Chhapra: डोरीगंज थाना क्षेत्र के कल्लू टोला के सिंगही गांव निवासी सीटू कुमार की मौत बिजली करेंट से हो गयी. करेंट लगने के बाद परिजन गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक टेंट हाउस में काम करता था और गुरुवार को शादी समारोह खत्म होने के बाद टेंट का सामान सब एकत्रित कर रहा था, इसी दौरान लोहा का पाइप उपर से गुज़र रहे ग्यारह हजार बोल्ट के तार से जा टकराया. लोग अनान फानन में सदर अस्पताल लेकर आए जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद लोग काफी सदमे में है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर छपरा पटना मुख्य सड़क पर जाम नहीं होता तो युवक को शायद बचा लिया जाता.