छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, देखिये समय सारणी

छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, देखिये समय सारणी

Chhapra: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ गयी है. छपरा से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए टिकटों की जबरदस्त मारी मारी चल रही है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की हैं.

इसके तहत रेलवे ने 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 23, 30 जून को चलायी जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

इसी तरह 05102 दिल्ली-छपरा विषेष गाड़ी 17 एवं 24 जून तथा 01 जुलाई को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा दूसरे दिन 10.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

यात्री इन गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बना बना सकते हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें