Chhapra: भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर मे आयी गिरावट से उत्पन्न पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सारण DM सुब्रत कुमार सेन ने वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतो में प्याऊ की व्यवस्था करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के टैंकर अथवा नल लगा हुआ सिन्टेक्स भेजने का निर्देश दिया गया है.
विभिन्न जगहों पर बोरिंग कराने का निर्देश
इसको लेकर सारण समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सात निश्चय की नल का जल योजना के तहत शेष बचे सभी वार्डों में इस माह के अंत तक बोरिंग कराकर वहाँ टावर बनाकर सिन्टेक्स लगाया जाय ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि पाईप बिछाने का कार्य जून माह में करायी जाएगी, पहले सिन्टेक्स लगा दिया जाय, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रति दिन सभी बी.डी.ओ. से प्रतिवेदन प्राप्त करें कि उनके द्वारा कितने वार्डों में बोरिंग कराया गया.
लोगों की मदद के बनाया गया कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने बताया कि पी.एच.ई.डी. विभाग के द्वारा अनुमण्डलों में पानी के टैंकर की व्यवस्था करायी गयी है. इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल छपरा के कार्यालय में 06152-244791 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूवार्ह्न से रात्री के 8 बजे तक सूचना दी जा सकती है. इस संबंध में पी.एच.ई.डी को भी सहयोग करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बी.डी.ओ. प्रखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मियों को भी इस कार्य में लगायें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो माह में हर घर नल का जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायी जाय.
चापाकल मरम्मती के निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा पी.एच.ई.डी. के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि चापाकलों की मरम्मती के कार्य मे तेजी लाई जाय एवं विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में नए चापाकल गड़वाया जाए. विभाग के कनीय अभियंता सभी जगह भ्रमणशील रहकर कार्य करायें और संबंधित बी.डी.ओ. के सम्पर्क में रहें.
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela