छपरा-सोनपुर रेलखंड पर वर्षा के कारण टला सब-वे निर्माण कार्य, सभी रदद् ट्रेनें पुनर्बहाल

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर वर्षा के कारण टला सब-वे निर्माण कार्य, सभी रदद् ट्रेनें पुनर्बहाल

Chhapra:पूर्व मध रेल ने आगामी 25 जून एवं 2 जुलाई उनको छपरा ग्रामीण और सोनपुर रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों के बीच होने वाले सबवे निर्माण को टाल दिया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि वर्षा के लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के कारण निरस्त ट्रेनों, मार्ग परिवर्तित व पुननर्निर्धारित सभी ट्रेनों की सेवा को बहाल की जा रही है. 25 जून एवम 2 जुलाई को सभी गाड़ियां अपने वास्तविक समय एवं ठहराव के अनुसार पुनर्बहाल की जा रही है.

आपको बता दें कि छपरा और सोनपुर के बीच दो जगहों पर लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण होना था. इस वजह से 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. साथ ही साथ कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने के साथ 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय को पुनः निर्धारित कर दिया गया था. हालांकि बारिश को देखते हुए फिलहाल सबवे निर्माण कार्य को आगे बढ़ा दिया दिया गया है. कुछ दिनों बाद इसका निर्माण होगा. वही ट्रेनों के पुनर्बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें