चाट, गुपचुप, ककड़ी खाते हुए दुकानदारों से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं.
रविवार की देर रात तक NDA प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा शहर में जनसम्पर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सुबह से रात तक पूरे छपरा शहर में अलग अलग स्थानों पर जाकर लोगो से NDA को जिताने की अपील की.
सुबह में पूर्वी छपरा से शुरू हुआ जनसम्पर्क

रविवार को सारण सांसद द्वारा शहर के अजायबगंज मुहल्ले से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया गया. वहां उन्होंने मुहल्ले के लोगों के साथ काफी देर तक बात चीत की. इसके बाद उन्होंने पश्चिमी छपरा में ब्रह्मपुर, नबीगंज, गुदरी, राजेन्द्र कॉलेज, दौलत गंज, भगवान बाज़ार में जनसंर्पक अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ छपरा विधायक सीएन गुप्ता, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज के साथ भाजपा के कार्यक्रता मौजूद थे.

रूडी के साथ जनसम्पर्क कार्यक्रम में निकले रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने बताया कि छपरा को एनडीए पर पूरा भरोसा है. सारण लोकसभा की जनता के आशीर्वाद से इस सीट से एनडीए को जरूर सफलता मिलेगी.
-राहुल राज, प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज
पश्चिमी छपरा में देर रात तक किया जनसम्पर्क
पश्चिमी छपरा में शाम तक जनसम्पर्क करने के बाद रूडी का काफिला पूर्वी छपरा की ओर बढ़ा इस दौरान उन्होंने1 कटरा, मोहननगर, सोनार पट्टी, रूपगंज, नई बाजार, तेलपा ,रावल टोला, रौजा समेत शहर के लगभग सभी मुहल्लों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. 
0Shares

Chhapra: सारण एसपी ने रात के 2 बजे छापेमारी कर मालवाहक ट्रकों से रुपये लेकर ट्रको को पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. भिखारी चौक के समीप एसपी हरकिशोर राय के छापेमारी में ट्रक पास कराने वाले गिरोह से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी मालवाहक ट्रकों से छपरा में पास कराने के लिए 800 से 1200 रुपये प्रति ट्रक से वसूली करते थे.


रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक चले इस छापेमारी में पकड़े गए लोगों के पास से 60 हज़ार800 रुपये नगद, 1 स्कॉरपियो गाड़ी, वैगनर कार व स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर लिया गया.

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी मिली है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेेेज दिया गया है.

0Shares