Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी की पहल पर शीघ्र ही पहलेजा में डीएमयू गाड़ियों के रखरखाव शेड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सांसद श्री रुडी ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की थी. साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संदर्भ में मिलकर चर्चा की और बताया कि राज्य की राजधानी पटना से सटे पहलेजा में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर इसका निर्माण होना चाहिए. रेलवे ने सांसद की मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और इसके लिए 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है.

इस संबंध में सांसद श्री रूडी ने बताया कि योजना के द्वारा उपनगरीय रेलवे के विकास का भी प्रस्ताव है. विदित हो कि महात्मा गांधी सेतु के निर्माण के पूर्व पटना के महेंद्रु घाट से पानी वाले जहाज और स्टीमर पहलेजा घाट के लिए संचालित किया जाता था और फिर वहां से लोग रेलगाड़ी से आगे की यात्रा करते थे. पानी वाले जहाज रेलवे द्वारा संचालित होता था. जो अपने समय में काफी लोकप्रिय था और लोगों की यात्रा का प्रमुख साधन था. यह रेलवे की कनेक्टिविटी को उत्तर बिहार में बढ़ाता था. जहाज के अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ही ट्रेन खुलती थी और जहाज के यात्री ट्रेन पर सवार होकर उत्तर बिहार तक जाते थे. महात्मा गांधी सेतु बनने के बाद धीरे-धीरे जहाज का परिचालन बंद कर दिया गया. इसके उपरांत रेलवे की जमीन यूँ ही पड़ी रही.

जिसके लिए इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय, प्रधानमंत्री और वर्तमान रेलमंत्री को सारण की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है. सांसद श्री रुडी ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने पहलेजा में रेलवे की खाली पड़ी जमीन देखी थी. जिसके सदुपयोग के लिए उन्होंने पत्र लिखा था और सवारी गाड़ियों के लिए तकनीकी शेड के निर्माण का सुझाव दिया था. पत्र में उन्होंने सरकार को बताया कि पूर्वी और उत्तर बिहार के पटना जाने वाली सवारी गाड़ियों के रखरखाव और मरम्मत के लिए यहां तकनीकी शेड का निर्माण किया जाना चाहिए. श्री रूडी ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात भी की और रेलवे को इससे होने वाले फायदे के संदर्भ में समझाया.

श्री रुडी ने कहा कि इसके निर्माण से उस रूट की ट्रेनों का सही परिचालन तो होगा ही जमीन का भी सदुपयोग हो जायेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कुशल युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी. जिससे वे सामाजिक आर्थिक रूप से प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने से सोनपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि उसके निकटवर्ती क्षेत्रों का भी कायाकल्प हो जायेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के कई इलाकों समेत जिले में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में लोग बारिश का इन्तजार ही करते रहे.

रिविलगंज, मांझी समेत शहर के पश्चिमी क्षेत्र में झमाझम बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली है.

गर्मी से परेशान लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ है. फिलहाल आसमान में बदल छाये हुए है. रात तक एक बार फिर बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है वहां के लोगों को निराशा हुई है. गर्मी से सभी परेशान है ऐसे में बारिश ने थोड़ी राहत दी है.

इसे भी पढ़ें: मेहियां फोरलेन से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, विजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत युवाओं ने योगाभ्यास किया. इस साल योग दिवस की थीम है क्लाइमेट एक्शन Climate Action.

शहर के शिशु पार्क, मारुति मानस मंदिर, राजेंद्र स्टेडियम, रामजयपाल कॉलेज परिसर में अलग अलग संस्थाओं के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस साल की थीम है- क्लाइमेट एक्शन 

शिशु पार्क में आर्ट ऑफ़ लिविंग, भारत स्काउट एंड गाइड, सारण जिला वुशू संघ के सदस्यों ने योगाभ्यास किया. वही मारुति मानस मंदिर के प्रांगन में फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया. जबकि रोटरी सारण ने राजेंद्र स्टेडियम और एनसीसी के कैडेटों ने रामजयपाल कॉलेज में योगाभ्यास किया. योगाभ्यास के साथ ही स्वस्थ रहने में योग के योगदान को लोगों को बताया गया.

इसे भी पढ़ें: 23 जून को छपरा में कवि सम्मेलन सह मुशायरा व सम्मान समारोह का होगा आयोजन

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून के दिन को दुनियाभर में योग दिवस (Yoga Diwas) के रूप में मनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद दुनियाभर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं.

VIDEO

0Shares

Chhapra: गुरुवार की देर रात श्यामचक में एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक की चपेट में आने के बाद बाइक सवार ने सूझ-बूझ से ट्रक का बोनट पकड़कर आगे लटका रहा और ट्रक चालक उसे लगभग 5 किलोमीटर तक घसीटता रहा.

जब ट्रक साहिबगंज पहुंचा तो उस ट्रक को रोक लिया गया और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रक चालक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है. बाइक सवार युवक की हालत स्थिर है. छपरा सदर अस्पताल मे इलाज जारी है.

बताते चलें कि एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां शहर के रिहायशी इलाकों से होता हुआ ट्रक एक युवक को घसीटता हुआ गुजरता है और उस रास्ते में कई अधिकारी व पदाधिकारियों के आवास पड़ते हैं और दो थाना भी पड़ता है लेकिन कहीं भी पुलिस ना होने की वजह से उसे रोका ना जा सका.


0Shares

Chhapra: आसमान से बरस रही आग में घर से निकलना मुश्किल कर दिया है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी जिले में दोपहर के समय धारा 144 लागू किया है. तेज धूप और लू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो वही बिहार में गर्मी और लू से मरने वाले की संख्या 100 से पार कर गई है.

गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक साईं मंदिर के समीप छोटी बच्चियों ने धूप में रिक्शा वाले और ठेला वालों को ठंडे पानी की बोतल और मिक्सचर दिया. नगरपालिका चौक से गुजरने वाले लगभग सभी रिक्शावाले और ठेले वालों को बच्चियों द्वारा पानी की बोतलें और मिक्सर का वितरण किया गया. बच्चों ने बताया कि जब वे साईं मंदिर रिक्शे से आई तो उन्होंने देखा कि तपती धूप में रिक्शेवाले काफी मेहनत कर रहे हैं उनके लिए एक छोटी सी पहल करनी चाहिए और उन्होंने ये काम को किया और लोगों से अपील की आप भी आगे आए और लोगों की मदद करें. इस कार्य को श्रेया गुप्ता, स्नेह गुप्ता, शौर्य गुप्ता, वंशिका गुप्ता आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की समस्याओं को लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की. इस दौरान विधायक ने मंत्री जी से विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की. आने वाले दिनों मे बाढ़ से सिताबदियारा की कटाव की समस्या और पूर्व मे हुए कार्यों को लेकर मंत्री को विधायक ने विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने जेपी की भूमि पर और कार्य सरकार के स्तर से कराने की मांग की.

विधायक ने मंत्री को गौतम ऋषि की पावन धरती रिविलगंज के बारे मे विस्तार से बताते हुए पर्यटन स्थल के विकास के बारे भी ध्यानाकर्षण कराया. इस दौरान विधायक ने बताया की मंत्री जी ने हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से शिष्टाचार मुलाकात करके छपरा की जनता की तरफ से उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामना दी .गृह राज्य मंत्री श्री राय ने छपरा की वर्त्तमान स्थिति और हालात पर कुछ जानकारी हासिल की और काफी देर तक विचार – विमर्श किया .

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा के विकास के लिए कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्रियों से मैं मिला हूँ सभी ने बहुत जल्दी ही हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

0Shares

Chhapra: डोरीगंज थाना क्षेत्र के कल्लू टोला के सिंगही गांव निवासी सीटू कुमार की मौत बिजली करेंट से हो गयी. करेंट लगने के बाद परिजन गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक टेंट हाउस में काम करता था और गुरुवार को शादी समारोह खत्म होने के बाद टेंट का सामान सब एकत्रित कर रहा था, इसी दौरान लोहा का पाइप उपर से गुज़र रहे ग्यारह हजार बोल्ट के तार से जा टकराया. लोग अनान फानन में सदर अस्पताल लेकर आए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद लोग काफी सदमे में है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर छपरा पटना मुख्य सड़क पर जाम नहीं होता तो युवक को शायद बचा लिया जाता.

0Shares

Chhapra: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ गयी है. छपरा से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए टिकटों की जबरदस्त मारी मारी चल रही है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की हैं.

इसके तहत रेलवे ने 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 23, 30 जून को चलायी जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

इसी तरह 05102 दिल्ली-छपरा विषेष गाड़ी 17 एवं 24 जून तथा 01 जुलाई को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा दूसरे दिन 10.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

यात्री इन गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बना बना सकते हैं.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण कार्य हेतु ब्लाॅक लिये जाने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण/आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

निरस्तीकरण-

55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 27 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-

29 जून, 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

27 जून, 2019 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

26 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को भटनी से चलाई जायेगी तथा छपरा-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी.

55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 21, 25 एवं 27 जून, 2019 को बलिया में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग-

21 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

25 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09020 छपरा-ऊधना एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस इंदौर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

0Shares

Chhapra: भगवान हनुमान जी की प्रतिमा छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर के समीप टाड़ी जाने वाले मोड़ पर बनाई जा रही है. यह प्रतिमा पिछले 5 साल से कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है. हनुमान जी की प्रतिमा की ऊंचाई 55 फीट है. वही लगभग 10 से 15 मजदूर वह कारीगर प्रतिदिन इस कार्य में लगे हुए हैं.

संभवतः इस माह के अंत तक प्रतिमा का प्रतिस्थापन किया जा सकता है. इस प्रतिमा को बनाने में लगभग एक करोड़ की लागत आई है. बताते चलें कि छपरा भी उन शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां भगवान हनुमान जी की ऊंची प्रतिमा विराजमान है.

बिहार के सीतामढ़ी में हनुमान जी की 41 फीट की प्रतिमा स्थापित हैं, वही आंध्र प्रदेश में 135 फुट की ऊंची प्रतिमा है. वही कर्नाटक में 122 फीट, हिमाचल प्रदेश में 108 फीट, उत्तराखंड में 107 फीट, महाराष्ट्र में 105 फीट की प्रतिमा विराजमान है.

छपरा शहर में आने वाले दिनों में शहर में बन रही कई चीजें आकर्षण का केंद्र होंगी. जिसमें देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर के साथ साथ बिहार का सबसे ऊंचा हनुमान जी की प्रतिमा और छपरा के नैनी में बने द्वारकाधीश के तर्ज पर मंदिर भी शामिल होगी.A valid URL was not provided.

0Shares