छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द, 10 के बदले रूट

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द, 10 के बदले रूट

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण कार्य हेतु ब्लाॅक लिये जाने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण/आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

निरस्तीकरण-

55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 27 जून, 2019 को निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन-

29 जून, 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

29 जून, 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

30 जून, 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

27 जून, 2019 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

26 जून, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 30 जून एवं 01 जुलाई, 2019 को भटनी से चलाई जायेगी तथा छपरा-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी.

55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 21, 25 एवं 27 जून, 2019 को बलिया में शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट होगी.

रि-शिड्यूलिंग-

21 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

30 जून, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

25 जून, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09020 छपरा-ऊधना एक्सप्रेस छपरा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

20 जून, 2019 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस इंदौर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें