Chhapra: एक बार फिर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. शहर के सलेमपुर चौक पर सड़क के बीचों बीच बने नाले के टूटे स्लैब को सही कर कर दिया गया है.

इस टूटे स्लैब के कारण सड़क के बीचोबीच गढ्ढा होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. टूटे स्लैब में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो जा रहे थे. अब आने जाने वालों लोगों और वाहनों के चालकों को परेशानी नहीं होगी.  

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने विगत 5 जून को इस खबर को ‘ए भाई जरा देख के! सलेमपुर चौक पर सड़क के बीच नाले का टूटा स्लैब, दुर्घटना की बढ़ी आशंका’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इसे भी पढ़े: खाद्य सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर, सड़क किनारे बिक रहे है जंक फूड

जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन की नींद खुली और शहर के व्यस्ततम बाजार आने जाने वाली इस सड़क के बीचोबीच टूटे नाले के स्लैब को ठीक किया गया है. हालांकि इसे भी तात्कालिक तरीके से सही किया गया है. लोगों का कहना है कि अगर पुनः सही से मरम्मत किया जाए तभी यह टिक पायेगा. 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में दरभंगा के यात्री की हत्या करने वाले अपराधी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस पुरस्कृत करेगी.

राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्यारे की पहचान सीसीटीवी फूटेज की सहायता से कर ली है. अब लोगों से हत्यारे को पकड़ने में मदद करने की अपील की है. मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की बात भी कही गयी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेन में यात्री की हत्या करने वाले हत्यारे की तस्वीर रेल पुलिस के पास है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसे पहचान कर राजकीय रेलवे पुलिस को जो व्यक्ति सूचना देगा उसे पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर कचहरी स्टेशन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पङड़ी गांव निवासी जोगेश्वर कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या सीट के विवाद में एक अज्ञात सहयात्री के द्वारा कर दी गयी थी.

PHOTO: जीआरपी द्वारा जारी संदिग्ध व्यक्ति  की तस्वीर 

0Shares

Chhapra:पूर्व मध रेल ने आगामी 25 जून एवं 2 जुलाई उनको छपरा ग्रामीण और सोनपुर रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के बीच होने वाले सबवे निर्माण को टाल दिया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि वर्षा के लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनों, मार्ग परिवर्तित व पुननर्निर्धारित सभी ट्रेनों की सेवा को बहाल की जा रही है. 25 जून एवम 2 जुलाई को सभी गाड़ियां अपने वास्तविक समय एवं ठहराव के अनुसार पुनर्बहाल की जा रही है.

आपको बता दें कि छपरा और सोनपुर के बीच दो जगहों पर लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण होना था. इस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. साथ ही साथ कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने के साथ 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय को पुनः निर्धारित कर दिया गया था. हालांकि बारिश को देखते हुए फिलहाल सबवे निर्माण कार्य को आगे बढ़ा दिया दिया गया है. कुछ दिनों बाद इसका निर्माण होगा. वही ट्रेनों के पुनर्बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है.

0Shares

Chhapra: शहर के वार्ड-40 के गिरि टोला में में राजेश सिंह के घर से मनोज भारद्वाज के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया. साथ ही विधायक ने वार्ड-30 के रूपगंज मे शिवजी शुक्ला के घर से पूरब साइड बने नवनिर्मित नाले का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

इसे भी पढ़ें: सिविल कोर्ट में विधायक कोष से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए होगा हॉल का निर्माण

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की गिरि टोला की सड़क वर्षों से जर्जर था. जो अब उपेक्षा के दंश से बाहर हो गया. वही विधायक ने कहा की वार्ड -30 रूपगंज के निचले हिस्से मे नाला आजतक था ही नहीं जिस कारण यहाँ के लोग ना जाने कितने वर्षों से सड़क पर ही पानी गिराते थे फलस्वरूप यहाँ सालों भर पानी लगा रहता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

विधायक ने कहा की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है. ज्ञात हो की दोनों जगह सड़क के निर्माण और नाला के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

इस दौरान राजेश फैशन भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, समाजसेवी राजू कुमार, वार्ड -40 के पार्षद के पति मिंटू राय, वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, अमर सिंह, अमित कुमार, ज्ञान जी, कुंवर प्रताप सिंह, बबलू कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक जनक सिंह के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प चढाकर उन्हें नमन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्पों को पूरा करने के लिए कश्मीर में खुद का बलिदान देने के लिए याद किये जाते है. वे जनसंघ के संस्थापक रहे जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी.

वही छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भारत के एकीकरण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुख़र्जी हमेशा राष्ट्र के निर्माण की चिंता करते थे. साल 1944 में डॉक्टर मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने और पूरे देश में हिंदुओं की सशक्त आवाज बनकर उभरे.

