बच्चियों की शानदार पहल, कहा- रिक्शे वाले अंकल धूप में काफी मेहनत करते है, इसलिए हम ठंडा पानी पिला रहे है

Chhapra: आसमान से बरस रही आग में घर से निकलना मुश्किल कर दिया है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी जिले में दोपहर के समय धारा 144 लागू किया है. तेज धूप और लू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो वही बिहार में गर्मी और लू से मरने वाले की संख्या 100 से पार कर गई है.

गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक साईं मंदिर के समीप छोटी बच्चियों ने धूप में रिक्शा वाले और ठेला वालों को ठंडे पानी की बोतल और मिक्सचर दिया. नगरपालिका चौक से गुजरने वाले लगभग सभी रिक्शावाले और ठेले वालों को बच्चियों द्वारा पानी की बोतलें और मिक्सर का वितरण किया गया. बच्चों ने बताया कि जब वे साईं मंदिर रिक्शे से आई तो उन्होंने देखा कि तपती धूप में रिक्शेवाले काफी मेहनत कर रहे हैं उनके लिए एक छोटी सी पहल करनी चाहिए और उन्होंने ये काम को किया और लोगों से अपील की आप भी आगे आए और लोगों की मदद करें. इस कार्य को श्रेया गुप्ता, स्नेह गुप्ता, शौर्य गुप्ता, वंशिका गुप्ता आदि शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.