इसे भी पढ़ें: छ्परा में मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले

इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला मंत्री श्रीकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनू सिंह, राजेश फैशन, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने शहर में बाइक रैली निकाली. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाइक पर सवार होकर पूरे शहर में भ्रमण किया.  बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छपरा से पहला जत्था 30 जून को रवाना होगा.

इसे भी पढ़ें: छ्परा में मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले


रैली के दौरान रिविलगंज प्रमुख राहुल राज ने शहर के मौना चौक पर बाइक से निकले श्रद्धालुओं का स्वागत किया. प्रखंड प्रमुख ने श्रद्धालुओं के साथ नगर यात्रा में हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राओं से समाज में प्रेम सौहार्द और भाईचारा बना रहता है. इस दौरान अमरनाथ यात्रा पर पर जा रहे हैं सभी श्रद्धालुओं के मंगलमय यात्रा की उन्होंने शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रखंड प्रमुख के साथ कानू समाज के अध्यक्ष रवि, ददन गुप्ता पप्पू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के गर्ल्स हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में एक युवक से दिनदहाड़े मोबाइल छीन रहे तीन युवकों को स्कूल के शिक्षकों तथा राहगीरों ने पकड़ लिया. घटना शनिवार की है. इन अपराधियों को लोगों ने भगवान बाजार थाने की गश्ती दल को सौंप दिया. इस मामले में राहगीर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस संबंध में पूछे जाने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक देव कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीन में से एक युवक ही अपराधी है, जो मोबाइल छीन रहा था. जबकि दो अन्य युवक उस परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिसके कारण जांच के लिए उन्हें पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है और उसके नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

0Shares

Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.

शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.

कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता

बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.

शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.

नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत

नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

0Shares

Chhapra: राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन ने प्रेस रिलीज कर बताया कि बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्बे के निर्देशानुसार आगामी 24 जून दिन सोमवार को नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

उन्होने कहा कि बिहार प्रदेश में चमकी बुखार की कहर से सैकड़ों मासूम बच्चों की मृत्यु दिन प्रतिदिन हो रही है. प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है, सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार जोरों पर है. आम जनता बदहवास व बदहाल है. इन्हीं सब वजह से यह धरना आयोजित की गई है.

उन्हेने बताया कि धरना मे राजद के सभी पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद एवं जिला के सभी पदाधिकारी तथा सभी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद के साथीगण सभी लोगों उपस्थित रहेंगे.

0Shares

>Chhapra:सिविल कोर्ट मे जल्दी ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए हॉल का निर्माण स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के विधायक कोष से होगा. इसको लेकर विधायक ने बताया की विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय तथा महासचिव रविरंजन सिंह ने अधिवक्ताओं की असुविधा के बारे में जानकारी मुझे दी थी.

इसके मद्देनज़र यहाँ एक हॉल का निर्माण होगा. जिससे काफी हद तक अधिवक्ताओं को सुविधा प्राप्त होगी. विधायक ने विधि मण्डल के अध्यक्ष तथा महासचिव के साथ स्थल का भी सिविल कोर्ट परिसर मे निरिक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, महासचिव रविरंजन सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छ्परा के टाउन थाना से बाइक चुरा कर बेचने वाला सिपाही गिरफतार किया गया है. सारण एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्स्टेबल रमेश कुमार गोंड उर्फ आदित्य जो नगर थाने में ही कार्यरत था. वह एसआईटी में भी कार्यरत था. थाने से जब्त बाइक चुराकर शराब माफियाओं के हाथों बेचने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर भेजा गया है.

साथ ही साथ चोरी की बाइक को खरीदने वाली अवैध शराब माफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ला निवासी सुमित चौधरी है. इस मामले में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा नगर निगम क्षेत्र में डोर दू डोर कचरा का उठाव कार्य हर हाल में 01 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है. इसिपर नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छपरा शहरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 30 जून तक यह कार्य पूर्ण कराकर 1 जुलाई से इसमें प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

इसे भी पढ़ें:छपरा में 1 जुलाई से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू करने का DM ने दिया निर्देश।

आपको बता दें कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में छपरा नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में दूसरा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को अबिलम्ब पूर्ण कराकर प्रोसेसिंग प्रारम्भ कराने का निदेश दिया है.

सूखा कचरा भराव स्थल के बारे में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 4 स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. किन्तु इसमे तीन स्थल विवादित निकल गया.जिसके कारण इसका चयन नहीं हो सका. चौथा स्थल गड़खा क्षेत्र में है. जिसके सत्यापन हेतु अंचलाधिकारी गड़खा को कागजात दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे भी अबिलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares